Bihar Board 10th Result 2021 यहाँ देखें रिजल्ट। Download Result Now

0
1490
bihar result 10th 2021
Download Bihar result 10th 2021 Online

Bihar Board 10th Result 2021

Bihar Board Matric Result 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) यानि बीएसईबी (BSEB) बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 (Bihar Board 10th Results 2021 Date) के रिजल्ट का ऐलान हो गया. आज यानि पांच अप्रैल को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे रिजल्ट जारी होगा.

biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, onlinebseb.in समेत अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. जो छात्र इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.  

Bihar Board 10th Result 2021 कैसे चेक करें?

Download Result Direct Link- http://staging.onlinebseb.in/

  • स्‍टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, onlinebseb.in पर विजिट करें
  • स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर जाएं.
  • स्‍टेप 3: अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करें.
  • स्‍टेप 4: मार्कशीट स्‍क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड करें.
  • स्‍टेप 5: अपना रिजल्‍ट अपने पास सेव भी कर लें.

मैट्रिक परीक्षा में पिछले साल करीब 15 लाख बच्‍चे शामिल हुए थे. इसमें करीब 4 लाख विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए थे. इसी तरह सवा पांच लाख सेकेंड डिवीजन और पौने तीन लाख विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में पास हुए थे. कुल 12 लाख बच्‍चे परीक्षा पास करने में सफल रहे थे. करीब 80 फीसद बच्‍चे पास होने में कामयाब रहे थे. इस बार र्ष 16 लाख 84 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. ये देखना होगा कि इस बार कितने विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास होते हैं.

Matric Result 2021: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कहां होगा जारी

Bihar Board 10th Result 2021

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट नीचे बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है.. छात्रों को रौल कोड और रौल नंबर सबमिट करने के बाद उमका परिणाम दिखेंगे.

  • biharboardonline.bihar.gov.in
  • onlinebseb.in
  • biharboardonline.in
  • biharboard.ac.in
  • biharboard.online
  • biharboardonline.com
  • bsebssresult.com
  • bsebinteredu.in
  • bsebresult.online
  • results.gov.in

Matric Result 2021: 2020 से ज्यादा इस बार विद्यार्थियों की संख्या

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 का आयोजन कोरोना संकट के बीच तमाम सावधानियों के साथ 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था. कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक पूरा किया गया था. इस बार कुल 16,84 , 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से 8, 37, 803 छात्राएं और 8,46, 663 छात्र थे. पिछली बार की अपेक्षा इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पिछली बार 10 मैट्रिक परीक्षा में कुल 14,94,071 विद्यार्थी शामिल हुए थे.

Bihar Board Matric Result 2021: बिहार बोर्ड फिर बनाएगा रिकॉर्ड

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने पहले ही इंटर के नतीजे जारी करके एक रिकॉर्ड बनाया है और अब मैट्रिक के नतीजे जारी करने में भी बिहार बोर्ड रिकार्ड बनाएगा. आपको बता दें कि सीबीएसई, आईसीएसई सहित कई राज्यों में बोर्ड एग्जाम (10वीं-12वीं) अभी नहीं हुए हैं और बिहार बोर्ड परीक्षा के बाद परिणाम भी जारी कर रहा है.

BSEB Bihar Board 10th (Matric) Result 2021 Live Updates, check result online at biharboardonline.bihar.gov.in and biharboardonline.com : Bihar Board Matric Result 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) यानि बीएसईबी (BSEB) आज दोपहर 3 बजे के करीब बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 (Bihar Board 10th Results 2021 Date) 

पिछले साल मई में जारी हुए थे 10वीं के परिणाम

बात करें पिछले साल की तो बिहार बोर्ड ने 2020 में मई में 10वीं के परिणामों की घोषणा की थी. पिछले साल कोरोना वायरस के कारण ऐलान में देरी हुई थी. पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. पिछली बार हिमांशु राज ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था.

बिहार बोर्ड ने जारी की 12वीं परीक्षा के परिणाम

गौरतलब है कि हाल ही में बिहार बोर्ड ने 12वीं के परिणाम जारी किए हैं. इस बार 78.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस बार 12वीं की परीक्षा में 13.40 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. साइंस स्‍ट्रीम में 76.28 फीसदी छात्र पास हुए, आर्ट्स स्‍ट्रीम में 77.97 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं जबकि कॉमर्स स्‍ट्रीम में 91.48 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है. इस बार कुल 10,45,950 स्‍टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here