BIHAR BOARD 10TH AND 12TH RESULT 2023:

HIGHLIGHTS (प्रमुख बिंदु) Bihar BOARD Result 2023
POST TITALबिहार विद्यालयी शिक्षा समिति BSEB परीक्षा परिणाम 2023
BOARD NAMEबिहार विद्यालयी शिक्षा समिति BSEB
REQUIRED DOCUMENTSप्रवेश पत्र
IMPORTANT DATESघोषित
CONCULSIONलेख का अनुसरण करने पर आपको परीक्षा परिणाम से सम्बंधित सटीक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे
OFFICIAL WEBSITE1. onlinebseb.in
2. biharboardonline.bihar.gov.in

BIHAR BOARD 10TH AND 12TH RESULT 2023

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Board) 12वीं रिजल्ट 2023: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी कर देगा. करीब इस बार 12वीं क्लास की परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में यह भी संभव है कि अत्यधिक लोड के कारण बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, onlinebseb.in डाउन हो जाए या कुछ समय के लिए बंद हो जाये या क्रैश हो जाए या फिर कुछ तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं. तो ऐसे में परीक्षार्थी परेशान न हों. वे दूसरे रास्ते से अपने रिजल्ट बिना देरी के तुरंत चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे एक SMS के जरिए भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें SMS के जरिए अपना रोल नंबर डालकर भेजना होगा|

UP BOARD CLASS 10TH AND 12TH का रिजल्ट कैसे चेक करे? जाने यहाँ पर:

बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने के कुछ दिन बाद 10वीं क्लास की परीक्षा के परिणाम भी जारी कर देगा. बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस साल 17 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिनमें 8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं शामिल हैं. बोर्ड की ओर से 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे

Download Result Direct Link- http://staging.onlinebseb.in/

स्‍टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, onlinebseb.in पर विजिट करें

स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर जाएं.

स्‍टेप 3: अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करें.

स्‍टेप 4: मार्कशीट स्‍क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड करें.

स्‍टेप 5: अपना रिजल्‍ट अपने पास सेव भी कर लें.

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट नीचे बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है.. छात्रों को रौल कोड और रौल नंबर सबमिट करने के बाद उमका परिणाम दिखेंगे.

  • biharboardonline.bihar.gov.in
  • onlinebseb.in
  • biharboardonline.in
  • biharboard.ac.in
  • biharboard.online
  • biharboardonline.com
  • bsebssresult.com
  • bsebinteredu.in
  • bsebresult.online
  • results.gov.in

Download Result Direct Link-http://results.biharboardonline.com/secondary23

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here