भोपाल कोविड अस्‍पतालों एवं उनमें बेड के उपलब्‍धता की जानकारी एक क्लिक में

0
701
Bhopal Covid Beds Availability
Bhopal Covid Beds Availability Check online

Bhopal Covid Beds Availability- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए कई तरह की व्यवस्थाये सुनिश्चित की जा रही है और आमजन तक जानकारी पहुँचाने के लिए कई तरह के संचार माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है l

इस समय हम देख रहे हैं पुरे देश के अस्पतालों में उपलब्ध बेड की समस्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है हाल ये हैं की स्थिति बाद से बदतर होती जा रही है परंस्तु हाल ही में मध्य प्रदेश एनएचएम् विभाग द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें आमजन को आइसोलेशन बेड्स, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स और आईसीयू एवं एचडीयू बेड्स की जानकारी बस एक क्लिक में उपलब्ध रहेगी |

http://sarthak.nhmmp.gov.in/covid/ पोर्टल के माध्यम से आमजन Reserved Isolation Beds, Reserved Oxygen Supported Beds, Reserved ICU/HDU Beds के कुल बेड, भरे हुए बेड, और खाली बीएड की रियल टाइम जानकारी ले सकते हैं क्योंकि पोर्टल को प्रतिदिन अपडेट किया जाता है |

आपको बता दें मध्य प्रदेश में स्थित सभी covid अस्पतालों, सरकारी एवं निजी एवं उनमें बेड के उपलब्‍धता की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है | कृपया नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें और जानकारी प्राप्त करें साथ ही इस पेज को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि किसी भी जरूरतमंद की मदद हो सकते | उम्मीद है आप सभी स्वस्थ्य और सुरक्षित होंगे |

Bhopal Covid Beds Availability Check Online

STEP 1: सबसे पहले आप इस लिंक के माध्यम से http://sarthak.nhmmp.gov.in/covid/ पर जाएँ और नीचे  कोविड अस्‍पतालों एवं उनमें बेड के उपलब्‍धता की जानकारी हेतु क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है |

STEP 2: अब आप डैशबोर्ड में पुरे प्रदेश में covid बेड की उपलब्धता देख पाएंगे आपको जिस भी कटेगरी के बेड की जनकारी चाहिए आप उक्त टैब में और देखें बटन पर क्लिक करें |

Bhopal Covid Beds Availability

STEP 3: यहाँ पर आप जिले का चयन करें उसके बाद सरकारी या निजी जिस अस्पताल की जानकारी चाहिए का चयन करें अंतिम में उस स्थान में उपलब्ध सभी अस्पतालों में से किसी भी अस्पताल का चयन कर रिक्त बेड की जानकारी ले सकते हैं साथ ही संपर्क करें में उक्त कर्मचारी या अधिकारी का मोबाइल नंबर भी दिया गया है और उस हॉस्पिटल की लोकेशन मैप के माध्यम से देख सकते हैं |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here