Bharat e Market क्या है? क्या खासियत है भारत ई मार्केट की हिंदी में।

0
3041
Bharat e Market क्या है
Bharat e Market क्या है Website Mobile App Download

क्या आपको पता है की, Bharat e Market क्या है? कैसे इसी अमेज़न और फ्लिपकार्ट से बेहतर बताया जा रहा है, आज हम आपको भारत ई मार्केट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

जैसा की आप जानते ही हैं की आजकल e-Commerce का जमाना है, और कोई आजकल कुछ भी चीज़ ऑनलाइन e-Commerce वेबसाइट और Apps से खरीदने लगा है।

भारत में ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) का क्रेज बढ़ता जा रहा है. कोरोनकाल में लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड तेजी से बढ़ी थी. इसी को देखते हुए अब भारत सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक नया स्वदेशी ऐप लॉन्च किया है. जिसका नाम है Bharat e Market App.

आइए आपको भारत ई मार्केट के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Bharat e Market क्या है?

Bharat E Market” देश का पहली ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जिसे की भारत सरकार ने बनाया है। भारत ई मार्केट की ऐप और वेबसाइट की मदद से हमारे आसपास के दुकानदारों को हम तक पहुंचाया जाएगा। इसकी मदद से अब ऑफलाइन दुकानदार भी ऑनलाइन अपना सामान बेच सकेंगे।

इस वेबसाइट और ऐप को को व्यापारियों की संस्था CAIT के द्वारा लॉंच किया गया है. यह नया एप्लिकेशन व्यवसायों और सेवा प्रदाताओं को पोर्टल पर पंजीकरण करने और अपना खुद का “ई-दुकान” बनाने में सक्षम करेगा, और सबको ऑनलाइन अपना बिज़नेस करने का अवसर देगा।

इस ऐप की मदद से कोई भी ऑनलाइन सामान बेच सकता है और खरीद भी सकता है। इस ऐप की सीधी टक्कर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के साथ होगा। जिनका भारत के ई मार्केट पर बड़ा नियंत्रण है।

आप online shopping के लिए Amazon, Alibaba और Flipkart की तरह, एक और portal का इस्तेमाल कर सकेंगे. small shopkeepers का व्यापारी संगठन CAIT यानी Confederation of All India Traders.

Bharat e Market की खास बातें

  • भारत ई मार्केट पूरी तरह से भारत में बनाया गया है।
  • इसी खास कर के भारत के व्यापारियों के लिए लिए बनाया गया है।
  • इस पोर्टल पर ‘ई-दुकान’ खोलने के लिए हर यूजर को मोबाइल ऐप के जरिए ही सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • किसी भी विदेशी फंडिंग को इस प्लेटफॉर्म के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा, यानी किसी तरह की विदेशी फंडिंग नहीं होगी।
  • व्यापारियों के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि इस पोर्टल पर कारोबार करने पर कोई भी कमीशन नहीं लिया जाएगा।
  • इसमें दर्ज कोई भी जानकारी भारत से अलग किसी और देश तक नहीं जाएगी, क्योंकि ये पूरी तरह से घरेलू ऐप है, इसलिए सारा डाटा देश में ही रहेगा और इसे बेचा नहीं जाएगा।
  • व्यापारियों के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि इस पोर्टल पर कारोबार करने पर कोई भी कमीशन नहीं लिया जाएगा।

Bharat e Market बिजनेस शुरू करने के लिए मोबाइल ऐप या पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। CAIT का कहना है कि ऐप पूरी तरह से देसी है, इसलिए इसमें मौजूद यूज़र डेटा देश से बाहर नहीं जाएगी। घरेलू व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए पोर्टल पर चीनी सामान बेचना निषेध होगा। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर बिजनेस करने पर किसी प्रकार का कमीशन नहीं लिया जाएगा।

Bharat e Market की वेबसाइट क्या है?

भारत ई मार्केट की वेबसाइट है – https://www.bharatemarket.in/

‘Bharat e Market’ की ऐप कैसे डाउनलोड करें।

भारत ई मार्केट की ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.moreyeahs.bharatemarket.vendor

क्या भारत ई मार्केट के अपनी दूकान बनाने के लिए कोई पैसों देने पड़ेगें?

नहीं- ऑनलाइन अपनी दूकान बनाने के लिए दुकानदारों को किसी भी तरह का कोई भुक्तान नहीं देना पड़ेगा. इस पोर्टल में आपको न तो किसी भी तरह को कोई चार्ज पड़ने वाला है इसे इस्तमाल करने के लिए और ना ही इससे किसी को कोई कमिशन प्राप्त होगा, इससे सिर्फ दुकानदारों का फायदा होगा।

भारतीय ई-कॉमर्स ऐप Bharat e Market बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) और बिजनेस-टू-कंज़्यूमर (B2C) दोनों तरह के लेन-देन के लिए है। CAIT का दावा है कि दिसंबर 2021 तक इस प्लेटफॉर्म से 7 लाख ट्रेडर्स और दिसंबर 2023 तक 1 करोड़ ट्रेडर्स जुड़ने की उम्मीद है। यदि ऐसा होता है तो ये दुनिया का सबसे बड़ा पोर्टल बन जाएगा।

EnterHindi की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here