उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन लाभार्थी सूचि 2020-21:-
उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन लाभार्थी सूचि– उत्तर प्रदेश सरकार ने विधवा महिलाओं को ध्यान में रख कर राज्य में विधवा पेंशन योजना चला रही है | इस सरकारी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की बेसहारा महिलाओ को विधवा पेंशन देना है | विधवा पेंशन योजना 2020 के तहत उत्तरप्रदेश सरकार हर महीने राज्य की वे महिलाएं जिनके किसी कारण से पति की मृत्यु हो जाती है उन्हे वित्तीय सहायता प्रदान करती है | उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजना में राज्य सरकार हर विधवा या निराश्रित को प्रतिमाह 300 रूपये सीधा बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (Direct Benefit Transfer – DBT) के माध्यम से देती है |
उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना 2020-21 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?
उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना को मुख्य रूप से राज्य की सभी निराश्रित महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया गया है | यह विधवा पेंशन योजना भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वकांक्षी सरकारी योजनाओं में से एक है | इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो उत्तरप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना या विकलांग पेंशन योजना का लाभ पहले से ही नहीं ले रहीं हैं |
उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन लाभार्थी सूचि 2020-21 के आवेदन की स्थिति कैसे जांचें:-
- सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट http://sspy-up.gov.in/oap/public/MenuPagePublicFor_Password.aspx पर जाना होगा |
- इसके पश्चात आपको पासवर्ड बनाने हेतु पंजीकरण करें लिंक पर क्लिक करना होगा |
- इसके पश्चात आपके पास इस प्रकार का एक पेज open होगा |
- इसमें अपनी Scheme Name, Application Registration No तथा Bank Account No. डालें |
- फिर स्क्रीन पर दिखाया गया कोड दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें |
- इसके पश्चात “आवेदन की स्थिति जानने हेतु लॉगिन करें” लिंक पर क्लिक करना होगा |
- यहाँ Application Registration No, Password और स्क्रीन पर दिखाया गया कोड दर्ज कर “Log In With Password” बटन पर क्लिक करना होगा |
उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना के लाभार्थियों की सूची:-
- सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट http://sspy-up.gov.in/ पर जाना होगा |
- Homepage नीचे दी गई तस्वीर के समान दिखाई देगा, अब वेबसाइट के Homepage पर “निराश्रित महिला पेंशन” image पर क्लिक करें |
- इसके पश्चात एक नई window open होगी वहां “पेंशनर सूची 2020-21″ लिंक पर क्लिक करें |
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज आएगा |
- यहाँ वे अपने जिले के तहत –> जनपद –> विकासखण्ड् –> ग्राम पंचायत का चयन कर लाभार्थी सूची देख सकते हैं |
- ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करने के बाद, अपनी पसंद के अनुसार “कुल पेंशनरों” के नीचे दिए गए नंबर पर क्लिक करें |
- नंबर पर क्लिक करने के बाद, आपको चयनित गाँव के लिए चयनित गाँव में पेंशनभोगियों की पूरी सूची दिखाई देगी |
- इस सूची में पेंशनभोगी का नाम, पिता का नाम, लिंग, आयु, श्रेणी, मोबाइल नंबर, पता, राशि, बैंक विवरण, खाता संख्या, भुगतान स्थिति और अन्य विवरण शामिल हैं |