Beneficiary list of Rajasthan Ration Card 2018:

राजस्थान के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग (Food and Civil Supplies Department), ने राजस्थान राशन कार्ड सूची 2018 (District wise) जारी की है | जिन लोगों ने राजस्थान राशन कार्ड के लिए नए पंजीकरण किए हैं, वे National Food Security Act (NFSA) की योग्य सूची में अपना नाम जांच सकते हैं | इसके अतिरिक्त, जिन नागरिकों का नाम राजस्थान रशन कार्ड सूची 2018 में नहीं है और नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे खाद्य विभाग राजस्थान के आधिकारिक पोर्टल http://food.raj.nic.in/  के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं |

 

राजस्थान में राशन कार्ड (Ration Card) गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली अधिकांश योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ है | लोग राशन कार्ड के माध्यम से अपने पास स्थित विभिन्न राशन की दुकानों से subsidized rates पर वस्तुएं खरीद सकते हैं |

राजस्थान सरकार ने सूची में नाम ढूंढ़ने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए इस सूची को सार्वजनिक बना दिया है | अब लोग APL BPL सूची में अपना नाम आसानी से खोज सकते हैं | लोग राजस्थान के खाद्य विभाग की राशन कार्ड सूची में अपने नाम को शामिल करने के लिए, राजस्थान राशन कार्ड आवेदन फार्म 2018 को ऑनलाइन जमा कर सकते हैं |

राजस्थान राशन कार्ड सूची 2018 में लाभार्थियों के नाम:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को खाद्य विभाग राजस्थान के आधिकारिक पोर्टल http://food.raj.nic.in/  पर जाना होगा |

  • उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर जिला-वार राजस्थान राशन कार्ड सूची खुल जाएगी |
  • अब उम्मीदवार उपयुक्त जिले (ग्रामीण या शहरी) पर क्लिक कर सकते हैं | ग्रामीण क्षेत्रों के लिए, ब्लॉक का नाम, पंचायत का नाम, गांव का नाम और अंत में FPS नाम चुनें | शहरी क्षेत्रों के लिए, नगरपालिका का नाम, Ward Number और अंत में उनके FPS नंबर नाम चुनें |
  • खुली हुई राशन कार्ड सूची में उम्मीदवार अपना नाम manual रूप से देख सकते हैं |
  • उम्मीदवार किसी भी भविष्य के संदर्भ के लिए राशन कार्ड सूची 2018 का printout ले सकते हैं |

अगर किसी उम्मीदवार को प्रक्रिया को समझने में मुश्किल हो रही है, तो वह http://food.raj.nic.in/SearchRationCardOld.aspx लिंक के माध्यम से जिले के अनुसार राजस्थान राशन कार्ड सूची 2018 में अपना नाम ऑनलाइन पा सकता है |

नए राजस्थान राशन कार्ड के लिए फॉर्म कैसे download करें:-

खाद्य विभाग, राजस्थान के नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से राजस्थान रशन कार्ड फॉर्म को pdf format में download कर सकते हैं |

राजस्थान रशन कार्ड फॉर्म download करने के लिए Click Here

राजस्थान रशन कार्ड में संशोधन के लिए Click Here

राजस्थान राशन कार्ड फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  • Aadhaar Card
  • PAN Card
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • गैस कनेक्शन
  • Bank Passbook
  • बिजली का बिल
  • Passport size photo

राजस्थान राशन कार्ड की आवेदन की स्थिति कैसे देखें:-

उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक के माध्यम से अपने राजस्थान राशन कार्ड (Rajasthan Ration Card) के आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं |

राजस्थान रशन कार्ड की स्थिति जांचने के लिए Click Here

यहां उम्मीदवार Ration Card Number / Form Number दर्ज कर आवेदन की स्थिति को जांच सकते हैं |

राजस्थान सरकार सभी नागरिकों के लिए चाहे BPL या APL उम्मीदवार हों उनके लिए नए रशन कार्ड जारी करेगी | कई राशन दुकानों में रशन वितरकों के माध्यम से राशन प्राप्त करना आवश्यक है | सभी निवासी राजस्थान राशन कार्ड सूची 2018 में राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना नाम देख सकते हैं |

26 COMMENTS

  1. Sir mera name naresh Kumar meena mane apna reaction card 2017 me banaya tha jo ke 1sal ho gaya abhi tak na hi bana h ko bhai banwa sakta h to banaya do vill.tejala post tejala the.rajghar dis.alwar ph.9928039194

  2. हमारे को सर जी खाद्य योजन में नही ले रहे ह्वे हमने कई बार कागज दे दिए हे फिर भी नही जोड़ा जा रहा हे हमारे गांव में अमीर लोगो को जोड़ रखा गरीब को वसित रखा गया हे आप निवेदन है की आप कस्ट करावे और सर हमारे क़ो ऋण माफ़ी योजना में भी लाभ नही मिला है कृपया इन कर्मचारी के ख़िलाप कार्यवाही करे

  3. हमे भी राशन नही मिलता है दूकान पर गेंहू वितरण हो रहा है कृप्या मदद किजिए हमारे फोन मे मेसेज नही आ रहा है पहले मेसेज आते थे और उन्होंने कहा है कि आपका राशन कार्ड बंद है परशाराम गांव धुपालिया तहसील नोखा जिला बिकानेरत18/10/2018

  4. सर Mai Dayanand Soni पोस्ट बड़ा नया गांव जिला बूंदी तहसील हिंडोली राजस्थान pin code number 32 30 24 mobile number 9982354173 ration card number 00 9380201534 मैं विकलांग आदमी हूं हम दोनों अपंग है मेरा नाम अभी तक खाद्य सुरक्षा में नहीं जोड़ा 3 महीने के ऊपर हो गया मैंने फॉर्म भर के अप्लाई किए हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा परिचय पत्र आस्था कार्ड भी बना हुआ है मेरा सर इसकी जल्द से जल्द कार्रवाई करके मेरा नाम खाद्य सुरक्षा में जोड़ा जाए

  5. सर Mera name Arun Kumar Soni tahsil sanganer जिला Jaipur राजस्थान pin code number 302029 mobile number 7877934744 ration card number 05921 Mera name abi तक खाद्य सुरक्षा में नहीं जोड़ा 3 महीने के ऊपर हो गया मैंने फॉर्म भर के अप्लाई किए हुए. जल्द से जल्द कार्रवाई करके मेरा नाम खाद्य सुरक्षा में जोड़ा जाए

  6. Sir namskar
    Me Babulal Jangid dronpuri Jaipur me rahta hu , mera rashan kard w Bhamashah card Bane huwe Kai sal Ho Gaye Abhi tak chalu nhi huwa,Kai bar clektri ke chakkar Laga liye or document bhi jma kra diye ,jma krate wakt akal Khirki wale Bolte h ki 2-3 mahine lalenge chalu hone me, nhi to wapas puch Lena slip no.bhi diya 13366 ,puchne jawo to 10no.khidki wale Bolte h ki 1no.me jawo 1no. Me koi milta nhi h for kisi ne btya ki 70no. Ke kamre me jawo wo kahte h ki E Mitra documents jma krawo E Mitra wale Bolte h that we nhi hoga to an ham kha jaye ,wo Bolte h 5000Rs do ghar Bethe chalu kra denge
    Sir agar 5000 dene se chalu Ho Raha h to ye RS kha se laye

  7. अच्छी जानकारी, राजस्थान के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग (Food and Civil Supplies Department) से जुडी खबरें आप हमारी वेबसाइट jaipurnewstoday.com पे भी पढ़ सकते हैं .

  8. Sir, maine khadya surksha main 2 baar aplay kar diya hai ofline and online lekin koi answer nahi aaya mera name baljeet singh mob.no. 9828528695

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here