इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय नि:शक्‍त पेंशन योजना:-

Beneficiary List of indira gandhi national disability pension scheme  : इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय नि:शक्‍त पेंशन योजना केंद्र सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के ऐसे निःशक्त व्यक्ति के लिए योजना है जिन की उम्र 18 वर्ष से 79 वर्ष के बीच है यदि आपके परिवार में ऐसे कोई सदस्य हों जिन्होंनेइंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय नि:शक्‍त पेंशन योजना के लिए आवेदन किया हो तो इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ें । मध्य प्रदेश राज्य सरकार ऐसे नामों को हर साल हितग्राही सूचि जारी करती है यदि आप या आपके परिवार के कोई सदस्य हों तो जरूर इस योजना का लाभ लें । इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की कैसे आप हितग्राही सूचि में आप अपना नाम देख सकते हैं ।

इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय नि:शक्‍त पेंशन योजना के लिए पात्रता मापदंड:-

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 79 वर्ष की होगी ।
  • आवेदक को भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानदंड के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले परिवार से संबंधित होना चाहिए ।
  • निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकारों का संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) 1995 तथा द नेशनल ट्रस्ट फार वेलफेयर ऑफ पर्सन्स विथ आर्टिज्म, सेरेब्रल पालसी,  मेंटल रिटारडेशन एण्ड मल्टीपल डिसेबिलिटी एक्ट, 1999 के अनुसार 80 प्रतिशत नि:शक्तएता एवं सीबीयर डिसेबिलिटी होना चाहिए ।

हितग्राही सूचि में अपना नाम कैसे देखें:-

STEP 1: यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं तो सूचि में अपना नाम देखने के लिए मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in/default.html पर जाएँ ।होम पेज पर जाने के बाद समग्र पोर्टल पेंशन सेक्शन में हितग्राहियों की सूचि लिंक पर क्लिक करें ।आप नीचे इमेज को देख कर भी समझ सकते हैं ।

STEP 2: इसके बाद आपको नेक्स्ट पेज अपने जिला,स्थानीय निकाय,ग्राम पंचायत/जोन, ग्राम वार्ड एवं पेंशन का प्रकार में Beneficiary List of indira gandhi national disability pension scheme का चयन करना होगा चयन करने के बाद सूचि देखें लिंक पर क्लिक करें ।

indira gandhi national widow pension scheme mp Beneficiary List

STEP 3 :  इसके बाद आपके सामने स्क्रीन में हितग्राहियों की सूचि आ जाएगी जिसमें हितग्राही का नाम,समग्र सदस्य आई डी, परिवार आई डी सहित हितग्राही के बारे में जानकारी दी जाती है आप भी अपना नाम इस प्रकार सूचि में देख सकते हैं ।

Beneficiary List of indira gandhi national disability pension scheme

इन्हे भी पढ़ें :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here