आयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोनावायरस:-

आयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोनावायरस– केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना 2020-21 (Ayushman Bharat Scheme 2020-21) के तहत Novel कोरोनवायरस लक्षणों (Novel Coronavirus Symptoms) का इलाज भी शुरू कर दिया गया है | वे सभी लोग जिनमें निमोनिया, बुखार, श्वसन में कठिनाई जैसे लक्षण दिख रहे हैं, अब मुफ्त चेकअप के लिए जा सकते हैं | इस योजना के तहत संक्रमित व्यक्ति को COVID 19 पूर्ण उपचार भी प्रदान किया जाएगा | लाभार्थियों के लिए आयुष्मान भारत PMJAY के विभिन्न पैकेजों के माध्यम से कोरोनावायरस बीमारी के लक्षणों का यह मुफ्त उपचार उपलब्ध रहेगा |

COVID 19 बीमारी से पीड़ित सभी लोग अब अनुभवहीन और अन्य नामित अस्पतालों में मुफ्त इलाज और जांच की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं | राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) COVID 19 संक्रमित व्यक्तियों को उपचार प्रदान करने वाली नोडल एजेंसी होगी | यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ होती है, तो राज्य हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या केंद्रीय सरकार के कंट्रोल रूम से 011-23978046 पर कॉल करें |

Ayushman Bharat-PMJAY के तहत जिन लक्षणों का नि: शुल्क इलाज उपलब्ध है, उनमें निमोनिया, बुखार और श्वसन विफलता शामिल हैं | केंद्र सरकार द्वारा एक आधिकारिक ट्वीट किया गया है “निमोनिया, बुखार, श्वसन विफलता आदि जैसे #COVID19 #कोरोना के लक्षणों का उपचार #आयुष्मानभारत #PMJAY पैकेज के तहत पात्र अस्पतालों और अन्य बैंकिंग अस्पतालों में पात्र लोगों के लिए नि: शुल्क उपलब्ध है (आयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोनावायरस) |

केंद्र सरकार की प्रमुख आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज प्रदान करता है | यह स्वास्थ्य बीमा सुविधा देश भर में 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों के लिए माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए है | सभी AB-PMJAY लाभार्थी अनुभवहीन और नामित अस्पतालों में सेवाओं के लिए कैशलेस और पेपरलेस पहुंच पाने के हकदार हैं |

आयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोनावायरस

अब तक, PMJAY के तहत परिभाषित दरों के साथ 1,578 स्वास्थ्य लाभ पैकेज हैं और देश भर में 20,761 से अधिक सार्वजनिक और निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है | वर्तमान में, केंद्रीय सरकार AB-PMJAY लाभार्थियों को 12.41 करोड़ ई-कार्ड जारी किए हैं | इसके अलावा NHA के अनुसार, इस योजना के तहत 91.70 लाख अस्पताल में प्रवेश हुए हैं |

कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम उपाय:-

जैसा की आप सभी जानते हैं की अभी तक इसके लिए किसी तरह की दवाई नहीं (Coronavirus Vaccine) खोजी गई है पूरी दुनिया के देश मिल कर बीमारी का उपचार (Coronavirus Prevention Methods & Cure) तलाशने में लगे हुए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रोकथाम व बचाव के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं जो निम्न्लिखित हैं:

  • देश में पैसे वायरस को दूर-दूर तक पहुंचाने के लिए काफी है इसलिए नोट, सिक्का आदि को छूने के बाद अच्छे से हाथ धो ले |
  • खाना खाने से पहले किसी अच्छे औषधीय साबुन से हाथ जरूर साफ करें |
  • सर्वजानिक स्थलों, जगहों पर न जाये, अगर बहुत जरूरी हो तो हाथों में दस्ताने, चेहरे पर मास्क (Coronavirus Mask) जरूर लगाएँ |
  • हमारे देश में लोग अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का इस्तेमाल हजारों सालों से करते आये हैं आप भी इस तरह की काढ़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • खाँसने या छिंकने वाले लोगों से कम से कम 3 मीटर की दूरी बना कर रखें |
  • दिन में कई बार किसी हाथ धोये |
  • किसी से हाथ ना मिलाएँ |
  • फेफड़ों को तंदरुस्त बनाने वाले उत्पादों का सेवन करें |
  • अपना मोबाइल, पर्स, डेबिट, क्रेडिट कार्ड किसी को ना दे |
  • जितना हो सके धूप में अवश्य बैठे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here