महात्मा गाँधी स्वास्थ्य बीमा योजना:-
देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की शुरुआत की थी | आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख का बीमा कवर दिया जाता है | राजस्थान सरकार ने भी अगले महीने एक सितम्बर से राज्य में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) को लागू करने की घोषणा कर दी है |
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने बताया कि प्रदेश की मौजूदा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना और केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का एकीकरण किया जाएगा | अब इस योजना को आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना (Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Swasthya Bima Yojana) के नाम से जाना जाएगा | प्रदेश में इस योजना को 1 सितंबर से लागू किया जाएगा |
आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना (Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Swasthya Bima Yojana) के लागू होने से प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों कि संख्या में बृद्धि होगी | साथ ही उन्हें और अधिक बीमारियों के इलाज कि सुविधा मिल सकेगी | आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना (AB-MGSBY) के प्रदेश में लागू होने से लाभार्थी परिवारों कि संख्या 1 करोड़ 10 लाख हो जाएगी जो वर्तमान में भामाशाह योजना के तहत 1 करोड़ है |
इस योजना के तहत मैटरनल हेल्थ, डिलीवरी कि सुविधा, नवजात बच्चों कि स्वास्थ्य सुविधा, संक्रामक सुविधा, गैर संक्रामक रोगों के प्रबंधन की सुविधा, आँख, कान , नाक, गले से सम्बंधित बीमारियों के लिए अलग से यूनिट होगी | बुजुर्गों का इलाज भी कराया जा सकेगा |
महात्मा गाँधी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पात्रता मानदंड:-
- कच्चे मकान (जिसकी दीवालें और छत दोनों कच्ची हों) में रहने वाले लोग पात्र होंगे |
- जिस घर में 18-59 वर्ष के बीच का कोई वयस्क सदस्य न हो |
- महिला आश्रित घर जहाँ 18-59 वर्ष के बीच का कोई पुरुष सदस्य न हो |
- विकलांगता से ग्रसित व्यक्ति पर आश्रित परिवार जहाँ कोई भी विकलांगता रहित व्यस्क न हो |
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग |
- ऐसे घर जहाँ 25 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का कोई भी शिक्षित व्यक्ति न हो |
- ऐसे भूमिहीन परिवार जिनकी आजीविका मानवीय श्रम पर निर्भर है |
AB-MGSBY के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- स्थाई प्रमाण पत्र
- स्थाई पता
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
Also Read:–
- राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना 2019 के तहत शामिल दवाओं की…
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2019 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?
राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में AB-Mahatma Gandhi Swasthya Bima Yojana को लागू करने के लिए सहमति दे दी गई है तथा इसे लागू करने की सभी तैयारियां राज्य सरकार द्वारा लगभग पूर्ण कर ली गई है | 1 सितंबर 2019 को आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना को आरंभ कर दिया जाएगा | केंद्र की योजना की तरह ही इस योजना के अंतर्गत भी ऑनलाइन आवेदन या पंजीकरण जन सेवा केंद्रों (Common Service Center – CSC’s) से किए जा सकेंगे |
[…] राजस्थान सरकार क… […]