Ayushman Bharat Diwas 2022:-
आयुष्मान भारत दिवस (Ayushman Bharat Diwas 2022), 30 अप्रैल को पूरे देश में मनाया जाता है | यह एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (AB-NHPA) है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 के अपने स्वतंत्रता भाषण में लॉन्च करने की घोषणा की | आपको बता दें कि आयुष्मान मित्र में बेरोजगारों को रोजगार देने की योजना है | यह योजना भारत की योजना का एक हिस्सा है |
बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान मित्र नौकरी शुरू की है | यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों) को कवर करेगी, जो माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कवरेज प्रदान करते हैं | यह मिशन केंद्र प्रायोजित योजनाओं – राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) और वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना (SCHIS) की सदस्यता लेगा |
आयुष्मान मित्र कौन हैं:-
आयुष्मान मित्र एक केंद्र सरकार की योजना है, जिसमें पाँच वर्षों के दौरान लगभग 10 लाख नौकरियों का सृजन किया जाएगा अर्थात बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा |
1 लाख युवाओं अर्थात आयुष्मान मित्र को सीधे सरकारी और निजी अस्पतालों में तैनात किया जाएगा अर्थात उन्हें नौकरी दी जाएगी | इससे रोजगार सृजन होगा | इस साल लगभग 20 हजार आयुष्मान मित्र तैनात किए जाएंगे |
इस योजना के तहत, जो युवा कार्यरत हैं, उन्हें 15,000 मासिक वेतन मिलेगा | इसके अलावा, इस योजना के लागू होने के बाद कुछ और पदों जैसे डॉक्टर, नर्स, स्टाफ, तकनीशियन आदि के लिए अवसर होंगे |
आयुष्मान भारत योजना की मुख्य विशेषताएं:-
- 5 लाख रुपये प्रति परिवारः इस मिशन का परिभाषित लाभ कवर 5 लाख रुपये प्रति परिवार प्रति वर्ष होगा |
- इसमें सभी प्रकार के द्वितीयक व अधिकांश तृतीयक देखभाल प्रक्रिया शामिल हो जाएगी |
- इस योजना के लाभ से कोई वंचित नहीं रह जाये (खासकर महिला, बच्चे एवं बुजुर्ग), इसलिए परिवार के आकार एवं उम्र की कोई सीमा नहीं होगी |
- लाभ कवर में पूर्व व उतर अस्पताल व्यय में शामिल होगा |
- लाभार्थियों को परिभाषित अस्पताल में भर्ती होने के प्रत्येक समय का परिवहन भत्ता भी प्रदान किया जाएगा |
- देश भर में Portable: यह योजना संपूर्ण देश में पोर्टेबल होगी | साथ ही लाभार्थियों को देशभर के सरकारी/निजी अस्पतालों में नकदरहित लाभ उठाने की अनुमति होगी |
- यह पात्रता आधारित स्कीम होगी जिसका निर्धारण सामाजिक-आर्थिक जनगणना होगी |
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी:-
- ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न लाभार्थी परिवारों में शामिल होंगे; केवल एक कमरे का कच्ची दीवार व कच्चा छत वाला मकान, परिवार में 16 से 59 वर्ष के बीच का कोई वयस्क सदस्य नही हो, महिला के अभिभावकत्व वाला परिवार जिसमें 16 से 59 वर्ष के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं हो, दिव्यांग सदस्य वाला व परिवार में कोई गैर-विकलांग वयस्क सदस्य नहीं हो, एससी/एसटी परिवार, भूमिहीन परिवार जिनकी आय का बड़ा स्रोत अनौपचारिक श्रम है |
- इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के वे सभी परिवार योजना में स्वतः शामिल होंगे जो; आवासविहीन, आश्रयहीन, भिक्षा पर निर्भर, मैला ढ़ोने वाले, आदिम आदिवासी समूह, कानून रूपी से मुक्त कराये गये बंधुआ मजदूर |
- शहरी क्षेत्र में 11 परिभाषित पेशा से जुड़े लोगों को योजना का लाभ मिलेगा |
- इस स्कीम के तहत लाभार्थी सभी सरकारी अस्पतालों तथा पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में स्कीम का लाभ उठा सकेंगे | बेड उपलब्ध होने की दशा में ESIC के अस्पताल भी स्कीम में शामिल हो सकेंगे |
आयुष्मान भारत संस्थानों की स्थापनाः–
- केंद्र एवं राज्य के बीच समन्वयन व नीति को दिशा देने हेतु सर्वोच्च स्तर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में ‘आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन काउंसिल’ (AB-NHPMC) की स्थापना की जाएगी |
- आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन गवर्निंग बॉडी (AB-NHPMGB) की भी स्थापना की जाएगी जिसकी सह-अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव व नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) करेंगे |
- आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन एजेंसी (AB-NHPMA) की स्थापना सोसायटी के रूप में की जाएगी जो मिशन को संचालकीय स्तर पर प्रबंधन करेगी | इसकी अध्यक्षता सचिव/अतिरिक्त सचिव स्तर के पूर्णकालिक सीईओ करेंगे |
- राज्य स्तर पर ‘स्टेट हेल्थ एजेंसी’ / State Health Agency (SHA) की स्थापना की जाएगी |
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |