Atithi Shikshak Registration Kaise Karen : मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत ऐसे आवेदक जो अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं Guest Faculty Management System (अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली) में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
अतः आवेदकों को सूचित किया जाता है की Guest Faculty Management System में आवेदन करने के लिए नीचे बताई गयी प्रक्रिया का पालन करें जिससे आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के पंजीयन कर सकें ।
कार्यरत अतिथि शिक्षक पोर्टल पर ज्वाइन कैसे करें | GFMS GUEST FACAULTY JOINING 2024 PROCESS
अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन 2023-24 महत्वपूर्ण सूचनाएँ :
- नोट :- आवेदक ने यदि पूर्व में GFMS पोर्टल में एक से अधिक मोबाईल नंबर से पंजीयन कराया है। किसी एक पंजीकृत मोबाईल नंबर पर EKYC होने की स्थिति में अन्य पंजीकृत मोबाईल नंबर पर EKYC नहीं होगी। यदि पंजीकृत-EKYC-सत्यापित मोबाईल नंबर बंद होगया है, तो उक्त प्रक्रिया से पासवर्ड प्राप्त करें।
- आवेदक का GFMS पोर्टल में पंजीकृत-EKYC-सत्यापित मोबाईल नंबर बंद होने की स्थिति में आवेदक मोबाईल नंबर को स्वयं परिवर्तित कर सकते है। इसके लिए आवेदक यहाँ क्लिक करें
- संकुल प्राचार्य के लिए सूचना : एक से अधिक पंजीकरण के कारण कई बार आवेदन का सत्यापन नहीं होता है, सत्यापन नहीं होने का कारण जानने की सुविधा संकुल प्राचार्य के DDO लॉगिन पर उपलब्ध है। के उपरांत “Sankul Home” ऑपशन के अंतर्गत पंजीकृत मोबाईल नंबर की स्थिति देख सकते हैं।
- आवेदक जिनको शैक्षणिक योग्यता जोड़ने सम्बन्धी कार्य नही करना है, वे आवेदन अनलॉक नही करें।
- आगामी शैक्षणिक सत्र में पुराना स्कोर कार्ड ही मान्य है।
- आवेदक स्कोर कार्ड में अपनी योग्यता बढ़ाना चाहते वे योग्यता अपडेट कर सकते है |
- पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया – लॉगिन विंडो में Forgot Password ! Click here to recover the password को क्लिक करे क्लिक करने पर मोबाईल नंबर,अभ्यर्थी का प्रथम नाम, जन्मतिथि प्रविष्टि करने के उपरांत पासवर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त हो जावेगा।
- स्कोर कार्ड डाऊनलोड करना – स्कोर कार्ड लॉगिन करने के पश्चात् ही डाऊनलोड होगा |लॉगिन करें
- आवेदन अनलॉक करने की कार्यवाही केवल वे आवेदक करें जिन्होंने कोई नवीन शैक्षणिक योग्यता अर्जित की है, तथा योग्यता को स्कोर कार्ड में जोड़ना चाहते है। अनलॉक की प्रक्रियाः- लॉगिन करें -> अनलॉक हेतु ओटीपी प्राप्त करे -> ओटीपी को सत्यापित करें -> अनलॉक आवेदन में योग्यता दर्ज करे -> संकुल प्राचार्य से सत्यापित करे -> लॉगिन कर स्कोर कार्ड प्राप्त करे।
- नवीन पंजीयन तथा पूर्व पंजीकृत आवेदन के सत्यापन कार्य प्रारंभ है |
नए आवेदन पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें
आवश्यक दस्तावेज : Atithi Shikshak Registration
अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली में पंजीयन के लिए आपकी शैक्षणिक जानकारी डालने हेतु अपने सभी दस्तावेज अपने पास रखें जैसे की:-
- 10th, 12th की मार्कशीट
- स्नातक (UG)
- स्त्रातकोत्तर (PG)
- समग्र आईडी
- अनुभव प्रमाण पत्र (Experience Certificate) आदि
यदि आप किसी कंप्यूटर सेंटर से रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे हैं तो तो सभी दस्तावेजों की मूलप्रति साथ में ले जाएँ तो बेहतर रहेगा
दूसरी बात यदि आप खुद पंजीयन कर रहे हों तो 10th मार्कशीट (जन्म प्रमाण हेतु ) अंतिम शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट, जातिप्रमाण पत्र (SC/ST/OBC), अनुभव प्रमाण पत्र एवं विकलांगता प्रमाण पत्र (If Applicable) इन सभी के मूल प्रति की PDF फॉर्मेट में सॉफ्ट कॉपी की जरुरत सकती है|
STEP 1: http://gfms.mp.gov.in/ पर जाएँ और थोड़ा सा होम पेग को स्क्रॉल करके नए आवेदन पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे स्क्रीन में दिखाया गया है ।
STEP 2: स्वयं का मोबाइल नंबर दर्ज करें ध्यान रखें एक नंबर से एक बार ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है और भविष्य में भी उस नंबर की जरुरत पड़ेगी इसलिए मोबाइल नंबर हमेशा स्वयं का रजिस्ट्रेशन करें।
STEP 3: मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के बाद आधार नंबर दर्ज करें और आधार OTP से वेरीफाई करें। आधार से मोबाइल का लिंक होना जरुरी है ध्यान रखें
STEP 4: अब अपनी बेसिक जानकारी भरें ध्यान रखें आवेदन फॉर्म को बहुत ही ध्यान से भरें एक बार सबमिट होने के पश्चात किसी भी प्रकार का संसोधन नहीं कर पाएंगे। इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार की शंका होतो नजदीकी कीओस्क सेण्टर में जाकर आवेदन करें
STEP 5: आवेदन सबमिट करने के पश्चात आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड प्राप्त होगा। मोबाइल नंबर ही आपका यूजर नेम होता है
STEP 6:अब यहाँ पर अपनी एजुकेशन डिटेल्स को बारी बारी से सेव करें |
इस तरह आप अतिथि शिक्षक के लिए आप खुद रजिस्ट्रशन कर पाएंगे । ध्यान रखें यह रजिस्ट्रेशन नए अभ्यर्थियों के लिए है न की पहले से रजिस्टर्ड अभ्यर्थी के लिए ।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदक रजिस्ट्रेशन का प्रिंट लें और नजदीकी संकुल केंद्र में जाकर दस्तावेज वेरफिकेशन कराएं। वेरिफिकेशन पश्चात ही आप स्कोर कार्ड निकल पाएंगे अन्यथा स्कोर कार्ड जनरेट ही नहीं होगा।
यह भी पढ़े :
- अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- GFMS Portal : अतिथि शिक्षक के लिए विद्यालयों में संभावित रिक्तिया कैसे देखे
- GFMS Portal: अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन फॉर्म PDF 2022-23
- GFMS PORTAL: अतिथि शिक्षक आधार e – KYC कैसे करें
- GFMS Portal : अतिथि शिक्षक ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें?
- GFMS पोर्टल में अतिथि शिक्षक eKyc कैसे करें ?
- अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन, आधार EKYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता संशोधन…
- MP अतिथि शिक्षक सत्र 2022- 23 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन सत्र 2022
- जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी अतिथि शिक्षक का डिजिटल हस्ताक्षरित अनुभव प्रमाण पत्र कैसे…
- MP EDUCATION- SESSION 2021-22: शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त…
- अतिथि शिक्षक शालावार (School Wise) रिक्त पदों की सूचि कैसे देखें
- मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक के लिए चॉइस फिल करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश