APSU REWA EXAM FORM: अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय रीवा के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में अध्यनरत प्रथम वर्ष के छात्रों को यह सूचित किया जाता है की एग्जाम फॉर्म भरने की प्रक्रिया को https://apsu.mponline.gov.in/Portal/Service.aspx के माध्यम से प्रारंभ कर दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि बिना अतिरिक्त शुल्क के 26 अप्रैल निर्धारित की गयी है | उसके बाद एग्जाम भरने पर निर्धारित अतिरिक शुल्क देना पड़ सकता है | विश्विद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना को आप यहाँ से डाउनलोड करें |

APSU REWA EXAM FORM

दोस्तों यदि आप एग्जाम फॉर्म भरने जा रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए एग्जाम फॉर्म भरने के लिए नामांकन नंबर (एनरोलमेंट नंबर) की जरूरत होती है बिना नामांकन नंबर (एनरोलमेंट नंबर) के आप एग्जाम फॉर्म नहीं भर सकते हैं |

नामांकन नंबर विश्विद्यालय द्वारा जारी एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है जो की हर अध्ययनरत छात्रों को प्रदान किया जाता है जिसके लिए आपको नामांकन फॉर्म भरना पड़ता है और उसी नामांकन फॉर्म में दिए हुए एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से हम नामांकन नंबर की जानकारी के लिए इस पोस्ट को जरुर पढ़ें APSU Rewa: प्रथम वर्ष के छात्र अपना नामांकन नंबर कैसे जाने

APSU REWA EXAM FORM

STEP 1: अब जब आपको अपना एनरोलमेंट नंबर मिल चुका है तब रुख करते हैं एग्जाम फॉर्म की ओर एग्जाम फॉर्म के लिए फिर से अपन चलते हैं आधिकारिक पोर्टल की तरफ जिसके लिए आप इस लिंक apsu.mponline.gov.in/Portal/Service.aspx पर क्लिक करें | और सर्विसेज बटन पर क्लिक करें |

APSU REWA EXAM FORM

STEP 2: सर्विसेज पेज में विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन सेवाओं की लिस्ट दी गयी है जिसमें से APS Annual Examination Form (Regular -1st/2nd/3rd Year) 2021 सेक्शन में REGULAR/EX-UG/PG-All-Yearly Exam Form(1st/2nd/3rd Year) – EXM-2021 / Pay Unpaid – Receipt लिंक पर क्लिक करें |

APSU REWA EXAM FORM

STEP 3: अब आप अपना नामांकन नंबर प्रविष्ट करें और GO बटन पर क्लिक करते हुए सबमिट करें

APSU REWA EXAM FORM

STEP 4: छात्र से सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी जिसे अआप वेरीफाई करे और फॉर्म को सबमिट करें

APSU REWA EXAM FORM

STEP 5 : जैसे ही फॉर्म सबमिट करते हैं आपको स्क्रीन में फीस का ब्यौरा स्क्रीन में आयेगा अब आप नीचे पेमेंट बटन पर क्लिक करें और भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करें

APSU REWA EXAM FORM

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here