National Startup Awards 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

0
1673
National Startup Awards 2020
how to apply for National Startup Awards 2020 in hindi

National Startup Awards 2020:-

National Startup Awards 2020 में नए innovative उत्पादों या समाधानों और स्केलेबल उद्यमों का निर्माण करने वाले उत्कृष्ट startups और ecosystem enablers को पहचानने और उन्हें पुरस्कृत करने की कोशिश की जाती है | सभी इच्छुक startups, incubators और accelerators राष्ट्रीय स्टार्टअप अवार्ड 2020 के लिए apply कर सकते हैं.

स्टार्टअप इंडिया केंद्र सरकार की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य देश में नवाचार और स्टार्टअप के पोषण के लिए एक मजबूत इको-सिस्टम का निर्माण करना है ताकि देश में स्थायी आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों का सृजन हो। इसके लिए स्टार्टअप इंडिया द्वारा द नेशनल स्टार्टअप अवार्ड्स के पहले संस्करण का आयोजन किया जा रहा है और उसके लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2020 है.

Also Read:- Startup India Scheme के लिए Online Registration कैसे करें?

विभिन्न श्रेणियों के सफल स्टार्ट-अप को इस पुरस्कार के जरिए सम्मानित किया जाएगा-

• भारत की वास्तविक समस्याओं और चुनौतियों को हल करने के लिए अभिनव समाधान प्रदान करना
• भारत से दुनिया के लिए नवीन तकनीकों, उत्पादों और समाधानों का विकास करना
• ऐसे व्यवसाय का विकास जो विस्तारयोग्य, टिकाऊ और जिम्मेदार हो
• जिसने अभूतपूर्व सफलता व उल्लेखनीय विकास का प्रदर्शन किया हो

National Startup Awards 2020 के विजेता को क्या मिलेगा?

Top 35 स्टार्टअप को 5 लाख का नकद पुरस्कार मिलेगा। 1 इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर में से प्रत्येक 15 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

Startup Awards 2020 के लिए कैसे अप्लाई करे?

स्टार्टअप अवार्ड्स के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, इसके बारे में जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करे.

Step 1- आपको सबसे पहले https://www.startupindia.gov.in/ वेबसाइट में जाना होगा, या फिर डायरेक्ट पेज में जाने के लिए यहाँ क्लिक करे.

Step 2- जब वेबसाइट ओपन होजाये तो आपके सामने कुछ एसा पेज ओपन होगा जैसा की निचे दीगई इमेज में दिखाया गया है, अब जहाँ पर Apply as a startup लिखा है उस बटन में क्लिक करें.

National Startup Awards 2020 apply online

Step 3- जब आप Apply as a startup वाली बटन में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा, जहाँ पर आपको login या register करने के लिए बोला जायेगा, अगर आपका पहले से अकाउंट है तो लॉगिन करलें नहीं तो रजिस्टर करलें.

National Startup Awards 2020

जब आप Login या register कर लेंगे तो आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन होगा, वहां पर पूछी जारही जानकारी को अच्छे से भरलें, और फिर आप National Startup Awards 2020 के लिए अप्लाई कर पायेंगे. अगर आपको कोई चीज़ हो जो समझ में न आयी हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here