अतिथि शिक्षक के रूप में सरकारी विद्यालय में शैक्षणिक कार्य हेतु ओफ्लिने आवेदन करना होता है जिसके लिए एक आवेदन फॉर्म की आवश्यकता होती है। आवेदन से पूर्व जरुरी हो की आप GFMS पोर्टल पर रजिस्टर्ड हों और आपके पास वैलिड स्कोर कार्ड हो। इस स्कोर कार्ड के लिए आप दिए हुए लेखों को पढ़ें MP अतिथि शिक्षक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | GFMS PORTAL: अतिथि शिक्षक आधार e – KYC कैसे करें |अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल का आईडी पासवर्ड रिसेट कैसे करें | GFMS PORTAL SCORE CARD: अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें |
कार्यरत अतिथि शिक्षक पोर्टल पर ज्वाइन कैसे करें | GFMS GUEST FACAULTY JOINING 2024 PROCESS
अतिथि शिक्षक हेतु आवेदन के चरण
- GFMS पोर्टल में रजिस्ट्रेशन
- संकुल केंद्र से वेरिफिकेशन
- वैलिड स्कोर कार्ड होना
अब जब वैलिड स्कोर कार्ड आपके पास हो तब आगे कौन कौन से चरण होंगे
- आवेदन पत्र : आवेदन पत्र के साथ सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न करें
- पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी लें
- रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदन करें
- आवेदित विद्यालय से पावती प्राप्त करें
- विद्यालय प्राप्त आवेदनों में से उच्च वैलिड स्कोर धारक को प्राथमिकता देगा
अतः शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अतिथि शिक्षकों को रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश का पालन करना होगा:-
- अतिथि शिक्षक को आवेदन करने के पहले GFMS पोर्टल पर अपनी जानकारी पंजीकृत करवाना होगा।
- अतिथि शिक्षक को GFMS पोर्टल पर पंजीकृत जानकारी को संकुल केंद्र में जाकर सत्यापित करवाना होगा।
- आवेदक को यह सुनिश्चित करना है कि GFMS पोर्टल में पंजीकृत जानकारी सत्यापित है अर्थात आवेदक के पास स्कोर कार्ड है तथा स्कोर कार्ड में उस विषय के पेनल में स्कोर प्रदर्शित हो रहा है।
- शून्य नामांकन वाले विद्यालयों में आवेदक आवेदन जमा न करें, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश (DPI) द्वारा जारी पत्र का अवलोकन करें।
- शिक्षा विभाग दवारा जारी आवेदन पत्र में समस्त जानकारी लिखकर, स्कोर कार्ड को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर आवेदन पत्र को सम्बंधित विद्यालय में जमा करें
अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन फॉर्म PDF
अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन का प्रारूप प्राप्त करने कि लिए यहाँ क्लिक करें
दिए हुए आवेदन फॉर्म को तीन भागों में बाटा गया है जिसमें से आवेदक की जानकारी, पावती और स्वघोषणा शामिल है
भाग 1 : इस भाग में आवेदक को अपना नाम , शाला का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, आवेदित पैनल का नाम, स्कोर कार्ड के अनुसार अंक और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अंकित करना होगा| साथ ही दिनांक और आवेदक के हस्ताक्षर जरुरी हैं
भाग 1 – जिस भी विद्यालय के लिए आप आवेदन कर रहे हैं वह पर पूरा आवेदन जमा करके स्कूल प्रभारी से आपको यह पावती या रिसीविंग के रूप में लेना है। फॉर्म में विद्यालय का नाम और मुख्य जानकारी लिखे जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं। स्कूल प्रभारी आपके आवेदन की जाँच कर उसे प्रमाणित के रूप में आपको देंगे।
भाग 1 – स्वघोषणा पत्र SELF DECLERATION FORM: और अंतिम पृष्ठ चरित प्रमाण पत्र जैसा है जिससे आपको सेल्फ प्रमाणित करना है की आपके विरुद्ध कोई आपराधिक प्रकरण पंजीकृत नहीं है | और गतवर्ष में यदि कोई अनुभव हो तो उसे भी जरूर दर्ज करें
आवेदन फॉर्म का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें : PDF
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |
Score card me b.ed jodna he kya kare
Ab to date ja chuki hai
Sir mera gust teachers ka namakan