Domain Name का चयन करें : –
एक Domain Name के बिना किसी Website को खोजना असंभव है | जिस तरह से एक इंसान का नाम ही उसकी पहचान होती है उसी तरह हर Website का नाम ही उसकी पहचान होती है जो उसका प्रतिनिधित्व करती है | एक Website का नाम जो उसे एक अनूठी पहचान देता है Domain Name कहलाता है |
Domain Name का एक विशिष्ट उदाहरण है enterhindi.com और Domain Name के साथ Complete URL को कुछ इस तरह लिखा जायेगा :-
मेरी तरह आप भी अपनी Website के लिए Domain Name का चयन कर सकते हैं |
आइये जानते हैं की आप कैसे सही Domain Name का चयन कर सकते हैं | आप अपनी वेबसाइट के लिए एक डोमेन नाम का चयन करें इससे पहले आप को कुछ बातों पर विचार करना बेहद जरूरी है :-
1. ऐसे Domain Name का चयन करें जो आपकी कंपनी के Relevant हो |
उदाहरण के लिए, मान लीजिए आप अपनी Website में रोज़गार संबंधी जानकारी देना चाहते हैं तो आप अपनी Website का नाम RozgaarAlert.com रख सकते हैं | इससे आप के दर्शक आसानी से समझ जाएंगे की ये Website रोज़गार से संबंधित है |
इसके विपरीत, यदि आपने अपनी Website का Domain Name, coolcom.com के रूप में रखा है तो शायद ही आपके दर्शक समझ पाएंगे की आपकी Website किससे संबंधित है |
2. छोटे Domain Name का चयन करें जो याद रखने में आसान हों |
छोटे Domain Name हमेशा लंबे Domain Name से बेहतर होते हैं | उदाहरण के लिए github.com, reddit.com याद रखने में आसान हैं जबकि generatemyrevenuequickly.com जैसे Domain Name याद रखने में बेहद मुश्किल हैं |
3. ऐसे Domain Name का चयन करें जिसमे मुख्य Keyword, Domain Name में मौजूद हो |
यदि आप अपनी website को किसी product को बेचने के लक्ष्य के साथ चला रहे हैं, तो आप अपने Domain Name में उन शब्दों को डाल सकते हैं जो आपके लक्ष्य को दर्शाते हों उदाहरण के लिए :-
www.themehunk.com जैसा की आप देख ही रहे हैं की Domain Name में ही Theme शब्द शामिल है जिससे ज्ञात होता है की कंपनी Theme के काम से सम्बंधित है |
www.autotrader.com नाम से ही विदित है की कंपनी Automobile Sector से सम्बंधित है |
4. ऐसे Domain Name का चयन करें जो Type करने में आसान हों |
अब, आप समझ गए होंगे की याद रखने में आसान Domain Name ज्यादा आकर्षक होते है |लेकिन आपको नहीं लगता कि अगर अभी भी छोटे Domain Name भी type करने में कठिन और उपयोगकर्ता को भ्रमित कर सकते है | इसलिए का चयन करते समय हमेशा ध्यान में रखें की आपका Domain Name Type करने में आसान हों और उपयोगकर्ता किसी भी वजह से भ्रमित न हो | उदाहरण के लिए :-
www.enterhindi.com जैसा की आप देख ही रहे हैं Domain Name के लिए बिलकुल उपयुक्त है और दो शब्दों enter और hindi का संयोजन है |दोनों की वर्तनी (spelling) सही है और type करने में भी आसान हैं |
www.interhindi.com Domain Name के लिए उपयुक्त नहीं है पहले शब्द की वर्तनी (spelling) सही नहीं है और इससे उपयोगकर्ता भ्रमित हो सकता है |
5. स्थानीय व्यापार के लिए एक smart Domain का चयन करे |
यदि आप एक स्थानीय व्यापारी या एक क्षेत्रीय Service Provider हैं, तो आप अपने Domain Name में स्थान या शहर का नाम शामिल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए –
www.Goaclothes.com इस Domain Name से Visitors समझ जायेंगे की आपकी Website कपडा व्यवसाय पर आधारित गोवा शहर से संबंधित है |
6. Domain Name में Hyphen और Number का उपयोग न करें |
Hyphen और Number के साथ वाले Domain Name अक्सर उपयोगकर्ताओं द्वारा याद करने में मुश्किल पैदा कर देते हैं | उदाहरण के लिए –
www.allen-pizza-services-23.com यह Domain अव्यवसायिक (unprofessional) लग रहा है |
Domain Name Providers :-
Internet पर Domain Provider एक बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं। इसलिए अपनी Website के लिए एक Domain Host चुनना कोई मुश्किल काम नहीं है |
तो, ऐसी कंपनी का चयन करने की कोशिश करे जो customer support, किफायती Domain और competitive discount offers में उत्कृष्ट है |
BigRock, GoDaddy और Bluehost कुछ प्रसिद्ध Domain Name Provider हैं जिनसे आप अपने Domain Name खरीदने के लिए विचार कर सकते हैं |