Andre Russell बोले मेरे लिए कोई भी मैदान बड़ा नहीं, जो सोचा वो किआ

0
872
andre russell

Andre Russell ने सिर्फ 3 ओवर में RCB से छीन लिया मैच

IPL Update: Andre Russell ने फिर से डेथ ओवरों में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का जबर्दस्त प्रदर्सन करते हुए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की अर्धशतकीय पारियों पर पानी फेरा दिया और अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 5 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई.केकेआर को आखिरी तीन ओवर में 53 रन चाहिए थे और तब रसेल ने जिम्मेदारी संभाली और उससे पूरा भी किआ.

आंद्रे रसेल ने फिर से डेथ ओवरों में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का जबर्दस्त प्रदर्सन करते हुए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की अर्धशतकीय पारियों पर पानी फेरा दिया और अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 5 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई.केकेआर को आखिरी तीन ओवर में 53 रन चाहिए थे और तब रसेल ने जिम्मेदारी संभाली और उससे पूरा भी किआ.

आंद्रे रसेल के (48*) नॉट आउट की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता ने शुक्रवार को IPL 2019 के 17वें मुकाबले में बैंगलोर को 5 विकेट से हराकर इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की है। वहीं, बैंगलोर की यह लगातार पांचवीं हार है। एक वक्त तक बैंगलोर की टीम जहां टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही थी। लेकिन 19वें ओवर में रसले ने ऐसी बाजी पलटी की कप्तान कोहली के हाथ से यह जीत फिसल गई।

New Delhi: Kolkata Knight Riders’ Andre Russell celebrates his half century during the 10th IPL 2019 match between Delhi Capitals and Kolkata Knight Riders at Feroz Shah Kotla Ground in New Delhi on March 30, 2019. (Photo: IANS)

रुसेल ने कहा उनके लिए कोई भी मैदान बड़ा नहीं

रुसेल ने कहा की उन्हें लगा था कि सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के मैदान बड़े होते है लेकिन वहां भी कई बार बल्ले से गेंद को दर्शकों के पास भेजकर उन्होंने खुद को आश्चर्यचकित किया। रसेल ने कहा, ‘मुझे लगा था कि ऑस्ट्रेलिया के कुछ मैदान बड़े है लेकिन मैं गेंद को दर्शकों के पास भेजकर खुद भी आश्चर्यचकित था। मुझे लगता है कि मेरे लिए कोई भी मैदान बड़ा नहीं है। मुझे अपनी शक्ति पर भरोसा है और मैं अपनी ताकत पर विश्वास करता हूं। मेरे बल्ले की गति भी काफी तेज है। मैं इस पर भरोसा करता हूं और आगे भी करता रहूँगा, मुझे अपने गेम पर पूरा भरोसा है, और मई जैसा गेम खेलना चाहता हु वैसा ही खेलता हूँ, और हमेसा कोसिस करता हूँ की अपनी टीम को जीत दिला सकूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here