अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी/Dealership कैसे प्राप्त करें?

1
2126
Amul Parlour Franchise

Amul Parlour Franchise/Dealership:-

Amul Parlour Franchise– डेयरी उत्पाद में Amul (Anand Milk Unions Limited) एक लोकप्रिय ब्रांड है और इंडिया के अन्दर सबसे भरोसेमंद डेरी प्रोडक्ट कंपनी है | अमूल ने भारत की श्वेत क्रांति (White Revolution) को बढ़ावा दिया, जिसने देश को दूध और दूध उत्पादों का दुनिया का सबसे बड़ा Producer बना दिया Butter Market में अमूल का 85% हिस्सा है | Cheese Market में यह कंपनी लीडर है | आज इस कंपनी के उपर लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं|

इस कंपनी का फेमस स्लोगन The Test of India है और आज कंपनी के इंडिया में लगभग 7200 आउटलेट और 800 पार्लर हैं | कंपनी आने वाले कुछ सालों के अन्दर 10,000 आउटलेट ओपन करने जा रही है तो इस कंपनी के साथ बिज़नस करने का सबसे बड़ा मौका है | कोई भी इस कंपनी की फ़्रेंचाइज़िंग लेकर अपना बिज़नस शुरु कर सकता है |

Also Read- Amul का मालिक कौन है? Owner of Amul Company

बड़ी कंपनियां अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती हैं लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती हैं तो वह अपने नाम से Branch ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए authority देती है इसके बदले पैसे लेती है | जिससे इनका नेटवर्क भी बढ़ता है और ज्यादा कमाई भी होती है | इसे Franchise कहते हैं | इसी तरह अमूल भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए अपनी Franchise देती है और Amul Franchise के अन्दर कंपनी अपने preferred outlet ओपन करवाती है|

अमूल फ्रेंचाइजी के प्रकार:-

  • Amul Preferred Outlet/Amul Railway Parlour/Amul Kiosk
  • Amul Ice-Cream Scooping Parlour
  1. Amul Preferred Outlet/Amul Railway Parlour/Amul Kiosk:-  इस प्रकार की Franchise के अन्दर सभी आउटलेट्स में कंपनी के सभी प्रोडक्ट बेचे जाते हैं और यह आउटलेट्स रेलवे स्टेशन या किसी मार्केट के अन्दर ओपन कर सकते है इसमें कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |
  2. Amul Ice-Cream Scooping Parlour:-  इस प्रकार की फ्रैंचाइज़ी के अन्दर ice cream पार्लर ओपन कर सकते है | इसके अन्दर बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और किसी मार्केट या कंही भी ice cream पार्लर ओपन कर सकते है |

अमूल फ्रेंचाइजी के लिए निवेश:- Amul Parlour Franchise

  • Amul Preferred Outlet/Amul Railway Parlour/Amul Kiosk: इस प्रकार की फ्रैंचाइज़ी के अन्दर कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है | इन्वेस्टमेंट ब्रांड फीस और जगह के उपर निर्भर करती है यदि जमीन खुद की है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और जमीन खुद की नही और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी
Amul Parlour Franchise
  • Break up = Non-Refundable Brand Security – Rs 25,000 /
    • Renovation – Rs 100,000 (approx.) /
    • Equipments – Rs 70,000 (approx.) plus incidental cost.

Total Investment:- Rs. 2 Lakh To 3 Lakh

  • Amul Ice-Cream Scooping Parlour: इस प्रकार की फ्रैंचाइज़ी के अन्दर बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर ice cream के लिए अच्छे Equipment की जरुरत पड़ती है और इसमें इसके अन्दर जगह की भी ज्यादा जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर कस्टमर बैठकर ice cream का आनंद लेंगे |
    • Break up = Non-Refundable
    • Brand Security – Rs 50,000
    • Renovation – Rs 4,00,000 (approx.)
    • Equipments – Rs 1,50,000 (approx.) plus incidental cost.

Total Investment:- Rs. 5 Lakh To 8 Lakh

अमूल फ्रेंचाइजी के लिए जमीन:-

  • Amul Preferred Outlet/Amul Railway Parlour/Amul Kiosk: इस प्रकार की फ्रैंचाइज़ी के अन्दर कई प्रोडक्ट रखने पड़ते है लेकिन कम जमीन की जरुर पड़ती है इसके कम से कम 200 Square feet से 400 Square feet जगह की जरुरत पड़ती है लेकिन जितने ज्यादा प्रोडक्ट रखेंगे उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ेगी |
  • Amul Ice-Cream Scooping Parlour:इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके ice cream पार्लर ओपन करना पड़ता है और वंहा कस्टमर बैठकर सभी चीजे खायेंगे तो उसके लिए अच्छी जगह की जरुरत पड़ती है | इसके अन्दर कम से 500 square feet से 600 square feet तक जमीन होनी चाहिए लेकिन इसके अन्दर आप दुसरे प्रोडक्ट भी रख सकते है जैसे Cold drink या कोई और खाने की चीजे | इतनी जमीन होनी चाहिए की आप अच्छे से बिज़नस कर पाए |

अमूल फ्रेंचाइजी के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • Personal Document:
    • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
    • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
    • Bank Account With Passbook
    • Photograph Email ID , Phone Number ,
    • Other Document  
  • Property Document:-
    • Complete Property Document With Title & Address
    • Lease Agreement
    • NOC

How to Apply:-

अगर आप फ्रेंचाइजी के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो आप retail@amul.coop पर मेल करना होगा | पूरे प्रोसेस के बारे में जानने के लिए अमूल के इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं http://amul.com/m/amul-scooping-parlours |

Amul Franchise के अन्दर रिटर्न:-

Amul Preferred Outlet/Amul Railway Parlour/Amul Kiosk:– यदि amul अपने अमूल प्रिफेयरड आउटलेट रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क से अपने प्रोडक्ट बेचता है तो उसके अन्दर सभी प्रोडक्ट के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है | जैसे MRP पर एवरेज returns 2.5% मिलेगा | milk products पर आपको MRP पर एवरेज returns 10%, दिया जाएगा | इसके अलावा Amul कंपनी की आइसक्रीम पर आपको MRP पर एवरेज return 20% दिया जाता है |

  • Pouch Milk – 2.5%,
  • Milk Products – 10%,
  • Ice Cream – 20%

Amul Ice-Cream Scooping Parlour :- यदि आप amul की आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर ओपन करना चाहते तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है जैसे Pre-Packed आइसक्रीम बेचने पर आपको 20% एवरेज Returns on MRP पर मिलेगा | Amul company की आइसक्रीम बेचने के अलावा अगर आप इस कंपनी द्वारा बनाए गए अन्य products को इस पार्लर में बेचते हैं तो आपको उन उत्पादों पर एवरेज Returns ऑन MRP 10% दिया जाएगा |

अगर आप shakes, pizzas, sandwiches, burgers, hot chocolate drinks, coffee, बेचते हैं | तो आपको इन समानों की बिक्री पर 50% Returns मिलेगा |

  • Pre Packed Ice Cream 20%
  • Other products of the company 10%
  • Shakes, Pizzas, Sandwiches, Burgers, Hot Chocolate Drinks, Coffee
    and etc. 50%

यदि कोई भी amul की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहता है तो कंपनी इसमें पूरी पूरी सहायता करता है इसमें कंपनी पार्लर बनाने और उसके डेकोरेशन के लिए हेल्प करती है और पार्लर के लिए उपकरण खरीदने में भी कंपनी हेल्प करती है और पार्लर के प्रमोशन में भी कंपनी पूरी पूरी हेल्प करती है |

अमूल कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले उत्पाद:-

  • अमूल दूध,
  • ब्रेड स्प्रेड,
  • चीज़,
  • बेवरेजेज
  • आइसक्रीम,
  • पनीर,
  • दही,
  • घी,
  • मिल्क पाउडर,
  • चॉकलेट्स
  • पाउच मिल्क ,
  • फ्रेश क्रीम और इत्यादि |

Amul Company Franchise Contact Address & Contact Number:-

Head Office Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation,
PO Box 10, Amul Dairy Road, Anand 388 001, Gujarat, India
Phone nos (+91) (2692) 258506, 258507, 258508, 258509
Fax no. (+91) (2692) 240208, 240185
Email: Corporate: gcmmf@amul.coop
Exports: export@amul.coop
Customer Care: customercare@amul.coop
Consumer Helpline: 1800-258-3333

Read More-

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here