भारत सरकार द्वारा 4 दिसंबर 2014 को छोटी बचत को प्रोत्साहन देने के लिए एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना की घोषणा की गई थी । योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के नाम से उनके माता पिता या लीगल अभिभावक द्वारा या खाता खुलवाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपए से खाता खोला जा सकता । जोकि 250 रुपए से शुरू होकर 1.50 लाख हो सकता है जिसमें आपको 7.6% ब्याज मिलता है। भविष्य में यह धनराशि आपकी बच्ची की पढ़ाई वा शादी हेतु काफी हद तक मददगार साबित हो सकती हो ।
सुकन्या समृद्धि योजना 2022 :
भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे देश की बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने से है | इस योजना का खाता परिवार के किसी भी सदस्य जैसे की माता पिता या कोई अन्य अभिभावक द्वारा खुलवाया जा सकता है |
इस योजना का लाभ केवल और केवल भारत देश की बेटियों को ही मिलेगा | इस योजना के तहत इस योजना के तहत इच्छुक अभिभावक अपनी बेटी की आयु 10 वर्ष होने से पहले अकाउंट खुलवा सकते हैं इस अकाउंट में न्यूनतम निवेश ₹250 है तथा अधिकतम 1.5 लाख रुपए है |
ऐसे योजना किया के माध्यम से भारत सरकार द्वारा आपके निवेश पर 7.6 % की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा एवं इस योजना के अंतर्गत निवेश पर सभी प्रकार के टैक्स की छूट प्रदान की जावेगी एवं भारत सरकार द्वारा एक छोटे बचत योजना है जो कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के अंतर्गत लांच किया की गई है |
यदि आप भी अपनी बच्ची का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक जाकर खुलवा सकते हैं | सुकन्या समृद्धि खाते का संचालन बेटी की आयु 21 वर्ष की होने या फिर 18 वर्ष की आयु के बाद शादी होने तक किया जा सकता है तथा यदि आपकी बेटी की आयु 18 वर्ष है तो आप खाते से 50% की रकम निकाल सकते हैं |
सुकन्या समृद्धि योजना 2022 अवलोकन : (Overview of Suknya Samriddhi Yojana 2022 :
1 | योजना का नाम | सुकन्या समृद्धि योजना |
2 | वर्ष | जनवरी 2022 |
3 | लाभार्थी | 0 से 10 वर्ष की बालिकाएं |
4 | निवेश राशि | न्यूनतम ₹ 250 अधिकतम निवेश 1.5 लाख रुपए ( कुल अवधि 14 वर्ष ) |
5 | परिपक्वता अवधि (मैच्योरिटी) | 14 वर्ष |
6 | परिवार में कुल कितने खाता खुलवा सकते हैं | केवल 2 बालिकाओं के लिए |
7 | आधिकारिक वेबसाइट | www.indiapost.gov.in |
सुकन्या समृद्धि योजना 2022 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज:
यदि आपकी बच्ची की आयु 10 वर्ष से कम है तथा आप उसका सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाएं :-
- आवेदन फॉर्म
- कन्या और माता पिता की फोटो
- कन्या का जन्म प्रमाण पत्र
- जमाकर्ता का आईडी प्रूफ
- जमाकर्ता का निवास प्रमाण पत्र
- चिकित्सा प्रमाण पत्र
- अन्य दस्तावेज जो बैंक या डाकघर द्वारा मांगे गए हो।
सुकन्या समृद्धि योजना 2022 के लिए अधिकृत बैंक लिस्ट :
सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोलने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा अधिकृत बैंक निम्नलिखित हैं जहां पहुंचकर आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
- इंडियन बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- ऐक्सिस बैंक
- आंध्रा बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
- बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (UBI)
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
- केनरा बैंक
- देना बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
- स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
- स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
- इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
- भारतीय बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- आईडीबीआई बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- सिंडीकेट बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
- स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
- स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
- पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यूको बैंक
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- विजय बैंक , आदि |
सुकन्या समृद्धि योजना 2022 से सम्बंधित जानकारी :
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए |
- आप प्रत्येक वर्ष 1000 से 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं |
- इस स्कीम में आपको कुल 14 वर्ष तक प्रीमियम राशि जमा करनी होती है एवं इसकी परिपक्वता अवधि 21 वर्ष है |
- वर्तमान में इस स्कीम में इंटरेस्ट रेट 7.60% है |
- यदि इस योजना में आप अपना प्रीमियम मासिक दे रहे हैं तो प्रत्येक माह की 1 तारीख को आपको राशि जमा करनी होगी एवं यदि आप सालाना जमा करते हैं तो प्रत्येक बार आपको 1 अप्रैल को राशि जमा करना आवश्यक है |
- इस योजना में बालिका को 18 वर्ष पूरे होने पर उसकी शिक्षा की पढ़ाई हेतु 50% राशि निकालने का विकल्प रखा गया है |
- सुकन्या समृद्धि योजना का खाता यदि आप दूसरी जगह ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो यह सुविधा भी आपको प्रदान की गई है |
- यदि आपने किसी कन्या को गोद लिया है तो इस योजना का लाभ उस कन्या को भी मिलेगा |
- यदि लड़की की आयु 18 वर्ष हो गई है एवं इसके पश्चात वह अपना खाता खुद चलाना चाहती है तो यह विकल्प भी उपलब्ध है |
सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे कैसे जमा करे :
सुकन्या समृद्धि योजना में बालिका के अभिभावक को 14 वर्ष तक पैसे जमा करने होते हैं इसलिए आपको यह पता होना अति आवश्यक है कि पैसे कैसे जमा करने हैं यदि आपकी किस्त मासिक है तो सालाना न्यूनतम 12 किस्तों में आपको राशि जमा करनी पड़ेगी एवं यदि आपकी किस्त सालाना है तो आपको 1 अप्रैल को संपूर्ण राशि जमा करना अनिवार्य है |
यदि आप भागदौड़ से बचना चाहते हैं तथा घर बैठे आसानी से अपनी राशि जमा करना चाहते हैं तो आपके लिए ई-ट्रांसफर एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से आप घर बैठे आसानी से अपनी किस्त जमा कर सकते हैं एवं आपकी कोई भी किस्त मिस होने का खतरा नहीं है |
- नगद |
- चेक |
- डिमांड ड्राफ्ट |
- ऑनलाइन ( ई ट्रांसफर ) *यदि उपलब्ध हो |
सुकन्या समृद्धि योजना में आवेदन कैसे करें? :
यदि आपके घर में 0-10 वर्ष की आयु की कोई कन्या है तथा आप उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसका भविष्य सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बिंदुओं पर ध्यान दें :-
- यदि आप प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए अपनी बालिका का आवेदन करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर संपर्क करें |
- पोस्ट ऑफिस या बैंक में आपको अधिकारी द्वारा एक आवेदन पत्र प्राप्त होगा जिसमें मांगी गई संपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक एवं सही-सही भर ले |
- अतः अब आप भरे हुए आवेदन पत्र के साथ आप सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ संकलित कर अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक में जमा सकते हैं |
- इस प्रकार अब आप प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ अपनी बालिका को प्रदान कर, उसके उज्जवल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं |
- अपने बैंक द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन पूरी निष्ठा के साथ करें तथा सभी किस्तों का भुगतान समय पर करें एवं अन्य जानकारी के लिए अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में संपर्क करें अथवा इस ( 18002666868 ) टोल फ्री नंबर पर कॉल कर प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े आपके सभी सवालों का निवारण करें |
अक्सर पूछे जाने प्रश्न :
1. सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ व आवेदन करने के लिए बालिकाओं की अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए बालिकाओं की आयु 0-10 वर्ष के बीच होना आवश्यक है |
2. यदि अभिभावकों ने किसी बच्ची को गोद लिया है तो क्या वे अपने बच्ची को सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ देने के पात्र हैं ?
जी हां ! यदि आपने किसी बच्ची को गोद लिया है तो वह बच्ची भी प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के पात्र है |
3. वर्तमान समय में प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम में इंटरेस्ट रेट क्या है ?
वर्तमान समय में प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम में इंटरेस्ट रेट 7.60% है |
4. प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना का टोल फ्री नंबर क्या है ?
18002666868