LIC Kanyadaan Policy के 75 रुपये से पाइये 11 लाख अपनी बेटी के लिए

1
2951
LIC Kanyadaan Policy

LIC Kanyadaan Policy के बारे में जाने

बेटी के जन्म के साथ ही माता पिता को उसके बेहतर भविष्य की चिंता भी होने लगती है, और वो अपनी बेटी के अच्छे भविष्य के लिए कई योजनाओ के बारे में पता लगाने लगते हैं। तो ऐसे मे अगर आप भी ढूंढ रहे हैं कोई बेहतरीन स्कीम, पालिसी या प्लान अपनी बेटी के लिए तो आपको एक बार लाइफ इंश्योरेंस कोरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की इस पॉलिसी के बारे में जरूर जानना चाइये। आप LIC कन्यादान पॉलिसी में इनवेस्ट कर सकते हैं, और अपनी बेटी के अच्छे भविष्य के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस योजना की खासियत ये है कि इस योजना में 75 रुपए आप हर रोज़ बचत करेंगे तो मंथली प्रीमियम पर आपको 25 साल में करीब 11 लाख रूपए मिलेंगे। वही खास बात ये है कि ये प्लान है तो 25 साल के लिए लेकिन आपको प्रीमियम केवल 22 साल तक ही भरना होगा होगा.

कोई भी पालिसी लेने के पहले आप अपने एजेंट से पालिसी की पूरी जानकारी जरूर लेलें, और एक बार LIC के ऑफिस में भी जरूर पालिसी के बारे में पता करलें. हमने सिर्फ इस पालिसी के बारे में आपको जानकारी दी है.

खास बाते-

LIC कन्यादान पालिसी की कुछ खास बाते

  • पिता के ना रहने पर किस्ते नहीं ली जायँगी
  • पिता की मृत्यु होने पर परिवार को 5 लाख रुपये दिएजाएँगे
  • Accident से मृत्यु होने पर 10 लाख
  • बेटी के विवाह के समाये पर 11.50 लाख रुपये
  • बेटी के पालन पोसन हेतु 50,000 रुपये हर साल विवाह होने तक

LIC Kanyadaan Policy की खास बात ये है कि अपनी जरूरत और आमदनी के हिसाब से आप कम या ज्यादा प्रीमियम का प्लान भी ले सकते हैं और इस पालिसी का फायदा ले सकते हैं। आपकी और आपकी बेटी की अलग अलग उम्र के हिसाब से भी यह पॉलिसी मिल सकती है। लेकिन ध्यान रखें कि ये पॉलिसी लेने के लिए बीमाधारक को कम से कम 30 साल की होनी चाइये, और बेटी की उम्र 1 साल की होनी चाइये।

यह पॉलिसी किस उम्र में मिलेगी ?

इस पालिसी के लिए पिता की उम्र 30 साल या उससे ज्यादा होनी चाइये और बेटी की उम्र 1 साल की होनी चाइये. यह पालिसी 25 साल में मिलेगा लेकिन इसका प्रीमियम 22 साल तक ही देना होगा. आपकी और आपकी बेटी की उम्र अलग अलग होने के हिसाब से भी ये पालिसी आपको मिलेगी, और बेटी की उम्र के हिसाब से पालिसी की समय सीमा भी कम करदी जाएगी.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here