अनन्या पांडे:-

क्रूज ड्रग केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम गुरुवार को एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर पहुंची | उन्हें आज ही पूछताछ के लिए पेश होने का समन दिया गया है | आर्यन के वॉट्सऐप चैट से अनन्या के तार जुड़े होने की बात सामने आ रही है | उनका फोन NCB ने जब्त कर लिया है |

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं | ये सभी बचपन के दोस्त हैं | आर्यन खान के ज्यादातर दोस्त वैसे तो यूएस और यूके में हैं, लेकिन इंडस्ट्री के भी कुछ दोस्त इनके ऐसे हैं जो काफी पॉपुलर हैं | आर्यन खान की बहन सुहाना खान के दोस्तों की लिस्ट में अनन्या पांडे और शनाया कपूर समेत नव्या नवेली नंदा का नाम भी शामिल है |

अनन्या पांडे बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने बोल्ड लुक और हॉट पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं | बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी सराहनीय माना जाता है और वाकई में इनका प्रदर्शन काफी मनमोहक होता है | यह बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे की बेटी है |

अनन्या पांडे को बचपन से ही अपने पिता की तरह ही एक्टिंग करने का शौक था, जिसके कारण इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है | अनन्या पांडे ने बचपन में ही तय कर लिया था कि वह अपने पिता के ही जैसे बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस बनेंगी | इसके कारण उन्होंने बचपन से मेहनत करना शुरू कर दिया और वर्तमान समय में आप इनकी बुलंदियों को देख सकते हैं |

अनन्या पांडे कौन है:-

अनन्या पांडे बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी मानी एक्ट्रेस है | अनन्या पांडे ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की बहुत सी फिल्मों में काम किया है और यह सभी फिल्में सुपर डुपर हिट ही हुई है | अनन्या पांडे को एक सफल मॉडल भी माना जाता है | ऐसा कहा जाता है कि अनन्या पांडे ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत मॉडलिंग से ही की थी | अनन्या पांडे बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता चंकी पांडे की बेटी है |

अनन्या पांडे का जन्म कब और कहां हुआ था:-

अनन्या पांडे का जन्म कब हुआ 1998 ईस्वी में 30 अक्टूबर को हुआ था | यदि बात करें अनन्या पांडे के जन्म स्थान की तो अनन्या पांडे का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था | अनन्या पांडे के पिता भी एक अभिनेता थे, जिसके कारण इनका प्रारंभिक जीवन काफी अच्छे से व्यतीत हुआ है | अनन्या पांडे के बचपन की सभी जरूरतें पूरी हुई हैं |

अनन्या पांडे का पारिवारिक संबंध काफी अच्छा है, इनके पिता के बारे में तो हम जानते ही हैं | इनके पिता बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार चंकी पांडे हैं | चंकी पांडे अपने समय के काफी हैंडसम और स्मार्ट स्टार थे | चंकी पांडे ने बहुत सी फिल्मों में काम किया है | चंकी पांडे को ज्यादा से ज्यादा फिल्मों में एक हीरो का किरदार निभाते हुए देखा गया है, परंतु यह कई फिल्मों में विलन का भी किरदार निभा चुके हैं |

यदि हम बात करें अनन्या पांडे की माता के बारे में तो उनकी माता का नाम भावना पांडे है, जो कि एक फैशन डिजाइनर हैं | भावना पांडे कॉस्टयूम डिजाइनर के साथ-साथ मुंबई में एक फैमिली रेस्टोरेंट भी चलाती हैं | चंकी पांडे भी फिल्मों के अलावा अपनी पत्नी के साथ इस रेस्टोरेंट में हाथ बटाते हैं | चंकी पांडे और भावना पांडे की एक और बेटी है जिसका नाम रिसा पांडे है |

अनन्या पांडे को प्राप्त शिक्षा:-

अनन्या पांडे ने अपनी शुरुआती शिक्षा को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई भारत से प्राप्त किया है | अनन्या पांडे ने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए कैलिफोर्निया में स्थित विद्यालय यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्स में फैशन स्टडी में स्नातक भी किया है |

अनन्या पांडे का मॉडलिंग करियर:-

अनन्या पांडे ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत से पहले मॉडलिंग करियर को चुना था | अनन्या पांडे ने वैनिटी फेयर के I Le BAL DES debutantes event में पार्टिसिपेट किया, जो कि पेरिस में वर्ष 2017 में संचालित किया जा रहा था | इस प्रतियोगिता में किसी व्यक्ति का चयन होना भी बहुत बड़ी बात होती है |

संपूर्ण विश्व भर में इस प्रतियोगिता में केवल 20 से 25 लड़कियों का चयन किया जाता है, जिनकी उम्र मात्र 16 वर्ष से 22 वर्ष के मध्य हो | अनन्या पांडे को यूरोपीय डेनिम ब्रांड की brand ambassador के रूप में चुना गया है, अर्थात् अनन्या पांडे डेनिम ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर हैं |

अनन्या पांडे का फिल्मी करियर:-

अनन्या पांडे ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2019 से की थी | अनन्या पांडे ने वर्ष 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई थी | अनन्या पांडे की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ तारा सुतारिया ने भी अभिनय किया था | फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू को धर्मा प्रोडक्शन के द्वारा बनाया गया था | अनन्या पांडे की यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी और इस फिल्म से धर्मा प्रोडक्शन को काफी अच्छी खासी कमाई भी हुई थी |

फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के बाद अनन्य पांडे को वर्ष 2019 में आई फिल्म पति पत्नी और वो में देखा गया था | इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का लीड रोल था | इसके अलावा इस फिल्म में भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे ने भी किरदार निभाया था |

इस फिल्म में अनन्या पांडे ने तपस्या सिंह का किरदार निभाया था और भूमि पेडणेकर ने वेदिका त्यागी का किरदार निभाया था | वर्ष 2019 की यह फिल्म वर्ष 1978 ईस्वी में आई फिल्म पति पत्नी और वोह पर आधारित था | अनन्या पांडे की यह फिल्म भी सुपर डुपर हिट हुई थी |

इस फिल्म के बाद वर्ष 2020 में आई फिल्म खाली पीली में अनन्या पांडे को ईशान खट्टर के साथ देखा गया था | इस फिल्म में इशान खट्टर ने विजय चौहान का किरदार निभाया था | अनन्या पांडे ने इस फिल्म में पूजा गुर्जर का किरदार निभाया था | यह फिल्म लोगों के द्वारा काफी पसंद की गई और इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस से काफी अच्छी खासी कमाई भी हुई थी | अनन्या पांडे की यह फिल्म भी सुपर डुपर हिट हुई थी |

अनन्या पांडे के बारे में रोचक तथ्य:-

  • अनन्या पांडे को खाने के रूप में चॉकलेट और पिज़्ज़ा काफी पसंद है |
  • अनन्य पांडे की फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, एमा वाटसन और जेनिफर लॉरेंस |
  • अनन्या पांडे के पसंदीदा एक्टर्स वरुण धवन, टॉम हिडिल्सटन, रणबीर सिंह, लियोनार्डो डिकैप्रियो है |
  • अनन्या पांडे को लास वेगास और लंदन काफी ज्यादा पसंद है | अनन्य पांडे घूमने फिरने के लिए और अपना समय बिताने के लिए इन्ही जगह पर जाया करती है |
  • अनन्या पांडे की पसंदीदा फिल्में टू स्टेट्स और स्टूडेंट ऑफ द ईयर है | अनन्या पांडे को हॉलीवुड फिल्मों में 50 first dates Harry porter और द डार्क नाइट राइजेज हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here