UPBOCW Yojana

पृष्ठभूमि

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य में लगे श्रमिक जो असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में आते हैं को जोखिम पूर्ण परिस्थितियों में कार्य करने, अस्थाई एवं अनियमित रोज़गार, अनिश्चित कार्यअवधि, मूलभूत तथा कल्याण सुविधाओं आदि के अभाव के कारण इनकी स्थिति अत्यंत कमज़ोर तथा दयनीय होती है | पर्याप्त क़ानूनी प्रावधानों के अभाव के कारण कर्मकारों की दुर्घटनाओं की सही – सही जानकारी हासिल करना, जिम्मेदारी निर्धारित करना एवं सुधारात्मक उपाय अमल में लाना दुर्लभ कार्य था |

इसलिए कर्मकारों की सुरक्षा, कल्याण एवं अन्य सेवा शर्तों को सुव्यवस्थित करने हेतु व्यापक केन्द्रीय विधान कि आवश्यकता महसूस की गई | कर्मकारों की नियोजन तथा सेवा शर्तें, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याण उपायों को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवा शर्तें) अधिनियम, 1996 का सृजन किया गया है |

उद्देश्य

उ०प्र० एक अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का उद्देश्य –

उद्देश्य– भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों में नियोजित श्रमिक असंगठित क्षेत्र के श्रमिक हैं जो अत्यन्त गरीब व शोषित वर्ग से सम्बंधित होते हैं। ऐसी स्थिति में इनकी कार्यदशाओं में सुधार व इन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शासन द्वारा बोर्ड का गठन कर उन्हें विभिन्न आर्थिक सहायता योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।

श्रमिक पंजीयनः अर्हता एवं प्रक्रिया

पंजीकरण की पात्रता एवं प्रक्रिया

UPBOCW Yojana

आवश्यक अभिलेख:

पंजीयन प्रक्रिया

UPBOCW Yojana

नोटः- आवेदन के साथ रू0 20 आवेदन शुल्क तथा रू0 20 प्रथम वर्ष का अंशदान। एक बार में 03 वर्ष का अंशदान भी जमा किया जा सकता है।

निर्माण कार्य जिनमें कार्यरत श्रमिक पंजीयन हेतु पात्र हैं

1.कुआँ खोदना
2.बढ़ई का कार्य
3.बेल्डिंग का कार्य
4.रोलर चलाना
5.प्लम्बरिंग
3.राजमिस्त्री का कार्य
6.छप्पर डालने का कार्य
7.लोहार
9.मिक्सर चलाने का कार्य
10.सड़क बनाना
11.मोजैक पाॅलिश
12.पुताई
13.सुरंग निर्माण
14.हथौड़ा चलाने का कार्य
15.इलेक्ट्रिक वर्क
16.टाइल्स लगाने का कार्य
17.कुएं से तलछट हटाने का कार्य
18.चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म
19.ठंडा व गरम मशीनरी की स्थापना व मरम्मत
20.मार्बल एवं स्टोन वर्क
21.चैकीदारी- निर्माण सथल पर सुरक्षा प्रदान करने के लिये
22.सभी प्रकार के पत्थर, तोड़ने व पीसने का कार्य
23.मकानों/भवनों की आन्तरिक सज्जा का कार्य
24.सीमेन्ट, कंकरीट, ईंट ढोने का कार्य करने वाले
25.बांध, पुल, सड़क निर्माण या भवन निर्माण से सम्बन्धित कोई संक्रिया
26.बाढ़ प्रबन्धन
27.माड्यूलर किचन की स्थापना
28.अग्निशमन प्रणाली की स्थापना व मरम्मत
29.बडे यांत्रिक कार्य- मशीनरी, पुल का निर्माण का कार्य
30.निर्माण स्थल पर लिपिकीय व लेखा कार्य करने वाले कर्मकार
31.खिड़की, ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई व स्थापना का कार्य
32.लिफ्ट व स्वचालित सीढी की स्थापना का कार्य
33.सामुदायिक पार्क या फुटपाथ निर्माण
34.ईंट भट्ठों पर ईट निर्माण कार्य
35.चूना बनाना
36.सुरक्षा द्वार व अन्य उपकरणों की स्थापना का कार्य
37.वर्क-सड़क निर्माण से सम्बन्धित स्प्रे वर्क या मिक्सिंग
38.सीमेन्ट, ईंट आदि ढोने का कार्य
39.मिट्टी का काम
40.मिट्टी, बालू, मौरंग खनन कार्य

UP श्रमिकों के लिए चलायी जा रही समस्त योजनाएं

क्रमांकयोजना का नामविस्तृत जानकारी
1मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना CLICK HERE
2संत रविदास शिक्षा सहायता योजना CLICK HERE
3मेधावी छात्र पुरस्कार योजना CLICK HERE
4आवासीय विद्यालय योजना CLICK HERE
5कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना CLICK HERE
6सौर उर्जा सहायता योजना CLICK HERE
7कन्या विवाह अनुदान योजना CLICK HERE
8आवास सहायता योजना CLICK HERE
9शौचालय सहायता योजना CLICK HERE
10चिकित्सा सुविधा योजना CLICK HERE
11आपदा राहत सहायता योजना CLICK HERE
12महात्मा गाँधी पेन्शन योजना CLICK HERE
13गम्भीर बीमारी सहायता योजना CLICK HERE
14मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना CLICK HERE
15अन्त्येष्टि सहायता योजना CLICK HERE
16प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना CLICK HERE
1. श्रमिक पंजीयन/संसोधन
नया श्रमिक पंजीयन करने साथ ही संसोधन करने हेतु इस विकल्प का उपयोग किया जा सकता है जहाँ पर आपको अपना आधार क्रमांक या पहलसे से रजिस्टर्ड हैं तो श्रमिक पंजीयन क्रमांक के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर प्राप्त OTP के माध्यम वेरीफाई करते हुए आप नया पंजीयन या पंजीयन में सुधार की प्रक्रिया कर सकते हैं नया श्रमिक पंजीयन करने साथ ही संसोधन पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
2. आवेदन या पंजीयन संख्या जाने
यदि आपने पूर्व में ही श्रमिक पंजीयन करा चुके हैं या या श्रमिक पंजीयन धारक हैं तो अपना आधार क्रमांक और मोबाइल नंबर डालकर अपना आवेदन या पंजीयन संख्या यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।आवेदन या पंजीयन संख्या जानने की पूरी प्रक्रिया यहाँ से देखें|
3. पंजीयन की स्थिति जाने
यदि आपने श्रमिक पंजीयन के लिए आवेदन किया है तो पंजीयन की स्थिति के बारे में यहाँ से ऑनलाइन जान सकते हैं। पंजीयन की स्थिति कैसे जानेंगे इस पोस्ट में सरलता पूर्वक बताया गया है|
4. नवीनीकरण का आवेदन एवं स्थिति
आपका पंजीयन है मतलब आप श्रमिक पंजीयन पूर्व वरह में ही करा चुके हैं तो आपको नवीनीकरण के लिए आवेदन करना होता है नवीनीकरण आवेदन की जानकारी और नवीनीकरण की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
5. श्रमिक सर्टिफिकेट
आप श्रमिक पंजीयन धारक हैं यह हाल ही आपने श्रमिक पंजीयन के लिए आवेदन किया है और वह आवेदन प्रमाणित किया जा चूका है तो आपको श्रमिक पंजीयन कार्ड की आवश्यकता होगी। अतः श्रमिक सर्टिफिकेट को आप यहाँ से प्रिंट कर सकते हैं जिसके बारे में विस्तार से बताया गया है।
6. स्व प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
श्रमिक पंजीयन हेतु स्व घोषणा पात्र की जरुरत होती है जिसे आप इस लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं स्व प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here