स्वदेशी बिजनेस आइडिया 2020:-

स्वदेशी बिजनेस आइडिया 2020– देशभर में कोरोना महामारी की वजह से Lockdown लगा हुआ है | लोग इस Lockdown के वजह से अपने घरों में और प्रवासी दूसरे राज्यों में फंसे हुए है | कई लोगों के व्यवसायों में ताले लग गए हैं और कईयों के काम बंद पड़े है | देश की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है | आने वाले दिनों में लोगों को बहुत कठनाइयों का सामना करना पड़ेगा | इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी अभी हाल ही में ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की घोषणा की थी, जिसकी विस्तृत जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस में दी | इस आत्मनिर्भर भारत अभियान आर्थिक पैकेज में बहुत-सी कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करने की घोषणा की गयी है |

प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने पांचवे संबोधन के दौरान कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनते हुए अपने देश की ही चीजों को अर्थात स्वदेशी वस्तुओं का ही अधिक से अधिक इस्तेमाल करना है | वो सभी स्वदेशी वस्तुएं जो भारत में निर्मित होती है, ‘स्वदेशी’ कहलाती है | हम सभी भारतीयों का यह कर्तव्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामान खरीदे, जिससे हमारे छोटे और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिल सके |

स्वदेशी बिजनेस आइडिया 2020

 स्वदेशी या भारतीय उत्पादों की सूची:-

  • स्वदेशी कोल्ड ड्रिंक्स: – कलिमार्क बोवोन्टो, रोज़ ड्रिंक (शर्बत), बादाम पेय, दूध, लस्सी, दही, छाछ, जूस, नींबू पानी, नारियल पानी, शेक, जलजीरा, ठंडाई, रूहअफजा, रसना, फ्रूटी, गोदरेज जंपिन आदि |
  • भारतीय साबुन: – हिमालय, मसूर संदल, सिनथोल, संतूर, मेडिमिक्स, नीम, गोदरेज, पतंजलि (केश कांति), विप्रो, पार्क एवेन्यू, स्वातीक, अयूर हर्बल, केश निखार, हेयर एंड केयर, डाबर वाटिका, बजाज, नाइल |
  • स्वदेशी टूथपेस्ट: – नीम, बबूल, विकको, डाबर, विको बजरादन्ती, एमडीएच, बैद्यनाथ, गुरुकुल फार्मेसी, चॉइस, एंकर, मेसवाक, बबूल, प्रोमिस, पतंजलि (दंत कांति, दंत मंजन)।
  • इंडियन टूथब्रश: – अजय, प्रॉमिस, अजंता, रॉयल, क्लासिक, डॉ स्ट्रॉक, मोनेट।
  • भारतीय चाय और कॉफी: – दिव्य पेया (पतंजलि), टाटा, ब्रह्मपुत्र, आसम, गिरनार, भारतीय कैफे, एमआर, एवीटी चाय, नरसस कॉफी, लियो कॉफी
  • स्वदेशी ब्लेड: – पुखराज, गैलेंट, सुपरमैक्स, लेजर, एस्क्वायर, सिल्वर प्रिंस, प्रीमियम।
  • भारतीय शेविंग क्रीम: – पार्क एवेन्यू, प्रीमियम, इमामी, बलसारा, गोदरेज, निविया।
  • स्वदेशी शैम्पू: – हिमालय, निरमा, मखमली
  • भारतीय टैल्कम पाउडर: – संतूर, गोकुल, सिनथोल, बोरोप्लस, कैविन के उत्पाद
  • स्वदेशी दूध: – अमूल, अमूल्य, मदर डेयरी
  • भारतीय मोबाइल कनेक्शन: – आइडिया, एयरटेल, रिलायंस, बीएसएनएल
  • स्वदेशी वस्त्र या कपड़े: – रेमंड, सियाराम, बॉम्बे डाइंग, एस कुमार्स, मफतलाल, गार्डन वरली, अमेरिकन स्वान, गिन्नी एंड जॉनी, ग्लोबस, मैडम, मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड, रिलायंस रिटेल, आरएमकेवी इत्यादि।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here