Aadhar Supervisor Exam Registration 2022: आधार सुपरवाइजर एग्जाम रजिस्ट्रेशन, ऐसे करे आवेदन

0
2040
Aadhar Supervisor Exam Registration
Aadhar Supervisor Exam Registration 2022

Aadhar Supervisor Exam Registration- यदि आप ऑपरेटर या पर्यवेक्षक के रूप में आधार नामांकन केंद्र के लिए काम करना चाहते हैं तो दोनों के लिए एक ही परीक्षा है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको प्रमाणन प्राप्त होगा और तब से आप भारत में कहीं भी किसी भी नामांकन एजेंसियों के साथ काम कर सकते हैं।

Aadhar Card Center (आधार सेंटर) लेने के लिए आपके पास आधार का सुपरवाइजर सर्टिफिकेट (Aadhar Supervisor Certificate) होना जरूरी है. ऐसे में अगर आप भी आधार सेंटर लेने के बारे में सोचते तो आपको आधार सुपरवाइजर सर्किटिफिकेट जरुर लेना चाहिए.

NSEIT Aadhar Supervisor Certificate Online लेने के बारे में हम स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने जा रहे हैं, कि अगर आप भी NSEIT Certificate के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

NSEIT Certificate Registration Online के बाद किस तरह से एग्जाम होता है? Aadhar Supervisor Certificate Fee कितना होता है? और किस तरह से आप कोNSEIT Certificate Download कर सकते है. संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा|

NSEIT Certificate क्या है?

आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट को NSEIT Certificate भी बोला जाता है. एक्चुअली जो भी लोग आधार सेंटर लेना चाहते हैं जैसे कि डेमोग्राफी आधार सेंटर हो गया या फिर Bio+ Demographic सेंटर. उसमें इसकी आवश्यकता पड़ती है.

अगर आपके पास NSEIT Certificate नहीं है तो आप आधार सेंटर नहीं ले सकते हैं. NSEIT Certificate Exam के लिए सबसे पहले अप्लाई करना होता है उससे बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किया गए सेंटर पर जाकर UIDAI NSEIT Exam देना पड़ता है. पास होने के बाद ये सर्टिफिकेट आपको दिया जाता है

NSEIT Certificate Exam हेतु योग्यता:- Aadhar Supervisor Exam Registration

  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
  • उम्मीदवार ने कक्षा 12वीं पूरी कर ली हो और स्नातकों को वरीयता दी जाएगी
  • उम्मीदवार को आधार कार्ड के लिए नामांकित होना चाहिए और उसका आधार नंबर यूआईडीएआई पोर्टल का उपयोग करके उत्पन्न होना चाहिए
  • उम्मीदवार के पास कंप्यूटर पर काम करने का अच्छा ज्ञान और अनुभव होना चाहिए और उसे स्थानीय भाषा के कीबोर्ड और लिप्यंतरण के साथ सहज होना चाहिए

NSEIT Certificate Exam के लिए आवश्यक दस्तावेज :- Aadhar Supervisor Exam Registration

नएसईआईटी लिमिटेड के माध्यम से आधार ऑपरेटर/पर्यवेक्षक/सीईएलसी ऑपरेटर प्रमाणन परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने से पहले उम्मीदवार को निम्नलिखित दस्तावेजों की जांच करनी चाहिए/होनी चाहिए|

  • ओटीपी सत्यापन के लिए उम्मीदवार के पास आधार में अपना नवीनतम मोबाइल नंबर पंजीकृत होना चाहिए
  • परीक्षा तिथि पर सत्यापन के लिए उम्मीदवार ने पिछले 3 महीनों में आधार में अपना नवीनतम फोटोग्राफ अपडेट किया होगा
  • उम्मीदवार के आधार नंबर को किसी भी नामांकन एजेंसी या यूआईडीएआई द्वारा काली सूची में नहीं डाला जाना चाहिए|
  • उम्मीदवार के पास डाउनलोड किये गए ई-आधार की नवीनतम कॉपी https://eaadhaar.uidai.gov.in या नवीनतम फोटो के साथ आधार पत्र होना चाहिए|
  • उम्मीदवार के पास https://resident.uidai.gov.in/offlineaadhaar से डाउनलोड “आधार पेपरलेस ऑफलाइन ई-केवाईसी- एक्सएमएल फाइल” और “शेयर कोड” होना चाहिए
  • उम्मीदवारों को शिक्षा योग्यता, नामांकन एजेंसी कोड, परीक्षा भूमिका, परीक्षा भाषा, ईमेल आईडी, पसंदीदा परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा और आवेदन पत्र जमा करना होगा। उम्मीदवार को इनका सही चयन करना चाहिए, क्योंकि चयन को बदलने का कोई प्रावधान नहीं है आवेदन पत्र जमा किया गया है|

NSEIT Certificate Exam के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 :

स्टेप1: आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट लेने के लिए सबसे पहले आपको एग्जाम देना पड़ता है. एग्जाम देने से पहले आपको एक एग्जाम का रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इस ऑफिशियल NSEIT Exam Portal पर जाना है |

स्टेप2: NSEIT Portal के होम पेज पर आने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस मिलेगा. जहां पर सबसे पहले आपको Create New User के बटन पर क्लिक करके Aadhar XML FILE डाउनलोड करके अपलोड कर अपने आप को रजिस्टर करना होगा|

Aadhar Supervisor Exam Registration

स्टेप3: रजिस्टर करने के बाद आपको यूजरनेम पासवर्ड दिया जाएगा. जिससे आप लॉगिन करके एक न्यू पासवर्ड बना लेंगे और मांगे गए सभी जानकारी भरेंगे. अब Basic Details, Personal Details, exam सेंटर और डेट सेलेस्ट करे और पेमेंट करके फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे|

NSEIT Certificate कैसे डाउनलोड करे:

अगर आप एग्जाम दे देते हैं और पास भी कर लेते हैं तो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय जो भी यूजरनेम पासवर्ड बनाया है उससे लॉगिन करके आप अपने डैशबोर्ड से अपने सर्टिफिकेट को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here