आधार कार्ड की Virtual ID क्या है, जानिए जनरेट करने की प्रक्रिया?

3
2083
Aadhaar Virtual ID
Aadhaar Virtual ID in Hindi

Aadhaar Virtual ID क्या है:-

सुरक्षा के कारणों से अगर आप अपना आधार नंबर शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो आधार की नियामक संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) आपको एक और विकल्प देती है। ये विकल्प है वर्चुअल आईडी/Virtual ID (VID) के प्रयोग की | Virtual ID (VID) आधार नंबर से जुड़ा हुआ 16 अंकों का अस्थायी नंबर है | ई-केवाईसी (e-KYC) के दौरान VID का प्रयोग पहचान के सत्यापन के लिए किया जा सकता है |

Virtual ID (VID) के प्रयोग से किसी तरह का डेटा लीक होने की आशंका नहीं रहती है | KYC सत्यापन के समय इस नंबर का प्रयोग किया जा सकता है | इस समय VID के लिए कोई समाप्ति अवधि निर्धारित नहीं है | VID तब तक वैध रहेगा जब तक आधार संख्या धारक द्वारा एक नया VID जनरेट नहीं किया जाता है |

Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने देश के सभी नागरिकों को 16 अंकों का Aadhaar Virtual ID Number, generate करने की सुविधा प्रदान की है | अब, लोगों को कहीं भी अपना 12 अंको का Bio metric Identification Number / Aadhaar number बताने की जरुरत नहीं है | लोग UIDAI पोर्टल पर generate / retrieve VID के माध्यम से इसे कर सकते हैं और इसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

Aadhaar Virtual ID

Aadhaar Card का इतनी जगह उपयोग किये जाने पर उसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है | इसलिए हमें Aadhaar Card की Saftey का ध्यान रखना होता है | और इसीलिए सरकार ने अब Virtual ID का इस्तेमाल करने की बात कही है | जिससे की अगर आप अपने Aadhaar Card Number को Share नहीं करना चाहते तो आप इस Virtual ID का प्रयोग कर सकते है |

Also Read:

Virtual ID 16 Digit का नंबर होता है | जिसे आप अपने Aadhaar Card के 12 नंबर की जगह इस्तेमाल कर सकते है | किसी भी Aadhaar Card के लिए कुछ ही देर में Virtual ID बनाई जा सकती है | जिससे की किसी भी तरह का Verification या KYC आसानी से हो जाती है |

तथा आप एक ही Aadhaar Number से कितनी भी Virtual ID बना सकते है | Virtual ID एक प्रकार से जानकारी रखने वाला Aadhaar Card का एक Clone होता है। जिसमें User की Basic Detail जैसे Name, Address और Photo ही Share की जा सकेगी |

Aadhaar Virtual ID काम कैसे करता है:-

जब भी हमें Aadhaar Card Number की जरुरत होगी तो वो UIDAI की Website या mAadhaar App से उसी Time अपना 16 Digit का Virtual Number Generate कर सकता है। और इस Virtual Number का उपयोग हम अपने Aadhaar Card की जगह कर सकते है। सभी Virtual ID का समय निर्धारित किया जाता है।

जो की एक Time तक Valid होता है | जब भी आपको किसी भी जगह जैसे Passport बनवाने, Sim Card खरीदने के लिए या Bank Account खोलने के लिए अपने Aadhaar Card Number की जरुरत होती है तो आप उसी समय Virtual Number Generate करके उन्हें दे सकते है |

Virtual ID को कोई और दूसरा व्यक्ति नहीं बल्कि सिर्फ Card Holder ही UIDAI की Website, Aadhaar App या Aadhaar Center से Generate कर सकेगा। इस ID को एक से ज्यादा बार Generate किया जा सकेगा | इस समय VID के लिए कोई समाप्ति अवधि निर्धारित नहीं है | VID तब तक वैध रहेगा जब तक आधार संख्या धारक द्वारा एक नया VID जनरेट नहीं किया जाता है |

Aadhaar Virtual ID generate करने की प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को भारत की Unique Identification Authority की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा |
  • Homepage पर, “Aadhaar Services” अनुभाग के अंतर्गत “Virtual ID (VID) Generator” लिंक पर क्लिक करें |
  • जिसके पश्चात आपके सामने VID Generation पेज निम्नानुसार दिखाई देगा | यहां उम्मीदवारों को “Aadhaar Number” और “Security Code” दर्ज करना होगा और फिर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करने के लिए “Send OTP” बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात उम्मीदवारों को अपना One Time Password (OTP) दर्ज करना होगा और फिर “Generate VID” या “Retrieve VID” पर क्लिक करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें |
  • अंत में, उम्मीदवारों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 16 अंकों का Generated VID Number भेजा जाएगा |

Virtual ID, 16 अंकों का एक अस्थायी random number है जो अन्य अधिकृत एजेंसियों को नाम, फोटो और पता जैसी सीमित जानकारी देता है |

Virtual ID Number के लाभ:-

  • इससे कोई भी आपका Aadhaar Card Number नहीं पता कर सकता है | तथा कोई भी दूसरा व्यक्ति User की Virtual ID Generate नहीं कर सकता है | इसे केवल User ही Generate कर सकता है | क्योंकि इसके लिए OTP User के मोबाइल नंबर पर आएगा |
  • आपको किसी भी Service का लाभ लेने के लिए आपके Aadhaar Card Number किसी को नहीं देना होंगे | जिससे की आपके Aadhaar Card Number Safe रहेंगे |
  • इसमें Personal Data को Safe रखने के लिए Biometric Locking/Unlocking Feature भी है | मतलब की अगर User App को Lock कर देता है तो App तब तक Lock रहता है जब तक की User फिर से App को Unlock ना कर दे |
  • आपके Aadhaar Card Number अब बिल्कुल Safe रहेंगे। कोई भी इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है |

Frequently Asked Questions(FAQs):-

Virtual ID (VID) क्या है?

VID एक temporary, revocable 16-digit random number है जिसे आधार संख्या के साथ मैप किया गया है | जब भी प्रमाणीकरण या ई-केवाईसी सेवाएं की जाती हैं तो आधार संख्या के स्थान पर VID का उपयोग किया जा सकता है | आधार संख्या का उपयोग करने के समान तरीके से VID का उपयोग करके प्रमाणीकरण किया जा सकता है। VID से आधार संख्या प्राप्त करना संभव नहीं है |

Virtual ID ​​​​का expiry period क्या होता है ?

इस समय VID के लिए कोई समाप्ति अवधि निर्धारित नहीं है | VID तब तक वैध रहेगा जब तक आधार संख्या धारक द्वारा एक नया VID जनरेट नहीं किया जाता है |

क्या VID के re-generation से वही VID या भिन्न VID बन जाएगा?

Minimum validity period (वर्तमान में 1 कैलेंडर दिन के रूप में निर्धारित) के बाद, आधार संख्या धारक के regeneration के अनुरोध पर, एक नया VID उत्पन्न होगा और पिछला VID निष्क्रिय कर दिया जाएगा | यदि आप Retrieve VID ​​​​की पुनर्प्राप्ति का विकल्प चुनते हैं, तो last active VID ​​​​आधार संख्या धारक को भेजी जाएगी |

क्या कोई एजेंसी VID, Store कर सकती है?

नहीं, चूंकि VID अस्थायी है और आधार संख्या धारक द्वारा बदला जा सकता है, VID को संग्रहीत करने का कोई मूल्य नहीं है | एजेन्सियां किसी भी डेटाबेस या लॉग में वीआईडी ​​को स्टोर नहीं करती हैं |

VID के मामले में, क्या मुझे प्रमाणीकरण के लिए सहमति प्रदान करने की आवश्यकता है?

हां, VID आधारित प्रमाणीकरण के लिए आधार संख्या धारक की सहमति आवश्यक है | एजेंसी को आधार संख्या धारक को प्रमाणीकरण के उद्देश्य से सूचित करना और प्रमाणीकरण करने के लिए स्पष्ट सहमति एकत्र करना आवश्यक है |

क्या VID ​​का इस्तेमाल OTP या biometrics या demographics authentication के लिए किया जा सकता है?

हां | प्रमाणीकरण API इनपुट में आधार संख्या के स्थान पर VID का उपयोग किया जा सकता है | प्रमाणीकरण के लिए इनपुट के रूप में VID को स्वीकार करने के लिए विभिन्न संस्थाएं 31 मई 2019 तक अपने आधार प्रमाणीकरण आवेदन को अपडेट कर चुकी हैं |

क्या होगा अगर कोई आधार नंबर धारक VID भूल जाता है? क्या वह पुनः प्राप्त कर सकता/सकती है?

हां, UIDAI नए और/या मौजूदा VID ​​​​Generate करने के कई तरीके प्रदान करता है | ये विकल्प UIDAI’s resident portal, eAadhaar, Aadhaar Enrolment centre, mAadhaar mobile application आदि के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे | वर्तमान में, UIDAI’s resident portal पर VID generation की सुविधा उपलब्ध है | जब भी आवश्यक होगा, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से निवासियों को VID ​​नंबर भेजा जाएगा |

क्या कोई और मेरे लिए VID जेनरेट कर सकता है?

AUA/KUA जैसी कोई अन्य संस्था आधार संख्या धारक की ओर से VID जनरेट नहीं कर सकती है |

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here