Aadhaar Lock/Unlock :-
Aadhaar Lock/Unlock : आधार (Aadhaar) नंबर आज बेहद मायने रखता है | 12 डिजिट वाला यह नंबर आपके बैंक अकाउंट से लेकर सिमकार्ड (SIM Card) तक जुड़ा होता है | सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने और तमाम अन्य सेवाओं के लाभ पाने के लिए अब आधार कार्ड बेहद महत्वपूर्ण हो गया है | कई जगह पर वेरीफिकेशन के लिए भी आधार कार्ड का ही उपयोग किया जा रहा है |
ऐसे में आशंका ये भी है कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है | पिछले कुछ समय में आधार कार्ड के गलत उपयोग को लेकर मामले सामने आए हैं | जहां देखा गया कि किसी व्यक्ति की पहचान का गलत उपयोग किया जा रहा था |
ऐसा कई कारणों से हो सकता है, गलत हाथों में आपके कार्ड की डिटेल्स लग जाना जिनमें से एक है | इस समस्या से निपटने के लिए और आधार डेटा को सुरक्षित रखने के लिए UIDAI ने आधार को Lock/Unlock करने की सुविधा देता है | इसकी मदद से आप अपने आधार की जानकारी को और अधिक सुरक्षित रख सकेंगे |
आधार की जानकारी को दो तरह से Lock किया जा सकता है | अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर Aadhaar lock कर सकते हैं | इसके अलावा अपने मोबाइल नंबर ( जो नंबर आधार में रजिस्टर्ड हो) से 1947 पर मैसेज कर भी आधार को lock किया जा सकता है |
UIDAI की वेबसाइट के माध्यम से Aadhaar Lock/Unlock:-
- Step 1:- आपको सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा |
- Step 2:- अब जब आप वेबसाइट ओपन करलें तो अब लेफ्ट साइड में जहाँ पर My Adhaar लिखा हुआ होगा, वहां पर जाकर आपको Adhaar Services वाले सेक्शन में सबसे निचे Aadhaar Lock and Unlock Service का ऑप्शन मिलेगा आपको वहां पर क्लिक करना है, जैसा की आपको निचे दिए गयी इमेज में दिख रहा होगा | या फिर आप डायरेक्ट पेज में जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
- Step 3:- अब जैसे हे आप Aadhaar Lock and Unlock Service वाले लिंक में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा |
- Step 4: यहाँ आपको Lock UID या Unlock UID में से किसी एक का चयन करना होगा | साथ ही Aadhaar Number, Full Name, Pin Code और Security Code दर्ज कर Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपको नए पॉप अप में रजिस्टर्ज मोबाइल नंबर पर मिला OTP डालना होता है | इसके बाद Submit पर क्लिक कर दें | आपका आधार Lock हो जाएगा | आधार Lock होने के बाद Authentication के लिए आप Virtual ID का उपयोग कर सकते हैं |
Also Read: आधार Virtual ID क्या है, जानिए जनरेट करने की प्रक्रिया?
- ठीक इस तरह Aadhaar Unlock आप के माध्यम से कर सकते हैं |
Virtual Id क्या है:-
सुरक्षा के कारणों से अगर आप अपना आधार नंबर शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो आधार की नियामक संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) आपको एक और विकल्प देती है। ये विकल्प है वर्चुअल आईडी/Virtual ID (VID) के प्रयोग की | Virtual ID (VID) आधार नंबर से जुड़ा हुआ 16 अंकों का अस्थायी नंबर है | ई-केवाईसी (e-KYC) के दौरान VID का प्रयोग पहचान के सत्यापन के लिए किया जा सकता है |
Also Read: Aadhaar Virtual Id क्या है? जानें इससे जुड़े हर जरूरी सवालों के जवाब
Virtual ID (VID) के प्रयोग से किसी तरह का डेटा लीक होने की आशंका नहीं रहती है | KYC सत्यापन के समय इस नंबर का प्रयोग किया जा सकता है | यह एक अस्थाई आईडी है | इस समय VID के लिए कोई समाप्ति अवधि निर्धारित नहीं है | VID तब तक वैध रहेगा जब तक आधार संख्या धारक द्वारा एक नया VID जनरेट नहीं किया जाता है |
Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने देश के सभी नागरिकों को 16 अंकों का Aadhaar Virtual ID Number, generate करने की सुविधा प्रदान की है | अब, लोगों को कहीं भी अपना 12 अंको का Bio metric Identification Number / Aadhaar number बताने की जरुरत नहीं है | लोग UIDAI पोर्टल पर generate / retrieve VID के माध्यम से इसे कर सकते हैं और इसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
Phone के माध्यम से Aadhaar Lock/Unlock:-
Aadhaar Lock:
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP के लिए 1947 पर SMS भेजें |
- मैसेज में “GETOTPआधार नंबर के अंतिम चार डिजिट” लिखकर भेजें |
- SMS भेजे जाने के बाद UIDAI से SMS के जरिये 6 अंकों का OTP मिलेगा |
- इसके बाद एक और SMS 1947 पर ही भेजना होगा | जो ऐसा होगा ‘LOCKUIDआधार नंबर के अंतिम चार अंक6 अंकों का ओटीपी नंबर‘ |
- एक बार SMS भेजे जाने के बाद UIDAI आपका आधार नंबर लॉक कर देगा |
Aadhaar Unlock:
- अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी के लिए 1947 पर एसएमएस भेजें | यह इस फॉर्मेट में होना चाहिए “GETOTPआधार नंबर के अंतिम चार डिजिट” |
- SMS भेजे जाने के बाद UIDAI से SMS के जरिए, 6 अंकों का ओटीपी मिलेगा |
- आपको एक और एसएमएस इस तरह भेजना होगा | “UNLOCKUIDवर्चुअल आईडी के अंतिम छह अंक6 अंकों का ओटीपी नंबर” |
- एक बार एसएमएस भेजे जाने के बाद UIDAI आपका आधार नंबर अनलॉक कर देगा |
Frequently Asked Question(FAQs):-
मैं अपना VID भूल गया | UID Lock करने के बाद मैं इसे कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
UID Lock करने के बाद यदि निवासी VID भूल गया है, तो निवासी अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 16 अंकों की VID प्राप्त करने के लिए SMS सेवा का उपयोग कर सकता है | आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर के साथ RVID Space last 4 or 8 digit of UID के रूप में 1947 पर SMS भेजें | Ex:- RVID 1234
निवासी UID कैसे Unlock कर सकता है?
UID Unlock करने के लिए निवासी के पास नवीनतम VID Number होना चाहिए और यदि निवासी 16 अंकों का VID भूल गया है तो वह SMS सेवाओं से नवीनतम VID प्राप्त कर सकता है | आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर के साथ RVID Space last 4 or 8 digit of UID के रूप में 1947 पर SMS भेजें | Ex:- RVID 1234 | Unlock रेडियो बटन का चयन करें, नवीनतम VID और Security Code दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें या TOTP चुनें और Submit पर क्लिक करें | आपका UID सफलतापूर्वक Unlock हो जाएगा |
निवासी Lock UID कैसे कर सकते हैं?
UID Lock करने के लिए, निवासी के पास 16 अंकों का VID नंबर होना चाहिए और यह लॉकिंग के लिए एक पूर्व-आवश्यकता है | यदि निवासी के पास VID नहीं है तो वह SMS सेवा या निवासी पोर्टल के माध्यम से जनरेट कर सकता है | SMS Service. GVID space last 4 or 8 digit of UID. SMS to 1947. Ex- GVID 1234.
Aadhaar Service के तहत https://resident.uidai.gov.in/ खोलें Aadhaar Lock and Unlock Service पर क्लिक करें | UID लॉक रेडियो बटन का चयन करें और नवीनतम विवरण के अनुसार यूआईडी नंबर, पूरा नाम और पिन कोड दर्ज करें और Security Code दर्ज करें | Send OTP पर क्लिक करें या TOTP चुनें और सबमिट पर क्लिक करें | आपका UID सफलतापूर्वक लॉक हो जाएगा |
UID Lock और Unlock क्या है?
व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता निवासी के लिए प्राथमिक फोकस रहा है, सुरक्षा को मजबूत करने और निवासी को नियंत्रण प्रदान करने का प्रयास हमने 12 अंकों के यूआईडी को लॉक और अनलॉक करने का समर्थन करने के लिए प्रावधान किया है |
निवासी अपने यूआईडी नंबर को रेजिडेंट पोर्टल के माध्यम से लॉक कर सकता है, ऐसा करने से निवासी बायोमेट्रिक, जनसांख्यिकी और ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण के लिए यूआईडी, यूआईडी टोकन और एएनसीएस टोकन का उपयोग करके किसी भी प्रकार का प्रमाणीकरण नहीं कर सकता है | एक बार यूआईडी लॉक हो जाने पर निवासी सभी प्रकार के प्रमाणीकरण (डेमो, बायो और ओटीपी) के लिए 16 अंकों की वीआईडी संख्या का उपयोग करके प्रमाणित कर सकता है |
यदि निवासी यूआईडी को अनलॉक करना चाहता है तो वह निवासी पोर्टल पर ऐसा कर सकता है | अनलॉक करने के बाद निवासी बायोमेट्रिक, डेमो और ओटीपी आधारित लेनदेन के लिए यूआईडी, UID टोकन और ANCS टोकन का उपयोग करके प्रमाणित कर सकता है और साथ ही वह वीआईडी के साथ प्रमाणित कर सकता है |