आ लौट चले योजना 2022:–
मध्य प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे बच्चों के भविष्य को सवारने के लिए आ लौट चलें योजना को लागु किया गया है | जिसके माध्यम से उन बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाएगा, जिन्होने अपनी पढाई आर्थिक तंगी के चलते अधूरी छोड़ दी है | आ लौट चलें योजना मध्य प्रदेश सरकार दवारा बच्चों का शैक्षिक विकास करने के लिए शुरू की गई है |
जिसके अंतर्गत उन छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी है, या किसी कारणवश उन्हें ड्रापआउट होना पड़ा है | इस योजना से 9वीं से 12वीं पास किये बगैर ड्राप आउट छात्रों को दोबारा शिक्षा की मुख्यधारा से जोडा जाएगा और हर वच्चे को स्कूल भेजा जाएगा |
इस योजना से पात्र लाभार्थी आगे की पढाई कर सकेंगे और वे 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में बैठ सकेंगे | योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थीयो के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं या 12वीं के लिये निर्धारित पाठ्यक्रम को भी लागू किया गया है |
जिसके माध्यम से इन छात्रों की परीक्षा, जून 2022 में ली जाएगी | योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे |
योजना का नाम | आ लौट चलें योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | मध्य प्रदेश सरकार दवारा |
लाभार्थी | ड्रॉप आउट छात्र-छात्राएँ |
प्रदान की जाने वाली सहायता | छात्रो को 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.mponline.gov.in/portal/ |
आ लौट चलें योजना के मुख्य पहलु:-
- 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित कराने हेतु विद्यार्थियों को चिन्हाकन करके उन्हें प्रेरित किया जाएगा |
- विद्यार्थियों के पंजीयन हेतु विगत 3 वर्षों में शासकीय शाला से शाला त्यागी हुए विद्यार्थियों का पंजीयन दी गई दिनाक के आधार पर कराए जाने के लिए अभियान स्तर पर कार्यवाही की जाएगी |
- आवेदन भरने की प्रक्रिया को इसी माह से शुरू किया जाएगा |
- इस योजना का कोई भी बच्चा लाभ ले सकता है, जिसने कभी भी कक्षा 9 से 12वीं के बीच पढ़ाई छोड़ दी है | उन छात्रो को कक्षा 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा |
- जो लाभार्थी योजना के अंतर्गत फार्म भरेंगे, वे मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे |
- इस योजना के लिए लाभार्थी को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा, इसका भुगतान सरकार दवारा किया जाएगा |
आ लौट चलें योजना का उद्देश्य:-
योजना का मुख्य उद्देश्य 9वीं से 12वीं पास किये बगैर ड्राप आउट छात्रों को दोबारा शिक्षा से जोडना है, ताकि वे मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठ सकें |
मध्य प्रदेश आ लौट चलें योजना के लिए पात्रता:-
- मध्य प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
- 9वीं से 12वीं पास किये बगैर ड्राप आउट छात्र-छात्राएँ |
आ लौट चलें योजना के लिए जरूरी दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्वर
आ लौट चलें योजना के लिए जरूरी दिशा-निर्देश:-
- समग्र शिक्षा अभियान मध्यप्रदेश की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी स्तर के ड्रॉप आउट छात्रों की सूची वाले डाटाबेस में नाम होना चाहिए |
- वे लाभार्थी जिनका नाम डाटाबेस में शामिल नहीं हैं, उन्हें भी परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा| उसके लिए वे संचालनालय की ड्रॉप आउट परिभाषा में आने चाहिए |
- जिला स्तरीय संकलन केन्द्र (EFA School) पर संपर्क कर जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से प्रमाणीकरण के बाद आवेदक डाटाबेस में शामिल हो सकेंगे |
- ड्राउप आउट छात्रों दवारा आवेदन MP ऑनलाइन की वेबसाइट पर किया जाएगा |
- ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्रों को अंतिम परीक्षा में शामिल होने की मूल अंकसूची और फोटो पहचान के दस्तावेज लेकर जाना होगा |
आ लौट चलें योजना की मुख्य विशेषताएँ:-
- राज्य के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना
- ड्राप आउट छात्रों को दोबारा शिक्षा से जोड़ने के लिए उन्हे राज्य ओपन स्कूल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान करना |
- राज्य मे शिक्षा स्तर मे वढ़ोतरी लाना |
- शिक्षा प्रणाली को वेहतर वनाना |
- राज्य मे बिना किसी भेदभाब के सवको समान शिक्षा उपलव्ध करवाना |
- उन बच्चों को सहायता प्रदान करना जो आर्थिक तंगी के चलते अपनी पढाई अधूरी छोड़ देते हैं |
आ लौट चलें योजना के लिए आवेदन कैसे करे:-
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को MP Online की आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा |
- उसके बाद आपको “आ लौट चलें योजना” वाले लिंक पे किलक करन है |
- अब आपके सामने आवेदन फार्म खुल के आएगा |
- जिसमे आपको दी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है, और जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने हैं |
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है |
- इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा |