EDUCATION PORTAL 3.0 MAP 0000 SAMAGRA ID UPDATE: EDUCATION PORTAL 3.0 में नए छात्रों की मैपिंग संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से यह सुविधा दी गयी थी की बिना समग्र आईडी वाले बच्चों को भी प्रवेश देकर उन्हें शिक्षा से जोड़ें, केवल समग्र आईडी न होने के कारण उन्हें प्रवेश से वंचित न किया जाये | इस ध्यान में रखते हुए कई विद्यालयों ने बिना समग्र आईडी से छात्रों की मैपिंग अपने पुतल में की थी | साथ ही यह भी कहा गया था की 7 दिवस के अंदर उनकी समग्र आईडी बनवाकर उन्हें अपडेट करना होगा ताकि सरकार द्वारा मिलने वाले योजनाओं से वंचित न हो सकें |
अब EDUCATION PORTAL 3.0 में समग्र आईडी 0000 वाले छात्रों को अपना समग्र अपडेट करने की सुविधा को पोर्टल पर जोड़ दिया गया है | अतः सभी शाला प्रभारी छात्रों की समग्र आईडी अपडेट करें ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके|
MAP 0000 SAMAGRA ID UPDATE
STEP 1: EDUCATION PORTAL 3.0 में विद्यालय आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें फिर Student Directory मेनू लिंक में जाएँ |
STEP 2 : Student Directory मेनू लिंक में छात्रों से सम्बंधित कई विकल्प मौजूद है उनमें से Map 000000000 SamagraId का चयन करें जो हाल ही में समग्र अपडेट के लिए जोड़ा गया है
STEP 3: Map 000000000 SamagraId लिंक पर क्लिक करते ही 000000 समग्र से मैप सभी छात्रों की सूचि आपकी स्क्रीन पर आ जाती है जिसके लास्ट में Update Samagra ID करने का एक ऑप्शन होता है

STEP 4: Update Samagra ID लिंक पर क्लिक करते ही उक्त छात्र की पोर्टल में दर्ज जानकारी दिखाई देती है और अंत में स्टूडेंट समग्र आईडी दर्ज करने के लिए टेक्स्ट बॉक्स दिया गया है., छात्र की समग्र आईडी अंकित कर Search Data From Samagra बटन पर क्लिक करें

STEP 5: सर्च करते ही समग्र से प्राप्त जानकारी स्क्रीन पर आ जाती है जहाँ पर उक्त समग्र आईडी से सम्बंधित कुछ जानकारी जैसे नाम, पता आदि का मिलान करने के बाद नीचे अपडेट बटन पर क्लिक कर समग्र आईडी अपडेट की जा सकती है | इस प्रकार से सभी 000000 मैप वाले छात्रों के लिए प्रक्रिया को दोहराएं|
