10TH 12TH Dummy Admit Card:- प्रत्येक वर्ष की भांति मुख्य परीक्षा से पूर्व माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा डमी प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है, सभी शाला प्रभारी अनिवार्य रूप से डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंट करें और सभी छात्रों को वितरित कर प्रवेश पत्र में हुई त्रुटियों को चिन्हित करें। डमी प्रवेश पत्र आपको पवेश पत्र में त्रुटियों को सुधारने का एक मौका देता है ताकि आने वाली मार्कशीट में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो।

डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Step 1: डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने करने MP Online पोर्टल https://mpbse.mponline.gov.in पर जाएं। 

10TH 12TH Dummy Admit Card

Step 2: शाला का मंडल कोड एवं पासवर्ड दर्ज कर लागिन करें ।

10TH 12TH Dummy Admit Card

Step 3: लागिन पश्चात साइड मेनू लिंक में मुख्य परीक्षा -डमी प्रवेश पत्र 2026 (थोक प्रिंट) पर क्लिक करें।

10TH 12TH Dummy Admit Card

Step 3: कक्षा का चयन करें और प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

10TH 12TH Dummy Admit Card

प्राचार्य द्वारा की जाने वाली कार्यवाही

  • समय से सभी छात्रों को डमी प्रवेश पत्र वितरित करें
  • सभी छात्रों को प्रवेश पत्र में दर्ज जानकारी को चेक करने के लिए कहें।
  • प्राप्त त्रुटियों के आधार पर प्राचार्य आनलाइन आवेदन कर आवश्यक सुधार करें
  • सुधार प्रक्रिया पूरी होने पर प्राचार्य घोषणा पत्र MP Online पोर्टल पर अपलोड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here