बिहार B.Ed प्रवेश परीक्षा 2019:-

नालंदा खुला विश्वविद्यालय (Nalanda Open University) ने बिहार B.Ed प्रवेश परीक्षा 2019 (Bihar B.Ed Admission 2019) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है और उसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भी आमंत्रित किए हैं | इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.biharcetbed.com/ पर बिहार B.Ed प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं |

इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पूर्व संयुक्त प्रवेश परीक्षा/Combined Entrance Test (CET) 2019 के लिए आवेदन फॉर्म/पंजीकरण फॉर्म भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आधिकारिक सूचना के अनुसार बिहार B.Ed CET 2019 परीक्षा (Bihar B.Ed CET 2019 Examination) 10 मार्च 2019 को आयोजित होने जा रही है |

बिहार B.Ed प्रवेश परीक्षा 2019 (Bihar B.Ed Admission 2019) के लिए पंजीकरण फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2019 है जबकि बिहार B.Ed प्रवेश परीक्षा 2019 (Bihar B.Ed Admission 2019) के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2019 है |

बिहार B.Ed CET 2019 परीक्षा (Bihar B.Ed CET 2019 Examination) के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद, बीएड प्रवेश के लिए काउंसलिंग सत्र मार्च 2019 से शुरू होंगे |

बिहार B.Ed प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट http://www.biharcetbed.com/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात Homepage पर बाईं ओर मौजूद “New User” लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर “Click here to apply” लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने पंजीकरण फॉर्म आएगा |
  • यहां बिहार B.Ed प्रवेश पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सभी आवश्यक विवरण भरना होगा और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा |
  • अब उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा और उसका Password बदलना होगा इसके पश्चात आवेदन फॉर्म को खोलने के लिए Login करना होगा |
  • यहां उम्मीदवारों को सभी विवरणों को सही ढंग से भरना होगा और Bihar Combined Entrance Test 2019 के लिए विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को online apply करना होगा |

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

बिहार B.Ed प्रवेश परीक्षा 2019 से जुडी महत्वपूर्ण तिथियां:-

अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि17 जनवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि21 जनवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि20 फ़रवरी 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि22 फ़रवरी 2019
प्रवेश परीक्षा की तिथि 10 मार्च 2019

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here