फाफ डुप्लेसिस ने आईपीएल 2019 के पहले मैच में जड़ा अर्धशतक

0
983
Faf Du plessis

Faf Du plessis का 2019 आईपीएल का पहला अर्धशतक

IPL 2019 के 18वें मैच में पंजाब के खिलाफ चेन्नई ने अपनी टीम में कुछ अहम बदलाव किए थे। इस मैच से पहले के चार मैचों में चेन्नई के लिए ओपनिंग बल्लेबाज शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू कर रहे थे लेकिन इस मैच में दौनी ने रायुडू को नीचे भेजा और उनकी जगह उन्होंने फाफ डुप्लेसिस को भेजा गया, ये फाफ डुप्लेसिस का IPL 2019 का पहला मैच था। फाफ डुप्लेसिस अपने कप्तान धौनी को निराश नहीं किया और इस सीजन के अपने पहले ही मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार अर्धशतक मारा.

डुप्लेसिस ने आईपीएल करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने वॉटसन के साथ पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। चेन्नई ने इस सीजन में अब तक पांच मैच खेले हैं और इससे पहले यानी चार मैचों में चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही थी। खासतौर पर टीम के ओपनर बल्लेबाज अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे थे। इस मैच में यानी पांचवें मुकाबले में Shane Watson और Faf Du plessis ने पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलाई।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को गेंदबाजी दी है. किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. हार्डस विल्जोन और मुजीब उर रहमान के स्थान पर क्रिस गेल और एंड्रयू टाय को टीम में शामिल किया गया है. दूसरी तरफ पंजाब ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और चार में से तीन मैच अपने नाम किए हैं. टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के लिए यह मैच एक तरह से घर वापसी होगा. अश्विन लंबे समय तक चेन्नई से खेले थे और वह इसी शहर से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में उन्हें इस मैदान पर किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

दोनों टीम इसप्रकार:

चेन्नई: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबति रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, स्कॉट कुग्लेन, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर.

पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाय, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here