प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

0
2302

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना (Pradhan Mantri Saubhagya Yojana):-

मोदी सरकार हमेशा वर्ष 2019 तक सभी गावों और शहरों के हर घर को रोशन करने की बात करती है | इसी दिशा में सभी गावों और शहरों के घर-2 तक बिजली पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना (Pradhan Mantri Saubhagya Yojana) की शुरुआत की है | इस योजना के तहत देश भर के गरीबों को सस्ती बिजली मुहैया कराई जाएगी |

इस योजना के तहत 31 मार्च 2019 तक हर घर में बिजली पहुंचाकर उन्हें रोशन कर दिया जायेगा | इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर को 5 LED Bulb, पंखा और 1 Battery प्रदान की जाएगी | इस योजना से शहरों और गावों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ होगा | अगले 5 वर्षों तक योजना के अंतर्गत प्रदान किए गए उपकरणों की मरम्मत का जिम्मा भी सरकार का ही होगा |

इस योजना पर कुल व्यय राशि 16 हजार 320 करोड़ रुपये अनुमानित है | फिलहाल सरकार ने इसके लिए 12 हजार 320 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है | सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से लगभग 3 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे |

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का उद्देश्य:-

  • LED बल्बों के वितरण से बिजली के बिलों में कमी आएगी |
  • बिजली का उत्पादन लक्ष्य से 12 फ़ीसदी अधिक हुआ है |
  • तेल के आयत में 10 फ़ीसदी की कमी लाना है |
  • वर्ष 2019 तक सभी गावों और शहरों के हर घर को रोशन करना |
  • 5 LED Bulb, पंखा और 1 Battery प्रदान करना |
  • पिछली सरकार की तुलना में मौजूदा सरकार ने मात्र 3 वर्षों में डेढ़ गुना ज्यादा कोयले का उत्पादन किया है |

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लिए पात्रता:-

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |
  • BPL सूची में सम्मिलित और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र होंगे |
  • इस योजना के तहत पूर्वी भारत के रहने वाले लोगों को अधिक महत्वा दिया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ ग्रामीणों के साथ-2 शहरी लोगों को भी दिया जायेगा |

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • वोटर आई डी कार्ड |
  • पैन कार्ड |
  • आधार कार्ड |
  • आवेदक अगर पिछड़े वर्ग से सम्बंधित है तो जाति प्रमाण पत्र |
  • BPL APL कार्ड |

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का बजट:-

  • योजना पर कुल व्यय राशि 16 हजार 320 करोड़ रुपये अनुमानित है |
  • सरकार द्वारा आवंटित राशि 12 हजार 320 करोड़ रुपये |
  • भारत सरकार से 60 फ़ीसदी तक का अनुदान मिलेगा जबकि विशेष श्रेणी के राज्यों को 85 फ़ीसदी तक का अनुदान मिलेगा |
  • राज्य सरकार द्वारा 10 फ़ीसदी तक का अनुदान मिलेगा जबकि विशेष श्रेणी के राज्यों को 1फ़ीसदी तक का अनुदान मिलेगा |
  • वित्तीय संस्थान 30 फ़ीसदी तक का अनुदान देंगे |

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट http://saubhagya.gov.in/ पर जाना होगा |

pradhanmantri-saubhagya-yojana

  • इसके पश्चात Guest section में Sign Up पर क्लिक करें |

  • उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर Registration Page open होगा |
  • यहाँ अपना User Name, Mobile No., Email, Password, Re-Type Password दर्ज करें और अंत में SIGN UP बटन पर क्लिक करें |

  • सफल SIGN UP के बाद आप Dashboard पर पहुँच जायेंगे | यहाँ आपको योजना से सम्बंधित अन्य कई जानकारियां प्राप्त होंगी |
  • अब आप योजना का आवेदन फॉर्म देखने के लिए सक्षम होंगे जिसे भरकर आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here