VERIFY CM RISE DIGITAL TRAINING CERTIFICATE

VERIFY CM RISE DIGITAL TRAINING CERTIFICATE– इस प्रक्रिया को तभी पूर्ण कर पाएंगे जब आप अपना CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण पूरा कर चुके होंगे और सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके होंगे इस लिए यदि आपने अभी तक प्रशिक्षण पूरा नहीं किया है और अपना सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं किया है तो नीचे बताई लिंक के माध्यम से CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण पूरा करें |

CM RISE Digital Prashikshan डिजिटल प्रशिक्षण कैसे पूरा करेंगे

  1. DIKSHA App – शिक्षक CM RISE Digital Prashikshan डिजिटल प्रशिक्षण की पूरी जानकारी PART 1
  2. DIKSHA App – शिक्षक CM RISE Digital Prashikshan डिजिटल प्रशिक्षण की पूरी जानकारी PART 2

RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण का Certificate कैसे Download करें

आप इस समय आप हैं www.enterhindi.com पर और मै हूँ विनीत राज सिंह और मै आपको लोगों को आज बताने जा रहा हूँ CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में पूरी और जरुरी जानकारी इसलिए बने रहें हमारे साथ आपके अपने www.enterhindi.com ब्लॉग पर|

उम्मीद करते हैं आपने ऊपर बताई गयी प्रोसेस के माध्यम से अपना डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण पूरा कर लिए है तो चलिए अब जानते हैं की CM RISE प्रमाण पत्र को सिग्नेचर VERIFY कैसे करना है

STEP 1:अपना प्रणाम पत्र दूसरे साथी के मोबाइल में सेंड करे,जो पास में बैठा हो या आप चाहे तो कंप्यूटर स्क्रीन में भी ओपन कर सकते हैं,एवम भेजे हुए प्रणाम पत्र के क्यूआर कोड को पॉसपोर्ट फ़ोटो के लगभग फैलाये। आपको जो प्रणाम पत्र मिला है, उसमे सबसे नीचे दाँये ओर क्यूआर कोड दिया है, उसके नीचे नंबर लिखा है उसे लिख ले। VERIFY CM RISE DIGITAL TRAINING CERTIFICATE

VERIFY CM RISE DIGITAL TRAINING CERTIFICATE

STEP 2: अब अपने दीक्षा एप को ओपन करे, उसमे क्यूआर कोड पर क्लिक करे ,और जो दूसरे को प्रणाम पत्र भेजा था, उसे स्कैन करे।

VERIFY CM RISE DIGITAL TRAINING CERTIFICATE
VERIFY CM RISE DIGITAL TRAINING CERTIFICATE

STEP 3: स्कैन करने पर वह QR कोड के नीचे लिखे हुए नंबर को मांगेगा ,जो नंबर आपने लिखा है, उसे डाल दे एवम सबमिट कर दे।

VERIFY CM RISE DIGITAL TRAINING CERTIFICATE

STEP 4: आपका प्रणाम पत्र सर्टिफाइड हो गया।आप प्रोफाइल से पुनः डाउनलोड करे।

VERIFY CM RISE DIGITAL TRAINING CERTIFICATE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here