e-Pravesh College Code and Course Code

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया मे पंजीयन (Registration) करने हेतु एमपी ऑनलाइन के पोर्टल https://epravesh.mponline.gov.in पर सर्वप्रथम ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा । मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा स्नातक स्तर (BA./BSC./B.COM. etc.) के पाठ्यक्रमो हेतु एवं स्नाकोत्तर स्तर (MA./MSC./MCOM.etc) के पाठ्यक्रमो हेतु आपको पंजीयन कराना अनिवार्य है |

आवेदक उत्तीर्ण परीक्षा एवं पात्रता अनुसार महाविद्यालय एवं पाठ्यक्रम का चयन कर कॉलेज कोड एवं कोर्स कोड (e-Pravesh College Code and Course Code) प्रविष्ट करना होता है जिसके पश्चात ही आपकी चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण मानी जाती है । छात्रों को यह सुझाव दिया जाता है की रजिस्ट्रेशन करने या करने के पूर्व कॉलेज एवं कोर्स कोड पता करके एक सूचि तैयार कर लें ताकि बाद में होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Related:-

किओस्क संचालक के लिए भी यही प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी जो कीओस्क संचालक इ-प्रवेश कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया का काम करना चाहते हैं वो भी हमारे द्वारा बताई जाने वाली प्रक्रिया को समझ लें ताकि फॉर्म भरते समय आपको असुविधा न हो और आप अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस प्रदान कर सकें ।

कॉलेज एवं कोर्स कोड पता करने की प्रक्रिया (Search e-Pravesh College Code and Course Code ) :-

STEP 1: कॉलेज एवं कोर्स कोड पता करने के लिए सबसे पहले आपको https://epravesh.mponline.gov.in/ पर जाना होगा | अब आपको इम्पोर्टेन्ट लिंक्स में जाकर Search College Code and Course Code पर क्लिक करना होगा |

Search e-Pravesh College Code and Course Code

STEP 2: नेक्स्ट पेज में दिए हुए फ़िल्टर का उपयोग करते हुए कॉलेज कोड एवं कोर्स कोड सर्च करें सर्च करते ही आपके समक्ष कलगे एवं सम्बंधित कोर्स कोड की लिस्ट स्क्रीन में प्रदर्शित होगी आप लिस्ट बनाकर नोट कर सकते हैं जो की फॉर्म भरने में मददगार साबित होगी

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

4 COMMENTS

  1. […] चॉइस फिलिंग के लिए आपको सम्बंधित कॉलेज का कॉलेज कोड एवं विषय कोड पता होना चाहिए यदि आप कॉलेज एवं विषय कोड नहीं जानते हैं तो यहाँ से जान सकते हैं, कॉलेज कोड एवं कोर्स कोड जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here