RTE Chhattisgarh Admission 2022-23:-

छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा का अधिकार (Right to Education) के तहत छात्र / छात्राओं के लिए आरटीई छतीसगढ़ प्रवेश 2022-23 (RTE Chhattisgarh Admission 2022-23) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आमंत्रित कर रही है | इच्छुक छात्र, छात्रा उम्मीदवार RTE छतीसगढ़ प्रवेश 2022-23 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट http://eduportal.cg.nic.in/Login.aspx पर जा कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं |

शिक्षा का अधिकार (Right to Education) एक तरह की सरकारी योजना है, जिसके तहत सभी बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है | छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत छात्रों को RTE छत्तीसगढ़ के लिए ऑनलाइन प्रवेश 2022 की प्रक्रिया के लिए आमंत्रित कर रही है | इस अधिनियम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में स्थित प्रतिष्ठित स्कूलों में बच्चों को प्रवेश पाने के लिए 25% कोटा आरक्षित हैं |

RTE छत्तीसगढ़ प्रवेश 2022 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण मई 2022 से शुरू होने जा रहे हैं | इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से RTE छतीसगढ़ प्रवेश 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

RTE Chhattisgarh Admission 2022 -23 के लिएआवेदन प्रक्रिया:-

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट http://eduportal.cg.nic.in/RTE/Student/Student_dashboard_D.aspx पर जाना होगा, Homepage पर “स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन” के टैब पर क्लिक करके “नया आवेदन भरें” के लिंक पर क्लिक करना है या नया आवेदन भरें पर भी क्लिक कर सकते हैं |
CG RTE Admission2021-22
  • जिसके बाद आरटीई छत्तीसगढ़ प्रवेश 2022 -23 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को देख कर आगे बढ़ना है जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है:
CG RTE Admission 2020-21 Apply Online Process
RTE Chhattisgarh Admission 2020-21
  • जिसके बाद आरटीई छत्तीसगढ़ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है:
CG RTE Admission Application Registration Form
  • जिसके बाद जिला, विकासखंड, ग्रामपंचायत, मोहल्ला आदि के बारे में जानकारी भर कर “जमा करें / Submit” बटन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसैस पूरा कर लेना |

इसके अलावा उम्मीदवार RTE Chhattisgarh Application Form 2021 के लिए FAQ पर क्लिक करके सामान्य तौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न भी देख सकते हैं |

RTE Chhattisgarh Admission एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट:-

RTE पोर्टल पर सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर लेने के बाद अपने भरे गए फॉर्म का प्रिंट आउट के लिए आवेदकों को “स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन” के मेन्यू में “भरे हुए आवेदन प्रिंट करें” के लिंक पर क्लिक करना है या फिर इस डायरेक्ट लिंक (प्रिंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म) पर भी क्लिक कर सकते हैं | जिसके बाद कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा की नीचे इमेज में है:

RTE Chhattisgarh Admission 2020-21

यहाँ पर आवेदक को अपना आवेदन क्रमांक (एप्लीकेशन आईडी) और बच्चे की जन्म तिथि एंटर करनी होगी और “आवेदन प्रिंट करें” के बटन पर क्लिक करना है |

RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति:-

RTE के अंतर्गत छात्र की पंजीयन की स्थिति ऑनलाइन जाँचने के लिए इस http://eduportal.cg.nic.in/RTE/Student/StudentRegistrationStatus.aspx लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद RTE के अंतर्गत छात्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्थिति के लिए नया पेज खुल जाएगा:

RTE Chhattisgarh Admission 2020-21

यहाँ पर आवेदक को अपना आवेदन क्रमांक (एप्लीकेशन आईडी) और बच्चे की जन्म तिथि एंटर करनी होगी और “स्थिति देखें” के बटन पर क्लिक करना है |

RTE Chhattisgarh Admission 2022-23 के लिए पात्रता:-

RTE Chhattisgarh 2020 Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदक नीचे दिये गए योग्यता मानदंड जांच सकते हैं:

  • आवेदक के माता-पिता की सालाना आय सभी स्रोतों से मिला कर 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अनाथ (Orphan) उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं |
  • इसके अनुसार सभी उम्मीदवार जिनका नाम BPL सूची में है, वे भी एडमिशन ले सकते हैं |
  • विधालय में प्रवेश के समय आवेदनकर्ता की आयु 6 से 14 वर्ष की होनी चाहिए |

RTE Chhattisgarh Admission 2022-23 के लिए दस्तावेजों की सूची:-

  1. माता-पिता की वार्षिक आय का प्रमाण-पत्र
  2. निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  3. आयु प्रमाण (आधार कार्ड / राशन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र)
  4. जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  5. अनाथालय का प्रमाण पत्र
  6. विकलांगता प्रमाण पत्र अगर बच्चा विकलांग है तो(Disability Certificate)
  7. अगर एचआईवी / कैंसर प्रभावित माता-पिता हैं तो पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट
  8. BPL कार्ड

शिक्षा का अधिकार – आरटीई अधिनियम, 2009 (RTE Act) का मुख्य उद्देश्य 14 वर्ष से कम आयु के छात्रों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराना है | वे छात्र जो सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं केंद्र सरकार उन सभी छात्रों के लिए कक्षा 8 वीं तक अनिवार्य शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए 25% सीटें आरक्षित करती है |

RTE Chhattisgarh Admission 2022-23 के लिए स्कूलों की सूची:-

उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपने पास के स्कूल की सूची ऑनलाइन भी देख सकते हैं। स्कूल की डीटेल देखने के लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक RTE Portal Chhattisgarh http://eduportal.cg.nic.in/RTE/Student/StudentRegistration.aspx पर जायें |
  • जिसके बाद ‘शाला चुनने हेतु आवश्यक जानकारी’ के सेक्शन में अपना जिला, शहरी / ग्रामीण, विकासखंड, मोहल्ला आदि चुने और नीचे दिये गए “स्कूल देखें” बटन पर क्लिक कर दें |
  • जिसके बाद स्कूलों की सूची खुल जाएगी, जहां पर आप अपने जिला के अनुसार स्कूल का चयन कर सकते हैं |

RTE Chhattisgarh Admission से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आवेदक नीचे दिये गए हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं या फिर अपनी शिकायत http://eduportal.cg.nic.in/RTE/Grievance/registration.aspx पर दर्ज करा सकते हैं |
हेल्पलाइन नंबर : 011 – 411 – 32689
ई-मेल आईडी :  edu.rte-cg@nic.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here