प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2020 (PMVVY 2020):-

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri vaya vandana yojana – PMVVY) के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://onlinesales.licindia.in/eSales/liconline के माध्यम से आमंत्रित किए जा रहे हैं | हालांकि, इच्छुक उम्मीदवार PMVVY पेंशन योजना के लिए ऑफ़लाइन भी LIC शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) का उद्देश्य 60 वर्ष की आयु हों जाने पर प्रतिमाह पेंशन सुनिश्चित करना है | इसी तरह की एक अटल पेंशन योजना भी केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है | उसमें भी व्यक्ति के वृद्ध हो जाने पर एक निश्चित पेंशन राशि प्रतिमाह दी जाती है |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) 2020 वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई पेंशन योजना है, जो 10 साल के लिए 8% प्रतिवर्ष का निश्चित लाभ प्रदान करती है | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मार्च 2020 तक उपलब्ध आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं | 27 दिसम्बर 2019 को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है | बिना आधार नंबर के उम्मीदवार योजना का लाभ नहीं ले सकते |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

  • सबसे पहले जीवन बीमा निगम (LIC) की आधिकारिक वेबसाइट https://onlinesales.licindia.in/eSales/liconline पर जाएं |
  •  LIC Plan 856 (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) के अंदर “Buy Now” के बटन पर क्लिक करें जैसा नीचे दिखाया गया है |
LIC PMVVY Plan Buy Online
  • अगले पेज पर “Click to Buy Online” बटन को क्लिक करें जिससे आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म खुल जाएगा |

LIC PMVVY Online Form
  • इस फॉर्म में अपनी जानकारी भरें जैसे कि ना, फोन नंबर, ईमेल आईडी, और जन्म तारीख और “Calculate Premium” के बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर एक OTP प्रपट होगा जिसे अगली स्क्रीन पर भरें और “PROCEED” बटन पर क्लिक करें |
  • OTP डालने के बाद अगली स्क्रीन पर “NO” सिलैक्ट करें और “Next” बटन पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपको LIC PMVVY Plan का पूरा फॉर्म दिखाई देगा जहाना पर आपको “Purchase Option”, “Pension Mode”, “Amount” and “Payment Mode” आदि का चयन करना है। इस फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बार “Calculate Premium” बटन पर क्लिक करें |
LIC PMVVY Application Form Details
  • अगले चरणों में आपको प्रीमियम की जानकारी दी जाएगी और आपको अपना आधार नंबर डालकर ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी | पेमेंट सफल होने के बाद आपको पॉलिसी नंबर दे दिया जाएगा और पूरा पॉलिसी डॉकयुमेंट आपकी ईमेल आईडी पर भेज कर दिया जाएगा |

PMVVY पॉलिसी खरीदने के लिए आपके पास आधार कार्ड होने जरूरी है | प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना के तहत आप मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना पेंशन के ऑप्शन में से किसी का भी चयन कर सकते हैं |

PMMVY पेंशन योजना 2020 की मुख्य विशेषताएं:-

  • PMMVY योजना का लाभ 10 साल के लिए लिया जा सकता है।
  • पेंशनभोगी भुगतान की आवृत्ति के रूप में मासिक / तिमाही / अर्ध वार्षिक या वार्षिक विकल्प चुन सकता है |
  • इस पीएमवीवीवाई योजना के लिए कोई GST या सेवा कर लागू नहीं है |
  • पॉलिसी के तीन साल बाद व्यक्तियों के लिए खरीद मूल्य का 75% तक का ऋण उपलब्ध होगा |
  • 10 वर्षों के बाद, अंतिम किस्त के साथ खरीद मूल्य भुगतान होगा |
  • आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80-सी के तहत इस योजना में जमा की गई राशि पूरी तरह करमुक्त है | लेकिन, जमा की गई राशि से मिलने वाले ब्याज पर पॉलिसी धारक को आयकर देना पड़ेगा |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के पेंशन विकल्प:-

प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना 2020 के तहत अब सरकार प्रति वित्त वर्ष के शुरू होने से पहले इस योजना के लिए नई ब्याज दर तय करेगी।

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मासिक पेंशन के लिए यह ब्याज दर 7.4% तय की गई है।

पेंशन विकल्पतय ब्याज दर
सालाना7.60%
छमाही7.52%
तिमाही7.45%
मासिक7.40%

PMMVY पेंशन योजना 2020 के लिए जरूरी दस्तावेज:-

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं:

  • पैन कार्ड की कॉपी
  • एड्रेस प्रूफ की कॉपी
  • आधार कार्ड या पासपोर्ट
  • चेक की कॉपी या बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी

PMMVY पेंशन योजना 2020 के लिए पात्रता:-

PMVVY के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने से पहले आवेदक नीचे बताई गई योग्यता को देख सकते हैं:

  • योजना में हिस्सा लेने के लिए कम से कम उम्र 60 साल है मतलब 60 वर्ष या इससे अधिक के सीनियर सिटीजन इसमें निवेश कर सकते हैं |
  • योजना का लाभ लेने के लिए अधिकतम उम्र की सीमा नहीं रखी गई है |
  • मासिक पेंशन के भुगतान के मामले में मिनिमम परचेज प्राइस 1.50 लाख रुपये है | यानि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का हिस्‍सा बनने के लिए साल में कम से कम 1.50 लाख रुपये का निवेश करना होगा |
  • एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपये तक ही स्कीम में निवेश कर सकता है | मतलब योजना में 15 लाख रुपए से ज्यादा निवेश नहीं किया जा सकता |

PM वय वंदना योजना पेंशन राशि भुगतान:-

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश कने के बाद निवेशक को एक निश्चित तारीख, बैंक अकाउंट और अवधि का चयन करना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपको हर महीने की 15 तारीख को पेंशन चाहिए तो इस तिथि का चयन करना होगा। इसी तरह अगर निवेशक चाहे तो पेंशन के विकल्‍प का भी चयन कर सकता है जैसे की पेंशन कैसे चाहिए मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना इनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।

अगर आपने मासिक पेंशन भुगतान के विकल्‍प का चयन किया तो हर महीने पेंशन बैंक अकाउंट में आ जाएगी। जबकि तिमाही चयन पर हर तीन महीने बाद एकमुश्‍त पेंशन मिलेगी। ठीक इसी प्रकार छमाही या सालाना विकल्‍प चयन पर क्रमश 6 या 12 महीने बाद एकमुश्‍त पेंशन मिलेगी। निवेशकों को यह जानना जरूरी है कि स्‍कीम में निवेश करने के 1 साल बाद पेंशन की पहली किश्‍त मिलती है। वहीं मासिक आधार पर पेंशन की न्‍यूनतम रकम 1 हजार रुपये जबकि अधिकतम 10 हजार रुपये है।

समय से पहले पैसे कैसे मिलेंगे:-

पीएम वय वंदना योजना में पॉलिसी में जमा पैसों की निकासी समय से पहले करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो आवेदक को पढ़ लेनी चाहिए। PMVVY स्कीम में प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल की इजाजत मिलती है। लेकिन कुछ खास मामलों में ही पॉलिसी के पैसों की निकासी हो सकती है। जैसे कि जीवनसाथी या खुद को गंभीर बीमारी होने पर पैसों की निकासी करी जा सकती है। हालांकि, इस तरह के मामलों में परचेज प्राइस का केवल 98% सरेंडर वैल्यू के तौर पर भुगतान किया जाता है।

पीएम वय वंदना योजना – LIC हेल्पलाइन:-

  • PMVVY Helpline Number – 022-67819281, 022-67819290
  • PMVVY Toll free Number – 1800-227-717
  • Pradhan Mantri Vaya Yojana ईमेल – onlinedmc@licindia.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here