Online Pan Card Ke Liye Apply Kaise Karen : पिछली पोस्ट में हमें आपको पैन कार्ड के महत्वतता के बारे में बताया था यदि आप पैन कार्ड के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ क्लीक करें | खैर पैन कार्ड कितना उपयोगी है आप जानते ही हैं यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है और आप भी पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है | तो चलिए हम आपको बताते हैं की कैसे आपको अप्लाई करना है इसके लिए जरुरी है की आप अपना कंप्यूटर आन करें और इंटरनेट चालू करें |
पैन कार्ड को पैन कार्ड की दो आधिकारिक वेबसाइटों से अप्लाई किया जा सकता है पर यहाँ पर हम आपको https://tin.tin.nsdl.com से अप्लाई करने की जानकारी बताएँगे |
Aadhar Card को PAN Card से कैसे link करें ?
सबसे पहले NDSL की आधिकारिक वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com पर जाएँ या तो google में tin tin ndsl सर्च करें और वेबसाइट के होम पेज पर जाएँ | नीचे स्क्रीन शॉट देखें इस प्रकार web Page आपको स्क्रीन में आएगा |
अब लिंक पर क्लिक करें जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है |
pan card kya hai पैन कार्ड क्या है ? पैन कार्ड क्यों और किसके लिए जरुरी है
नियम व् शर्तों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद पर क्लिक करें अब आप पैन कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पहुँच जायेंगे |अब ध्यान से नीचे बताई हुई प्रोसेस को फॉलो करते जाएँ |
STEP 1: इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें यदि आप खुद के लिए पैन कार्ड का फॉर्म भर रहे हैं तो Application Type में New Pan Indian Citizen (Form 49A) का विकल्प चुने फिर Category में Individual का विकल्प चुने फिर अपना नाम जन्म दिनांक ईमेल आई डी मोबाइल नंबर एंटर करें जैसा की फॉर्म में दिया गया है अब सुरक्षा कोड एंटर करने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करें |
यूनियन बैंक में खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें |
STEP 2: रजिस्ट्रेशन करने के बाद जनरेट होता है उसे आप कहीं नोट कर लें और आगे बढ़ें |
STEP 3: यहाँ पर तीन लाल गोले (Circle) में से एक को सलेक्ट करना पड़ेगा यदि आप पहला विकल्प सलेक्ट करते हैं तो इस प्रोसेस में आधार का ekyc सत्यापन करना पड़ेगा जिसके लिए आपके आधार में मोबाइल नंबर का लिंक होना जरुरी है यदि सत्यापन कर देते हैं तो आपको फिजिकल डॉक्यूमेंट भेजने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आपके पैसों की भी बचत होगी यह बढ़िया विकल्प है अन्यथा आप अंतिम विकल्प चुने ध्यान रहे इसमें पैन कार्ड के फॉर्म का प्रिंट लेकर फोटो और सिग्नेचर के साथ सम्बंधित डॉक्यूमेंट को NDSL के पते में भेजना अनिवार्य है
3 स्टेप में आधार नंबर को पैन कार्ड से करें लिंक आयकर विभाग ने किया अनिवार्य | Aadhar Number Ko Pan Card Se Link Karen
STEP 4: यहाँ पर अपनी बेसिक जानकारी भरें जैसे पिता का नाम अपना पता आदि ध्यान रहे वही पता एंटर करें जो आप पते के प्रमाण रूप में प्रस्तुत करेंगे
STEP 5: रेड बॉक्स के अंदर की जानकारी सामान्यतः सभी को पता नहीं होती जरुरी भी नहीं है इसके लिए आप अपना स्टेट,सिटी और एरिया सलेक्ट करें ऊपर की जानकारी खुद ही आटोमेटिक आ जाएगी |
STEP 6: पहचान,पते एवं जन्म दिनांक के लिए जो भी दस्तावेज भेजना चाहते है अपनी जानकारी के आधार पर विकल्प चुने
अब यदि सभी जानकारी आपने भर दी है तो फॉर्म को सबमिट कर दें एवं ऑनलाइन पेमेंट करें पेमेंट करने के बाद आपकी स्क्रीन में पैन ार्ड का फॉर्म आएगा उसे सेव कर लें एवं उसका प्रिंट लेकर उसमें नवीन पासपोर्ट फोटो चस्पा करें एवं अपने हस्ताक्षर करें,एवं जो भी डॉक्यूमेंट आप भेजना चाहते हैं उनको भी स्वप्रमाणित करें और NDSL के पते पर भेज दें नीचे पता दिया गया है |
एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
5वीं मंजिल, मंत्री स्टर्लिंग,
प्लॉट नं. 341, सर्वे नं. 997/8,
मॉडल कालोनी, दीप बंगला चौक के पास,
पुणे – 411 016
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें|