Olympiad Student Registration on RSK Portal: हिंदी, इंग्लिश विज्ञानं एवं गणित ओलम्पिआड सत्र 2023-24 में बच्चों का रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाना है इसके बारे में विस्तृत जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस लेख के मध्य से दी जा रही है। ओलम्पिआड सम्बन्धी राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
RSK बच्चों का रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Olympiad Student Registration on RSK Portal
STEP 1: Olympiad 2023-24 बच्चों का रजिस्ट्रेशन राज्य शिक्षा केंद्र के वेबसाइट https://www.rskmp.in/Login.aspx से किया जाना है अतः इस लिंक पर क्लिक कर आप अपने यूनिक कोड एवं पासवर्ड के सहायता से लॉगिन करें |
STEP 2: लॉगिन करते ही आपको डैशबोर्ड में मेनू पर OLYMPIAD का विकल्प मिलेगा आप उक्त लिंक पर क्लिक करें और STUDENT REGISTRATION विकल्प का चयन करें।
यदि आपके डैशबोर्ड में बच्चों की लिस्ट नहीं आ रही है तो Student Data Sync with Shiksha Portal में क्लिक करें अपने आईडी पॉसवर्ड से पुनः लॉगिन करें और aal स्टूडेंट का चयन करते हुए डाटा लिस्ट को ला सकते हैं
STEP 3: अब जिस कक्षा के बच्चे का आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं आपको उस को कक्षा का चयन करना होगा जिस उक्त क्लॉस की लिस्ट आपके स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी। अब लिस्ट में से एक्शन तब में राइट बॉक्स में क्लिक करें जिसका बच्चे का आपको रजिस्ट्रेशन करना है
STEP 4: अब चुने हुए बच्चे की आवश्यक जानकारी जो भी मांगी गयी है सावधानी पूर्वक भरें और भरने के बाद उसे वेरीफाई करते हुए नॉमिनेट बटन पर क्लिक करें |
STEP 5: नॉमिनेट बटन पर क्लिक करते ही सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन दर्ज हो जाता है। इस प्रकार आप जिस भी बच्चे का रजिस्ट्रेशन ओलम्पियाड के लिए करना चाहते हैं इस पूरी प्रक्रिया को फिर से दोहराना होगा जितने बच्चों का आप रजिस्ट्रेशन करेंगे।
[…] Olympiad 2022-23 – बच्चों का रज… […]