MPBSE स्कूल लॉगिन पासवर्ड रिसेट- मध्य प्रदेश हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल से सम्बंधित परीक्षा सम्बन्धी लगभग सभी जानकारी MPBSE पोर्टल में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से फीड की जाती हैं जैसे नामांकन, 10 एवं 12 परीक्षा फॉर्म, ग्राहिता, नामांकन कार्ड, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक परीक्षाओं की एवं अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारिया। जिसके लिए हमे संबसे पहले स्कूल मंडल कोड एवं पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर लॉगिन करना होता है। किसी कारणवस यदि आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको पासवर्ड रिसेट करना होता है MP बोर्ड परीक्षा फॉर्म एवं नामांकन फॉर्म एवं मार्गदर्शिका की जानकारी

पासवर्ड रिसेट करने के लिए शाला प्रभारी का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है जिससे की OTP प्राप्त हो सकते यदि नहीं है तो आप सम्बंधित DPI से मोबाइल नंबर चेंज करा सकते हैं |

MPBSE स्कूल लॉगिन पासवर्ड रिसेट OR फॉरगेट पासवर्ड करने की प्रक्रिया

STEP 1: https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE इस लिंक पर क्लिक करके आप MPBSE एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जा सकते हैं पोर्टल में लॉगिन करने हेतु राइट टॉप कार्नर में लॉगिन बटन का उपयोग करें |

STEP 2: अब ड्राप लिस्ट से स्कूल का चयन करें यदि स्कूल मौजूदा पासवर्ड के साथ लॉगिन करने में असमर्थ है, तो नया पासवर्ड पुनः प्राप्त करने के लिए ‘जेनरेट पासवर्ड’ लिंक का उपयोग करें।

STEP 3: इससे आप नए पेज पर पहुँच जायेंगे जहा पर आपको मंडल कोड एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा

STEP 4: सबमिट करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा उस OTP को OTP बॉक्स में दर्ज करने के साथ साथ नियमानुसार नया पासवर्ड बनायें और कन्फर्म करें।

STEP 5: इस प्रकार आप नया पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं अब पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं |

इसे भी पढ़ें

MP बोर्ड परीक्षा फॉर्म एवं नामांकन फॉर्म एवं मार्गदर्शिका की जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here