MP RTE Admission 2023 -24
मध्यप्रदेश सरकार शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में RTE के माध्यम से छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित जल्द ही किये जाने वाले हैं | इसके लिए छात्रों को पंजीकरण कर Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
इच्छुक उम्मीदवार मध्यप्रदेश के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट
https://rteportal.mp.gov.in/Lottery/Public/Application/OnlineApplication.aspx के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए MP RTE Admission 2023-24 प्रक्रिया शुरू हो गई है | मध्यप्रदेश सरकार इस वित्त वर्ष 2020-21 में प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत छात्रों के लिए RTE Madhya Pradesh Admission 2020-21 को विनियमित करने जा रहा है | इस अधिनियम के तहत राज्य सरकार ने वित्तीय रूप से गरीब परिवारों के बच्चों के मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए स्कूलों में 25% सीटें आरक्षित की हैं |
RTE 2020-21 के लिए ऑनलाइन स्कूल पंजीकरण की तिथि पूरी हो चुकी है और छात्र पंजीकरण होंगे | इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 3 आधिकारिक वेबसाइट मध्यप्रदेश सरकार शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में RTE के माध्यम से छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित जल्द ही किये जाने वाले हैं | इसके लिए छात्रों को पंजीकरण कर Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इच्छुक उम्मीदवार मध्यप्रदेश के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट
https://rteportal.mp.gov.in/Lottery/Public/Application/OnlineApplication.aspx के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
यह भी पढ़े :
RTE Admission MP 2023-24: शिक्षा के अधिकार कानून, 2011 निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश 2023-24
RTE एडमिशन 2023-24 ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे
Related- RTE मध्य प्रदेश एडमिशन 2023-24 स्कूल आईडी (कोड) कैसे पता करें
आवश्यक दस्तावेज- Eligibility & Documents for RTE MP Admission
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- पासपोर्ट फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- बीपीएल कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
MP RTE Admission 2023-24 की आवेदन प्रक्रिया:-
STEP 1: सर्वप्रथम आपको आरटीइ (RTE) के आधिकारिक वेबसाइट http://rteportal.mp.gov.in/ में जाना होगा | मुख्य प्रष्ठ में RTE Admission लिंक पर क्लिक करे |
स्टेप 2: अब आप पेज को थोड़ा स्क्रोलडोन करके आवेदन प्रक्रिया सेक्शन में आपको आवेदन पंजीयन की लिंक मिलेगी अतः नया आवेदन करने के लिए उपरोक्त लिंक पर क्लिक करें
STEP 3: जैसे ही आप आवेदन पंजीयन वाले लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप के सामने स्क्रीन पर 2023-2024 के लिए आवेदन पंजीयन हेतू दिशा निर्देश दिखाई देंगे जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ना है और साथ ही दिशा निर्देश का अनुशरण करना है |
STEP 4: 2023-2024 के लिए आवेदन पंजीयन हेतू दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आगे बढ़े बटन पर क्लिक करना है|
STEP 5: आगे बढ़े बटन पर क्लिक करते ही आप के सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आप को आरटीई ऑनलाइन आवेदन हेतु (OTP) के माध्यम से आवेदक का मोबाइल नंबर सत्यापित करना है |
STEP 6: अब आप को अपना दो बार मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड एंटर करते हुए मोबाइल पर OTP प्राप्त करने हेतु क्लिक करे बटन पर क्लिक करना है |
STEP 7: अब आप के मोबाइल पर चार अंक का OTP प्राप्त होगा जिसे कृपया ओटीपी दर्ज करें वाले बॉक्स में एंटर करके Submit OTP वाली बटन पर क्लिक करना है |
Related- RTE मध्य प्रदेश एडमिशन 2023-24 स्कूल आईडी (कोड) कैसे पता करें
STEP 8: Submit OTP वाली बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे निजी विद्यालयों में प्रवेश पाने वाले बच्चे का आधार e- Kyc करना है | जिसके लिए आप को बच्चे का आधार कार्ड नंबर एंटर करना है और आधार e- Kyc करनी है | आधार e- Kyc के लिए दो ऑप्शन दिए गए है
- OTP द्वारा e- Kyc करे
- e- Kyc through Biomatric
STEP 9: e- Kyc प्रोसेस कम्पलीट होने के आप के सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसे आप को ध्यान पूर्वक भरना है और साथ ही स्कूल सेलेक्ट करना है , और फॉर्म सबमिट करना है |
STEP 10: सफलतापूर्वक फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आप फॉर्म का प्रिंट लें और जरुरी सभी दस्तावेज की प्रतिलिपि लगाकर चुने हुए वेरिफिकेशन सेण्टर (स्कूल) में जाकर दस्तावेजों का सत्यापन अवश्य कराएँ अन्यथा फॉर्म मानी नहीं होगा और बच्चा स्कूल पाने से वंचित रह जायेगा |
RTE एडमिशन 2023-24 ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे
RTE से सम्बंधित समस्त जानकारी के लिए यह भी पढ़े :
1. RTE मध्य प्रदेश एडमिशन 2022-23 स्कूल आईडी (कोड) कैसे पता करें
2. RTE मध्य प्रदेश एडमिशन 2022-23 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
3. RTE Madhya Pradesh: RTE एडमिशन 2022-23 ऑनलाइन आवेदन
4. RTE मध्य प्रदेश एडमिशन 2022-23
3. Rte Proposal 2020-21 & 2021-22
4. RTE 2022: शुल्क प्रतिपूर्ति एवं भुगतान प्रबंधन
आवेदन हेतु पात्रता सम्बंधित जिज्ञासा :
1. वर्तमान में किस सत्र हेतु निः शुल्क प्रवेश प्रक्रिया चल रही है ?
सत्र 2022 -23 हेतु,
2. यदि सत्र 2021 -22 में ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से एडमिशन हुआ है और प्रवेश ले लिया है तो क्या अब सत्र 2022 -23 में आवेदन कर सकते हैं ?
नहीं | सत्र 2022 -23 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वह आवेदक पात्र नहीं होगा जिसने सत्र 2021 -22 की ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से आवंटित स्कूल में प्रवेश ले लिया है |
3. आरटीई के तहत किस वर्ग के बच्चो को निः शुल्क प्रवेश की पात्रता है ?
ऐसे बच्चे आवेदन हेतु पात्र है जिनके माता – पिता निम्न वर्ग से सम्बंधित हो :-
वंचित समूह
1. अनुसूचित जाति
2. अनुसूचित जनजाति
3. वनसमूह के पट्टाधारी परिवार,
4. विमुक्त जाति परिवार (विमुक्त जाति में शामिल है – बंजारा, हाबुड़ा, भाटू, चंद्रवेदिया, बैरागी, कंजर, सांसी, बनछडा, मोघिया, कालबेलिया, भानमत, बगरी,नट , पारधी, बेदिया , कुचबन्दिया, बिजोरिया , कबूतरी, संधिया, पासी एवं सनोरिया) में शामिल पालक के बच्चे|
5. निः शक्त बच्चे (मेडिकल बोर्ड से जारी प्रमाण पत्र अनुसार)
6. HIV ग्रस्त बच्चे
कमजोर वर्ग : वैध बीपीएल कार्ड/ अंत्योदय कार्ड धारी परिवार के बच्चे |
* अनाथ बच्चे (अनाथ आश्रम में पढ़ने वाले बच्चे)
बच्चे का वर्तमान फोटो, आधार नंबर, समग्र आईडी, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जिस आरछित कोटा के अंतर्गत प्रवेश हेतु आवेदन किया है उसका प्रमाण पत्र|
4. क्या आधार नंबर अनिवार्य है?
हाँ आधार नंबर अनिवार्य है |
5. निवासी होने सम्बन्धी क्या दस्तावेज आवश्यक है ?
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र| निवास प्रमाण पत्र में निवास का स्थान अंकित नहीं होने पर बीपीएल कार्ड में अंकित पता स्थानीय पता माना जायेगा |
6. जाति सम्बन्धी आवश्यक दस्तावेज?
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र|
7. मेरा बच्चा पूर्व में आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूल में निः शुल्क पढ़ रहा है तो क्या में पुनः वह किसी अन्य स्कूल हेतु आवेदन कर सकता हूं?
नहीं | आवेदक पूर्व में शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत किसी भी प्राइवेट स्कूल में निः शुल्क अध्ययन किया है अथवा कर रहा है तो वह इस हेतु पुनः आवेदन हेतु पात्र नहीं है
8. आवेदन पत्र कहाँ जमा करना होगा ?
आवेदन केवल पोर्टल पर ऑनलाइन ही दर्ज होंगे | ऑफलाइन आवेदन नहीं किये जा सकेंगे| अतः आवेदकों द्वारा किसी भी स्कूल में आवेदन की हार्ड कॉपी जमा नहीं की जाएगी | आवेदक पोर्टल पर अपना आवेदन स्वयं कर सकते हैं |
9. यदि आवेदन में कोई त्रुटि हो गयी है तो कैसे सुधार कर सकते हैं ?
आवेदन दर्ज करने के बाद प्रिंट निकल कर देख लें कि समस्त जानकारी जैसे समग्र आईडी, आधार नंबर भरे हो| स्कूलों का क्रम देख लें सभी आ रहे है एवं प्राथमिकता क्रम भी चेक कर लें| यदि किसी प्रकार की गलती है या सुधार करना है तो पोर्टल पर उपलब्ध ऑप्शन अध्यतन करें से आवेदन का सुधार कर लें इसके पश्चात ही सत्यापन कराने जाये| सत्यापन कराने के पश्चात कोई सुधार नहीं सकेगा| इसमें मोबाइल नंबर -1 पर OTP आएगा उसका उपयोग करे|
10. ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के बाद OTP प्राप्त हुआ है इसका क्या करना है?
आरटीई पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म दर्ज करने के उपरांत पालक के फॉर्म में दर्ज मोबाइल नंबर -1 पर SMS द्वारा एक OTP पासवर्ड प्राप्त होगा इसको दर्ज करने के उपरांत आवेदन की पुस्टि कर लॉक करे तभी आवेदन पत्र सेव होगा | अतः सलाह दी जाती है कि फॉर्म भरते समय मोबाइल अपने पास चालू करके रखें| इसके बाद आवेदन पत्र की पावती प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रखे सत्यापन प्रपत्र एवं आवंटन पत्र निकालते समय इसकी आवश्यकता होगी |