नया सवेरा कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

MP Naya Severa Card Kaise Download Karen– मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना, को असंगठित श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा और उन्हें सभी तरह के लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से 1 अप्रैल 2018 से पुरे मध्यप्रदेश में शुरू की गई थी | मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश जनकल्याण (संबल) पोर्टल की भी शुरुआत की गई थी | ताकि आवेदक योजनाओं के लाभ के लिए ऑनलाइन पात्रता जांच सकें, आवेदन कर सकें |

असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिकों से आग्रह किया जा रहा है कि वे अपने ग्राम पंचायत/ज़ोन में संपर्क कर योजनाओं के लाभ के लिए अपना पंजीयन करवा ले | मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत असंगठित श्रमिकों की सहायता के लिए निम्न योजनाएँ संचालित की जा रही हैं :- योजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

MP Sramik Card Kaise Nikalen
नया सवेरा कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के पंजीयन, प्रबंधन, ट्रैकिंग एवं उन्हें मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सरलीकृत एवं पारदशी र्रूप से समय सीमा सुनिश्चित करने हेतु एकीकृत पोर्टल मध्य प्रदेश सर्कार द्वारा पोर्टल जारी किया गया है . असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों की जानकारी के लिए एक एकमात्र पोर्टल है इस पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों की जानकारी ले सकते हैं ।इस पोर्टल के माध्यम से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की लाभार्थी सूचि भी देखी जा सकती है ।साथ ही निम्न प्रकार जी जानकारियां भी आप इस पोर्टल से ले सकते हैं :- नया सवेरा कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

MP Naya Severa Card Kaise Download Karen

STEP 1: फोटो युक्त श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको श्रमिक पंजीयन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sambal.mp.gov.in/ पर जाना होगा अब मुख्य पृष्ठ के मेनू में हितग्राही डैशबोर्ड पर जाएँ ।|

MP SRAMIK PANJIYAN CARD KAISE DOWNLOAD KAREN
MP Sramik Card Kaise Nikalen

STEP 2: हितग्राही डैशबोर्ड में अपना श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी 9 अंकों की समग्र आदि दर्ज करें । समग्र आईडी दर्ज करते ही श्रमिक पंजीयन का विवरण आपकी फोटो के साथ स्क्रीन पर होगा । ध्यान रहे श्रमिक पंजीयन कार्ड आप तभी प्राप्त कर सकेंगे जब आपने इसके लिए अपने लोकल ऑफिस में आवेदन किया होगा और आवेदन स्वीकार कर लिया गया होगा । एक बात और कभी कभी सर्वर की समस्या के कारन एरर मैसेज आता है इस कारन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है

सिर्फ नाम से समग्र आई डी कैसे पता करें |

MP SRAMIK PANJIYAN CARD KAISE DOWNLOAD KAREN
MP Sramik Card Kaise Nikalen

STEP 3: श्रमिक की नौ अंकों की समग्र आईडी दर्ज करते ही श्रमिक की सारी जानकारी आपकी स्क्रीन में होगी

MP Sramik Card Kaise Nikalen

साथी ही संबल कार्ड ही आप देख पाएंगे तथा साथ ही प्रिंट कर जरुरी कामों में इसका उपयोग कर सरकारी लाभों को पा सकेंगे

MP Sramik Card Kaise Nikalen
MP Sramik Card Kaise Nikalen

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here