How To Get EPF UAN Card
हेलो दोस्तों enterhindi के इस EPF & UAN सिरीज में आपका एक बार फिर से स्वागत है । दोस्तों यदि आप EPF अंशफारक हैं तो मुझे नहीं लगता की आपको ये बताने की जरुरत है की UAN कार्ड क्या है
दोस्तों EPF & UAN सिरीज के माध्यम से हमने पहले भी कई जानकारियां आप तक पहुंचाई हैं जिसमे आपको यूनिवर्सल खता संख्या यानि UAN के बारे में बताया गया है तथा उसकी महत्वत्ता के बारे में बारीकी से समझाया गया है।
फिर भी हम आपको बता दें की UAN कार्ड Employees’ Provident Fund Organisation, India द्वारा EPF अंशधारकों को जारी किया जाने वाला एक कार्ड है जिसमें EPF अंशधारकों का बारह अंकों का UAN नंबर दर्ज होता है साथ ही EPF अंशधारक का नाम और पिता का नाम लिखा हुआ होता है ।
खैर आपको UAN कार्ड को बनवाने की इतनी आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि इसे आप कभी भी जरुरत पड़ने या कार्ड खो जाने पर निकला जा सकता है ।जी हाँ दोस्तों UAN कार्ड को कभी भी कहीं से भी ऑनलाइन निकला जा सकता है ।लेकिन कैसे ? बस इसी बात पर हम आज यहाँ चर्चा करने वाले हैं ताकि आप भी जरुरत पड़ने पर अपना UAN कार्ड डाउनलोड कर सकें ।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने से पहले या की UAN कार्ड डाउनलोड करने से पहले आपको कुछ बेसिक प्रक्रियाओं से गुजरना होता है या कहा जाये तो आपको इसके बारे में बेसिक जानकारी होना चाहिए
जैसे की UAN नंबर को एक्टिवेट कैसे करना है क्योंकि बिना UAN एक्टिवेशन के आप UAN पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर पाएंगे तथा UAN पोर्टल पर लॉगिन कैसे करना है यदि आपको इन प्रक्रियाओं के बारे में नहीं पता है तो नीचे दी जा रही लिंक्स में जाकर विस्तार से पढ़ें अन्यथा आगे बढ़ें
- UAN नंबर कैसे Activate करें?
- EPF India पोर्टल पर UAN नंबर से लॉगिन कैसे करें?
- यदि यह एक काम नहीं किया तो नहीं निकाल पाएंगे कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) खाते से पैसे
EPF UAN Card Downloading Process
STEP 1:UAN कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप पोर्टल पर इस https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in लिंक के माध्यम से लॉगिन करें ।यदि आपको लॉगिन करने में समस्या आती है तो ऊपर दी गयी पोस्ट EPF India पोर्टल पर UAN नंबर से लॉगिन कैसे करें? को पढ़ें |
STEP 2: लॉगिन करते ही आपको आपकी स्क्रीन में कुछ नीचे दिए इमेज के जैसे डैशबोर्ड मिलेगा जहाँ पर मेंबर प्रोफाइल में आपको जानकारी दर्ज होगी
STEP 3:डैशबोर्ड के मुख्य मेनू में View पर जाएँ और ड्राप डाउन लिस्ट मेन UAN CARD विकल्प का चयन करें |
विकल्प का चयन करें |
STEP 4:UAN CARD लिंक पर डाउनलोड करते ही आप स्क्रीन में UAN CARD का प्रीव्यू देख सकेंगे ।प्रीव्यू के साथ ही आपको डाउनलोड व प्रिंट का विकल्प मिलेगा आप अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प का चयन कर कार्ड प्रिंट कर सकते हैं या की सॉफ्ट कॉपी रख सकते हैं |
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |
[…] अपना EPF UAN CARD कैसे Download & Print क&… […]
Una