Rajasthan Inter Caste Marriage राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना:-
राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से पिछले कई वर्षों से अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना (Rajasthan Inter Caste Marriage) चलाई जा रही है | इस योजना के माध्यम से जातियों में विवाह को लेकर हो रहे भेदभाव को खत्म करने का प्रयास कर रही है और अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी |
आज के समय में बहुत से युवा और युवती अंतरजातीय विवाह कर रहे हैं | कई बार विवाहित जोड़े के परिवार इस अंतरजातीय विवाह के पक्ष में नहीं होते हैं | जिसके वजह से कई बार विवाहित जोड़ों को अपना घर भी छोडना पड़ता है | उन्हे शादी करने के बाद कोई परेशानी ना हो इसी वजह से राज्य सरकार ने इस अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना (Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme) को राज्य में शुरू किया था |
राजस्थान सरकार की इस सरकारी योजना में मिलने वाली वित्तीय सहायता राशि का इस्तेमाल विवाहित जोड़े अपनी विवाहित ज़िंदगी में आने वाली शुरुआती परेशानियों को कम करने में उपयोग कर सकते हैं | सूत्रों के अनुसार सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना (Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme) में वर्ष 2011-2012 में 130 विवाहित जोड़ो को 65 लाख रूपये,वर्ष 2012-2013 में 175 विवाहित जोड़ों को 87 लाख 50 हजार रुपये और वर्ष 2013-14 में 261 विवाहित जोड़ों को 7 करोड़ 26 लाख रुपये प्रदान किए हैं |
अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि योजना (Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme) के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं किन्तु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को राजस्थान की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://sjms.rajasthan.gov.in/sjms/Login.aspx पर पंजीकरण करना होगा |
राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया:-
- उम्मीदवारों को सबसे पहले Rajasthan SJMS पोर्टल https://sjms.rajasthan.gov.in/sjms/Login.aspx पर जाना होगा |
- जिसके पश्चात आपको “Redirect to SSO” बटन पर क्लिक करना होगा |
- यहाँ “Registration” tab के अंतर्गत ‘Citizen‘ सेक्शन पर क्लिक करके ‘Bhamashah’ ‘Aadhaar Card’ ‘Facebook’ ‘Google’ ‘Twitter’ पर क्लिक करके एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन (SSO ID Registration) करना होगा |
- इसके पश्चात SSO पोर्टल पर अपनी आईडी और पासवर्ड (SSO ID Login & Password) से login करके SJMS Application के लिंक पर क्लिक करना है |
- राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के Registration Form में पूछी गई जानकारी ठीक से भर कर Submit बटन पर क्लिक करना होगा |
इसके अलावा उम्मीदवार अगर चाहे तो ई-मित्र केंद्र से भी अंतर जाति विवाह लाभ प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Inter caste marriage registration E-Mitra) कर सकते हैं | अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि योजना (Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme) के तहत राज्य सरकार ने विवाहित जोड़ों के लिए 5 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि वित्तीय सहायता के रूप में देने का प्रावधान रखा है, जिसमें से 2 लाख 50 हजार रूपये विवाहित जोड़ों के joint account में 8 साल के लिए fixed deposit के रूप में जमा किए जाएंगे और शेष 2.5 लाख रूपये उन्हे अपने वैवाहिक जीवन में दैनिक कार्यों के लिए प्रदान किए जाएंगे |
राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभ:-
- योजना के माध्यम से सरकार सुरक्षा देकर अंतर जाति विवाह पर समाज द्वारा लगाये गए प्रतिबंधों को दूर करने का प्रयास कर रही है |
- अंतरजातीय विवाह करने से समाज में जातिगत भेदभाव को खत्म करने में मदद मिलेगी |
- युवा युवती जो अंतर जाति विवाह करके समाज को एक करने की कोशिश करते हैं उन्हे सुरक्षा देना और प्रोत्साहन के रूप में वित्तीय सहायता देने से समाज की इस कुरीति को खत्म करने में मदद मिलेगी |
- समाज में मौजूद उंच नीच के अंतर को भी खत्म करने में भी मदद मिलेगी |
राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता मापदंड:-
- आवेदक जोड़ो को राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- आवेदक जोड़े में लड़की की उम्र कम से कम 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए |
- इस योजना का लाभ केवल वही उम्मीदवार ले सकते हैं जिन्होने पहली बार शादी की हो, दुसरे विवाह की स्थिति में वे वित्तीय सहायता राशि के पात्र नहीं होंगे |
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को 1 साल के भीतर -भीतर आवेदन करना होगा |
राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़:-
- Marriage Certificate
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- जाति प्रमाण-पत्र
- जन्म प्रमाण-पत्र
- दोनों की एक संयुक्त फोटो
- पैन कार्ड
- युवक, युवती का आय प्रमाण-पत्र
भाई में यह जानना चाहता था कि आर्य समाज का मैरिज certificate काम आ जाएगा की नहीं