मध्यप्रदेश D.El.Ed प्रशिक्षण 2019:-

राज्य शिक्षा केंद्र एवं स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश D.El.Ed प्रशिक्षण (Diploma in Elementary Education) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है | सभी इच्छुक उम्मीदवार जो शिक्षक बनना चाहते हैं, आधिकारिक वेबसाइट https://rsk.mponline.gov.in/portal/index.aspx के माध्यम से MP D.El.Ed पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

मध्यप्रदेश में यह शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम D.El.Ed (Diploma in Elementary Education), 2 वर्ष का है और मध्यप्रदेश D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रिया 17 जून 2019 से शुरू हो गई है |

यह भी पढ़ें:-

मध्यप्रदेश D.El.Ed प्रशिक्षण

मध्य प्रदेश D.El.Ed पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून 2019 है | मध्यप्रदेश D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) पाठ्यक्रम प्राथमिक उद्देश्य शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करना है और उन्हें कक्षा 1 से 8वीं कक्षा के छात्रों की कक्षाएं लेने में सक्षम बनाना है |

राज्य सरकार शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में समाज की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से सभी शिक्षकों को प्राथमिक ज्ञान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है | मध्यप्रदेश D.El.Ed का पूरा पाठ्यक्रम 4 semester की अवधि का है और परीक्षा प्रत्येक semester के अंत में आयोजित की जाएगी | उम्मीदवार 30 जून 2019 तक मध्यप्रदेश D.El.Ed पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं |

पाठ्यक्रम का नाम – Diploma in Elementry Education [D.El.Ed.]

शैक्षणिक योग्यता – मध्यप्रदेश D.El.Ed के लिए आवेदक को 12th उत्तीर्ण होना आवश्यक है |

आवेदन शुल्क –

पंजीकरण शुल्क – 50/- रुपये

प्राथमिकता चयन शुल्क – 100/- रुपये

त्रुटी सुधार शुल्क – 50/- रुपये

आवेदकों को इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके या निकटतम एमपी-ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा |

चयन प्रक्रिया –

आवेदकों का चयन मेरिट लिस्ट (merit list) और दस्तावेज सत्यापन (document verification) के आधार पर किया जाएगा |

महत्वपूर्ण तिथियां

प्रवेश हेतु पंजीकरण/त्रुटी सुधार की प्रारम्भि तिथि – 17 जून 2019

प्रवेश हेतु पंजीकरण/त्रुटी सुधार की अंतिम तिथि – 30 जून 2019

प्रथम राउंड हेतु संस्था की प्राथमिकता चयन की तिथि – 17 जून 2019 से 30 जून 2019

प्रथम राउंड के चयनित अभ्यथियों का संस्था मे प्रवेश की तिथि – 4 जुलाई 2019 से 9 जुलाई 2019

प्रथम राउंड के प्रतीक्षा सूची हेतु चयनित अभ्यथियों का संस्था मे प्रवेश की तिथि – 12 जुलाई से 17 जुलाई 2019

द्वितीय राउंड हेतु संस्था की प्राथमिकता चयन एवं त्रुटी सुधार की तिथि – 19 जुलाई से 22 जुलाई 2019

द्वितीय राउंड के चयनित अभ्यथियों का संस्था मे प्रवेश की तिथि – 26 जुलाई से 31 जुलाई 2019

द्वितीय राउंड के प्रतीक्षा सूची हेतु चयनित अभ्यथियों का संस्था मे प्रवेश की तिथि – 3 अगस्त से 7 अगस्त 2019

तृतीय राउंड हेतु संस्था की प्राथमिकता चयन एवं त्रुटी सुधार की तिथि – 9 अगस्त से 13 अगस्त 2019

तृतीय राउंड के चयनित अभ्यथियों का संस्था मे प्रवेश की तिथि – 17 अगस्त से 22 अगस्त 2019

तृतीय राउंड के प्रतीक्षा सूची हेतु चयनित अभ्यथियों का संस्था मे प्रवेश की तिथि – 27 अगस्त से 31 अगस्त 2019

मध्य प्रदेश D.El.Ed प्रशिक्षण 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://rsk.mponline.gov.in/portal/index.aspx पर जाना होगा |
  • निर्देशों को ध्यान से पढ़ें या अधिसूचना देखें |
  • यहाँ “Registration and Choice Filling” लिंक पर क्लिक करें |
  • आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को सारी जानकारी ध्यान से भरें |
  • अगर उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरते है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा | आप mp d.el.ed 2019 के लिए केवल 30 जून 2019 तक आवेदन कर सकते है |
  • अपना विवरण भरें और आवेदन पत्र जमा करें |
  • प्रपत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें |

मध्य प्रदेश D.El.Ed प्रशिक्षण पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रथम राउंड हेतु संस्था की प्राथमिकता चयन के लिए यहाँ क्लिक करें

पंजीकरण निरस्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

पंजीकरण Reprint/ प्राथमिकता चयन रसीद के लिए यहाँ क्लिक करें

पंजीकरण फॉर्म संपादित करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Password Recover करने के लिए यहाँ क्लिक करें

अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here