Happy Diwali 2022 Wishes दिवाली है अपनों का त्यौहार:-
हमारा देश भारत पर्वों अर्थात त्योहारों का देश है | ऐसा हो भी क्यों न हिन्दू मान्यता के अनुसार भारत में कुल 33 करोड़ देवी देवता हैं | यही वजह है की साल भर यहाँ त्योहारों का माहौल बना रहता है | इन सब के बीच दिवाली का त्यौहार सभी त्योहारों में सबसे ख़ास है |
इस त्यौहार की प्रसिद्धि का अनुमान आप इस बात से ही लगा सकते हैं की यह त्यौहार न केवल हमारे देश में बल्कि इसे विदेशों में भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाने लगा है | दिवाली के त्योहार को दीप पर्व अर्थात दीपों का त्योहार कहा जाता है। दिवाली के दीप जले तो समझो बच्चों के दिलों में फूल खिले, फुलझड़ियां छूटी और पटाखे उड़े |
लेकिन यह त्यौहार क्यों मनाया जाता है इसके पीछे अलग-अलग कहानियां हैं, अलग-अलग परंपराएं हैं | आइये इनमे से कुछ कहानियों और परम्पराओं के बारे में जानते हैं:-
- सभी प्रचलित कथाओं में सबसे मुख्य कथा श्री राम से जुडी है कहा जाता है कि मंथरा के गलत विचारों में आकर भरत कि माता कैकेई ने राजा दशरथ को राम को 14 वर्षों का वनवास भेजने के लिए वचन बद्ध कर लेती हैं | वहीँ वन में रावण सीता का हरण कर लेता है इस कारण राम रावण का वध कर सीता माता को छुड़ा लाते हैं | जब भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के पश्चात अयोध्या नगरी लौटे थे, तब उनकी प्रजा ने मकानों की सफाई की और दीप जलाकर उनका स्वागत किया |
- तब से यह दिन दीपावली के नाम से जाना जाता है |
- दूसरी कथा के अनुसार जब श्रीकृष्ण ने राक्षस नरकासुर का वध करके प्रजा को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई तो द्वारका की प्रजा ने दीपक जलाकर उनको धन्यवाद दिया |
- एक और परंपरा के अनुसार सतयुग में जब समुद्र मंथन हुआ तो धन्वंतरि और देवी लक्ष्मी के प्रकट होने पर दीप जलाकर आनंद व्यक्त किया गया |
Also Read:-
- Download करें WhatsApp Status और Video यहाँ क्लिक करें
- Happy Diwali Photo Images को download करने के लिए यहाँ क्लिक करें
दिवाली की शुभकामनाएं कुछ शायराना अंदाज में (Happy Diwali 2022 Wishes):-
दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना।दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गुंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम हो।अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम,
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम,
चलो मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम,
भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम।सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली… शुभ दीवालीरोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या सजी हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं।
Happy Diwali 2022 Wishes in English:-
वैसे तो हम हिंदी में दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं तो ज्यादा अच्छा लगता है, लेकिन हम इंग्लिश में भी दिवाली की शुभकामनाएं देसकते हैं इसी लिए हम इंग्लिश में भी Happy Diwali 2022 Wishes की एक लिस्ट बनाई है जो इस प्रकार है.
शुभकामना संदेश in Hindi:-
दिवाली पर कुछ ख़ास हो WhatsApp Status:-
May millions of lamps illuminate YoUr life with endless joy, prosperity, health and wealth forever.
Fire a flowerpot of happiness! Wish u and your family “SPARKLING DIWALI.”
With gleam of Diya’s
And the Echo of the Chants
May Happiness and Contentment Fill Your life.
Wishing you a very Happy and Prosperous Diwali.May you live your life like the festival of Diwali, happy healthy and wealthy.
Wish you and your family a bombastic Diwali, Have loads of fun and loads of fun.
May peace transcend the bridge- Happy DiwaliMay this Diwali bring you the utmost in peace and prosperity
You are invited to the festival of Diwali in this world, and your life is blessed.
This Diwali lets all dedicate to the Lights more than the noiseLet this Diwali burn all your bad times and enter you in good times
May peace transcend the earth.
May the festival of lights brighten up you and loved one’s lives.
Wishing u and your family a very “HAPPY DIWALI”.”May the blessings, prosperity and wealth grow in your life like the WhatsApp sharing
The festival of lights is just around the corner, wishing you all a very Happy Diwali.
[…] दिवाली 2020: इन शुभका&… […]
[…] दिवाली 2020: इन शुभका&… […]
[…] दिवाली 2020: इन शुभका&… […]
[…] दिवाली 2020: इन शुभका&… […]
[…] दिवाली 2020: इन शुभका&… […]