EPF India Portal UAN Login
दोस्तों EPF India की इस EPF & UAN सिरीज में हम www.enterhindi.com के माध्यम से EPF से जुडी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी साझा कर रहे हैं
इसलिए यदि आप EPFO से जुडी कोई भी जानकारी चाहते हैं या की यदि आप कोई ऑनलाइन (CSC ,MPONLINE , Cyber etc ) का बिज़नेस कर रहे हैं तो आप अपने कस्टमर को इस प्रकार की सेवा देना चाहते हैं तो EPF & UAN सिरीज से जुड़ें ताकि आपको EPFO & UAn से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सकें।
आज हम EPFO Employee लॉगिन क बारे में बताएँगे की कैसे आप UAn नंबर एवं पासवर्ड के माध्यम से EPF India पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं और EPFO द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं ।
Also Read:-
- कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) एवं UAN से सम्बंधित कुछ महत्त्वपूर्ण बातें जो आपको जानना चाहिए
- UAN ekyc kaise karen?
STEP 1:Google पर Epf India सर्च करें या की सीधे Browser पर
https://www.epfindia.gov.in/ URL टाइप करें |इससे Employees’ Provident Fund Organisation, India की आधिकारिक वेबसाइट आपकी स्क्रीन पर होगी अब होम पेज मेनू में OUR SERVICE में Employee Service विकल्प का चयन करें ।
STEP 2: अब आप SERVICE सेक्शन में Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) लिंक पर क्लिक करें |
STEP 3: अब आप अपना UAN NUMBER एवं पासवर्ड एंटर करें तथा नीचे दिए हुए सुरक्षा कोड को समें बॉक्स पर एंटर कर लॉगिन बटन पर क्लिक करें |
STEP 4:इस प्रकार आप अपने UAN पोर्टल पर लोफिन कर दी गयी सुवधाओं का लाभ ले सकेंगे |आपका UAN डैशबोर्ड स्क्रीन कुछ नीचे दी गयी इमेज के अनुसार ही होगा
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |
[…] EPF India पोर्टल पर UAN नंबर… […]
[…] EPF India पोर्टल पर UAN नंबर… […]