DigiGov पोर्टल में थोड़ा सा बदलाव किया गया है आप सीधे बिल फीड करेंगे तो आपको बिल सबमिट करते वक्त SNA ACCOUNT NOT MAPPED का एक एरर स्क्रीन पर देगा जिसे दूर करने के लिए आपको अकाउंट आपके पोर्टल से मैप करना होगा। SNA मैप्ड करने से पहले आपको SNA अकाउंट है क्या ये जानना चाहिए।
SNA का फुल फॉर्म Single Nodal Agency (SNA) होता है जब किसी योजना के तहत फण्ड जारी किया जाता है तो किसी एक अकाउंट में उस फण्ड को रिज़र्व कर रख दिया जाता है जिससे स्वतः mapped अकाउंट से धन राशि ट्रांसफर होती है | ठीक इसी प्रकार हमे भी अपने लॉगिन से DigiGov पोर्टल में अकाउंट को mapped करना होगा जिससे की राशि सीधे SNA अकाउंट से वेंडर अकाउंट में ट्रांसफर हो सके|

SNA ACCOUNT MAP कैसे करेंगे इसकी जानकारी यहाँ पर स्टेप के अनुसार दी जा रही है आप भी स्टेप्स को फॉलो कर अपने पोर्टल की SNA अकाउंट से मैप कर सकेंगे।

DIGI GOV SNA ACCOUNT MAPPING PROCESS

STEP 1: SNA अकाउंट मैप करने के लिए सबसे पहले तो आपको DigiGov पोर्टल में जाना होगा जिसके लिए इस लिंक https://snafms.sbi/ का उपयोग कर सकते हैं |

STEP 2: आपको राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी मेकर के आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा। लॉगिन में किसी प्रकार की समस्या हो रही हो तो इस लेख को जरूर पढ़ें SBI DigiGov में लॉगिन कैसे करें? | SBI DigiGOV पोर्टल में मेकर, अप्रूवर, वेरिफायर पासवर्ड रिसेट कैसे करें |

STEP 3: लॉगिन डैशबोर्ड आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा लेफ्ट साइड में MY MODULE में क्लिक करें

STEP 4: SNA अकाउंट मैपिंग हेतु एडमिन लिंक में क्लिक करें

STEP 5: अब DEPARTMENT CONFINURATION में क्लिक करें

STEP 6: Organiztion account mapping में क्लिक करना होगा

STEP 7: अब add बटन पर क्लिक करके अकाउंट दर्ज करना होगा हालाँकि इसमें पहलसे से SNA अकाउंट मैप है लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम यहाँ पूरी प्रोसेस साझा कर रहे हैं

STEP 8: ऐड बटन में क्लिक करने पर इस प्रकार बॉक्स ओपन होता है जिसमें आपको SNA खाते की जानकारी दर्ज करना है

STEP 9: खाता दर्ज करने के पश्चात इस प्रकार आपके पोर्टल में अकाउंट डिस्प्ले होगा जिसका मतलब है की आपका पोर्टल sna अकाउंट से मैप हो चूका है अब आप बिलिंग की प्रक्रिया कर सकते हैं।

MUST READ :-

1.SBI DigiGov में लॉगिन कैसे करें?
2SBI DigiGOV पोर्टल में मेकर, अप्रूवर, वेरिफायर पासवर्ड रिसेट कैसे करें
3SBI DigiGOV पोर्टल से सक्सेस पेमेंट रसीद कैसे निकालें

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here