CG eDistrict User Registration कैसे करें?
CG eDistrict User Registration कैसे करें– सभी राज्य e district के माध्यम से नागरिकों को विभन्न प्रकार की सरकारी नागरिक सेवाएं प्रदान करते हैं ताकि व्यक्ति को बिना परेशानी के नागरिक सेवाओं का लाभ ले सकें ठीक उसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य भी e-district के माध्यम से नागरिकों को सेवाएं प्रदान करता है। e-district के माध्यम से मुख्यतः तीनचार प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं नागरिकों के लिए प्रदान करता है जिसे प्रमाण पत्र सेवाएं, अनुज्ञप्ति सेवाएं,राजस्व सेवाएं । इन सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए दो माध्यम हैं पहला लोकसेवा केंद्र के माध्यम से या स्वयं के द्वारा ऑनलाइन आवेदन से । समय एवं धन के दुरूपयोग से बचने के लिए आप खुद ऑनलाइन आवेदन करें लेकिन उसके पहले जरुरी है की आपको आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी होना चाहिए । यदि आपके पास ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी नहीं है तो आपको चिंतित होने की जरुरत नहीं है हम अपने लेखों के माध्यम से आपको ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी देंगे । जिसके लिए प्रतिदिन हमारे द्वारा लिखे हुए लेखों को पढ़ना होगा और बताई गयी प्रक्रिया का पालन करना होगा ।
हम आपको बता दें के छत्तीसगढ़ edistrict द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको स्वयं का यूजर रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसे नागरिक पंजीयन भी कहते हैं । पंजीयन के पश्चात प्राप्त आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करने के बाद ही आप प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र होंगे ।
छत्तीसगढ़ edistrict द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं :-
प्रमाण पत्र सेवाएं
edistrict द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रमाण पत्र सेवाओं की सूचि नीचे दी जा रही है विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
अनुज्ञप्ति सेवाएं
edistrict द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुज्ञप्ति पत्र सेवाओं की सूचि नीचे दी जा रही है विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
राजस्व सेवाएं
edistrict द्वारा प्रदान की जाने वाली राजस्व सेवाओं की सूचि नीचे दी जा रही है विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
CG eDistrict पोर्टल में नागरिक पंजीयन कैसे करें
STEP 1: नागरिक पंजीयन के लिए CG EDISTRICT पोर्टल पर जाना होगा विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक करें |अब लॉगिन सेक्शन में नागरिक टैब पर क्लिक करें|
STEP 2: लॉगिन आईडी पासवर्ड होने पर यहाँ लॉगिन कर सकते हैं लेकिन आपके पास आईडी पासवर्ड न होने की स्थिति में नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा ताकि आपको आईडी पासवर्ड मिल सके ।
STEP 3: यहाँ उपयोगकर्ता अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरकर पंजीयन कर सकते हैं पंजीयन करने के बाद आपको लॉगिन आईडी क्रमण प्राप्त होगा आईडी क्रमांक एवं आपके द्वारा बनाये गए पासवर्ड को सुरक्षित रखें ताकि आप सेवाओं का लाभ लेने के लिए लॉगिन कर सकें ।
STEP 4: अब पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए फिर से पहले एवं दूर स्टेप्स को फॉलो करें और आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें । लॉगिन करने के बाद सभी सेवाओं में EDISTRICT द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की सूचि देख सकते हैं तथा यहीं से आवश्यक सेवाओं के लिए आवेदन भी कर सकते हैं ।
[…] पंजीयन या यूजर रजिस्ट्रेश&… करना होता है […]
[…] पंजीयन या यूजर रजिस्ट्रेश&… करना होता है […]
[…] पंजीयन या यूजर रजिस्ट्रेश&… करना होता है […]
Mulnivace c g raipur
Mul niwas