BYJU’S The Learning App:-

BYJU’S क्या है- कहते है की पढ़ाई को अगर लम्बे समय तक याद रखना है तो सिर्फ पढ़ने से, याद करने से और सुनने से नहीं होगा; बल्कि आप जो पढ़ते है अगर उसका picture आपके mind में animation द्वारा picturize या फ़िल्माया जाए तो वो लम्बे समय तक आपके mind में रहती है और उसे समझना भी आसान होता है | ठीक इसी scientific principle पर काम करती है BYJU’S learning app जो आज बच्चों के साथ साथ बड़ो के लिए भी एक बेहतरीन learning application साबित हुआ है |

BYJU’S एक Indian Educational Technology (EdTech) तथा Online Tutoring संस्था है जिसके द्वारा BYJU’S Classes नाम की एक Online Tutoring Platform को विकसित किया गया है, जो कई तरह के Courses तथा कई तरह के Academic Exam तथा Competitive Exam की तेयारी ऑनलाइन World Class Teacher के माध्यम से कराती है जहाँ से आप घर बैठे अपने कंप्यूटर पर या मोबाइल के माध्यम से Video Tutorial के द्वारा एग्जाम की तेयारी कर सकते है | BYJU’S Classes मोबाइल तथा कंप्यूटर दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है |

BYJU’S The Learning App मोबाइल प्लेटफार्म के लिए बनाया गया Learning Application है जिसे 2015 में Launch किया गया था | यह एक Education Tutoring App है जिसे Think And Learn Private Limited जिसके संस्थापक Byjus Raveendran है, के द्वारा Develop किया गया है | Google Play Store पर वर्तमान में (Starting2021 में) इसकी 50 Million से भी ज्यादा Download है तथा इसी Rating 4.3 है | इस App के माध्यम से BYJU’S Classes को Join करके ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है |

BYJU’S की स्थापना 2011 में हुई थी | जिसके संस्थापक तथा सीईओ Byjus Raveendran है | इसका मुख्यालय Bengaluru (Karnataka) में है | BYJU’S के Brand Ambeseder शाहरुख खान है | BYJU’S पर Class1 से लेकर Class12 तक की पढ़ाई के साथ-साथ CAT, IAS, SSC, UPSC, JEE, NEET जैसी कई सारी Government Competitive Exams की पढ़ाई होती है | यहाँ पर अलग-अलग State Boards Exam की भी तेयारी करायी जाती है |

BYJU’S का नया वैल्यूएशन जनवरी में हासिल 8 अरब डॉलर वैल्यूएशन के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा था | इसके साथ ही BYJU’S ने 10 अरब डॉलर वैल्यूएशन वाली हॉस्पिटलिटी कंपनी ओयो को पीछे छोड़ दिया था | BYJU’S अब देश में Paytm के बाद दूसरा सबसे मूल्यवान स्टार्टअप है | Paytm की वैल्यू 16 अरब डॉलर (करीब 1.21 लाख करोड़ रुपए) है |

BYJU’S को क्यों रोकने पड़े शाहरुख़ खान के विज्ञापन:-

BYJU'S क्या है

आर्यन खान के ड्रग्स केस में फसने की ख़बरों के बाद BYJU’S ने बॉलीवुड एक्टर के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है | इतना ही नहीं शाहरुख के प्री-बुकिंग ऐड की रिलीजिंग भी नहीं की जा रही है | शाहरुख की स्पॉन्सरशिप डील्स में बायजूस सबसे बड़ा ब्रांड था | इस ब्रांड को एंडोर्स करने के बदले शाहरुख को सालाना 3 से 4 करोड़ रुपए मिलते थे | वे 2017 से कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं |

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख की ट्रोलिंग शुरू हो गई थी | लोगों ने ब्रांड्स को भी टारगेट करना शुरू कर दिया था, जिनका विज्ञापन शाहरुख करते हैं | सोशल मीडिया पर लोग BYJU’S से सवाल पूछ रहे थे कि कंपनी शाहरुख को ब्रांड एंबेसडर बनाकर क्या संदेश दे रही है? क्या एक्टर अपने बेटे को यही सब सिखाते हैं |

BYJU’S Classes की विशेषताएं:-

  • इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है की यहाँ India के Top Teachers के द्वारा पढ़ाई होती है |
  • इसमें Free Demo Classes की भी सुविधा है |
  • जरुरत के अनुसार Students को अतिरिक्त सपोर्ट के लिए Extra Classes भी दिया जाता है |
  • यहाँ स्टूडेंट को अपने अनुसार Classes Timing चुनने का मोका है |
  • प्रत्येक क्लास के बाद होमवर्क भी दिया जाता है |
  • यहाँ School Syllabus के आधार पर पढ़ाई होती है |
  • यहाँ पर Monthly Test भी लिया जाता है |
  • BYJU’S Scholarship लेने का भी मौका देता है |
  • यहाँ पर Career Counselling की भी सुविधा होती है |
  • यहाँ पर स्टूडेंट को Monthly Progress Report प्रदान किया जाता है | इत्यादि

Byju’s Learning app में Register कैसे करें:-

  • Byju’s App को Download करने के बाद आपको इस App में Register करना होता है | Byju’s में Register करने के लिए आप नीचे बताये गए सभी Point को Step Wise Follow कीजिए |
  • Byju’s App को अपने Mobile में Install करने के बाद आपको इसे Open करना है और Location Access को Allow कर लेना है |
  • इसके बाद आपको अपनी Class Select कर लेनी है |
  • फिर आपको अपना नाम, Mobile Number, अपनी Gmail ID, और अपने City का नाम Fill कर लेना है और Register वाले Button पर Click कर लेना है |
  • इसके बाद आपके Register Mobile Number पर एक OTP आएगा आपने उस OTP को Enter कर लेना है |
  • अब आपको एक सवाल का जवाब देना पड़ेगा |
  • बधाई हो अब आपने Byju’s Learning App में Successfully Register कर लिया है |

इस App में आप आसानी से Online Study कर सकते है और Free में Learning से Related हजारों Videos देख सकते हैं |

Byju’s app को कैसे Use करें:-

Byju’s App पर Register करने के बाद आपको इसके Menu में ये Feature दिखाई देंगे 

  • Learning Analysis
  • Bookmarks
  • Notification
  • Parent Connect
  • Quizzo
  • Live Class 
  • Share The App
  • Contact Us
  • Subscribe Now

Learning Analysis:

इस Feature की मदद से आप अपनी Learning की पूरी Analysis कर सकते हैं |

Bookmark:

Bookmark वाले Option में आपने जो भी Bookmark किये हैं वो सभी यहाँ पर देखने को मिल जायेंगे |

Notification: 

Notification में आपको जिनते भी Notification Application के द्वारा मिलते हैं वो सभी देखने को मिल जायेंगे | 

Parent Connect: 

Parents Connect में आप अपने Parent को Connect कर सकते हैं जिससे आपके Parents को आपकी Progress के बारे में पता रहे | इसके लिए आपको अपने Parent के फ़ोन में एक App Download करने के लिए आएगा |

Quizzo: 

वाले Feature में आपको ढेर सारे Quiz देखने को मिल जायेंगे | आपको जिस भी Subject का Quiz चाहिए उसे Select कर लेना है और फिर Play वाले Option पर Click कर लेना है |

अब Continue पर Click कीजिए यह आपके प्रतिद्वंदी को Search करता है और जैसे ही Match होता है यह आपको बता देगा कि आपने कितने सवालों का जवाब सही दिया और कितने का गलत |

Live Class:

Live Class वाले Option में आप जितनी भी Live Class चल रही हैं उनके बारे में जान सकते हो और आप इन Class को Reserve भी कर सकते हो |

Share the app, Contact Us, Subscribe Now: 

Share The App वाले Option से आप इस App को अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हो |

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here