प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना:-
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Scheme) के लिए पोर्टल (http://pmkisan.nic.in/) की शुरुआत की गई है | अब किसान आधिकारिक वेबसाइट पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं |
प्रधानमंत्री किसान योजना 2019-20 के तहत, सरकार सभी छोटे और सीमांत किसान परिवारों को 3 बराबर किस्तों में 6000 रुपये प्रति वर्ष की आय सहायता प्रदान करने जा रही है | आधिकारिक पोर्टल पर किसानों के नाम दर्ज करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2019 है जबकि धन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया 28 फरवरी 2019 से शुरू होगी |
2 हेक्टेयर (5 एकड़) तक की संयुक्त भूमि का स्वामित्व रखने वाले सभी किसान प्रधानमंत्री किसान योजना 2019 के तहत सहायता प्राप्त कर सकते हैं | PM-KISAN केन्द्र द्वारा प्रायोजित एक योजना है, जिसका वित्त पोषण पूर्णतः अर्थात लगभग 100% भारत सरकार द्वारा होता है और जो 1 दिसंबर 2018 से प्रचालन में है |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की लाभार्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर 26 जनवरी 2019 से ऑनलाइन डाउनलोड / प्रिंट या चेक करने के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची:-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसान परिवार 2000/- रुपये की 3 समान किस्तों में सहायता प्राप्त कर सकते हैं | दिशानिर्देशों के अनुसार, प्रधानमंत्री-किसान (PM-KISAN) योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं |
सभी राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश उन किसान परिवारों की पहचान करेंगे जो योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार समर्थन के पात्र हैं | आधिकारिक पोर्टल पर लाभार्थी सूची में नाम की जांच करने की पूरी प्रक्रिया निम्नानुसार है:-
- सर्वप्रथम आवेदक को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.nic.in/ पर जाना होगा |
- इसके पश्चात Homepage पर Header में मौजूद LG DIRECTORY लिंक पर क्लिक करना होगा |
- या सीधे यहाँ क्लिक करें
- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) 2019 की ग्राम सूची दिखाई देगी |
- यहां उम्मीदवार राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक, गांव का नाम चुन सकते हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक कर सकते हैं |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी | पहली किस्त वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1 दिसंबर 2018 से 31 मार्च 2019 की अवधि के मध्य प्रदान की जानी है |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की PDF फाइलें अंग्रेजी और हिंदी संस्करणों में आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं :-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की PDF File (in English)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की PDF File (in Hindi)
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |
Chakai jokihat araria bihar 854329
मेरे पिता जी ChT rtd हैं उनकी पेंशन 25000से अधिक है क्या वे इस योजना का लाभ के सकते हैं या नहीं
2 हेक्टेयर (5 एकड़) तक की संयुक्त भूमि का स्वामित्व रखने वाले सभी किसान प्रधानमंत्री किसान योजना 2019 के तहत सहायता प्राप्त कर सकते हैं
pm kishan sammaan nidhi webside nhi khul rehi hai
Vishesh ji Abhi site par kuch kaam chalraha hai isliye nahi open hoarhi hai.
Pm Kishan sammaan nidhi webside nahi Khul rahi hai
https://pmkisan.nic.in/
[…] प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना… […]