Aryan Khan Biography in Hindi:-
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले Shahrukh Khan के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों विवादों में है | दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार रात मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप चल रही हाई प्रोफाइल ड्रग्स पर छापेमारी की | छापेमारी में एनसीबी ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा भी किया है | छापेमारी के दौरान कोकेन, हशीश और एमडी ड्रग्स बरामद किया गया है | कई मीडिया रिपोट्स में दावा किया जा रहा है कि आर्यन खान से भी क्रूज ड्रग मामले में पूछताछ की जा रही है | एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि आर्यन खान पर किसी भी आरोप में मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही उसे अब तक गिरफ्तार किया गया है |
आर्यन ख़ान को मुंबई गोवा क्रुज़ पर ड्रग्स के साथ पकड़ा हैं | उनके साथ दिल्ली से तीन बड़े बिज़नेसमैन की तीन बेटियां भी थी, दिल्ली से ये कौन लोग है इसका खुलासा एनसीबी ने नहीं किया है | आर्यन के साथ शक्ति कपूर का लड़का सिद्धार्त कपूर भी पकड़ा गया है | सूत्रों के हवाले से ख़बर है की आर्यन की जल्द गिरफ़्तारी हो सकती है |
आर्यन खान का शुरुआती बचपन:- Aryan Khan Biography in Hindi
आर्यन खान का जन्म 13 नवंबर 1997 को मुंबई में हुआ था | आर्यन खान के पिता का नाम शाहरुख़ खान है | शाहरुख़ खान बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक है | आर्यन खान की माता का नाम गौरी खान है | आर्यन खान की बहन का नाम सुहाना खान और भाई का नाम अब्राम खान है | आर्यन खान अपने भाई-बहनों में सबसे बड़े है | आर्यन ने 4 साल के उम्र में ही बॉलीवुड में डेब्यू कर दिया था | “कभी ख़ुशी कभी ग़म के गाने में जो लड़का दिखता है ये यही आर्यन खान ही है | बहुत कम लोग जानते हैं कि आर्यन खान करण जौहर की कभी खुशी कभी गम में एक बाल कलाकार के रूप में दिखाई दिए हैं। उन्होंने शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर कभी अलविदा ना कहना में भी काम किया। एक बार उन्होंने अपने पिता को बताया कि वह एक निर्देशक और लेखक बनना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि बचपन से ही उन्हें फिल्म व्यवसाय में रुचि है।
आर्यन खान की शिक्षा:- Aryan Khan Biography in Hindi
आर्यन खान ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की हुई है | इसके अलावा आर्यन खान ने लंदन के सेवेनओक्स स्कूल में भी पढ़ाई की है | सेवनोक्स स्कूल इंग्लैंड के महँगे और मशहूर स्कूल में से एक है। इसकी सालाना बोर्डिंग फीस 43,353 यूरो भारत में सालाना 36 लाख़ रुपये है | अगर आर्यन की पूरी फ़ीस जोड़ दे तो करोड़ रुपये से कही ज्यादा ही होंगे | साथ ही आर्यन खेल कूद में भी आगे है उन्होंने 2015 (Taekwondo) में ब्लैक ब्लैक बेल्ट जीता था ये मैच मुंबई में हुआ था |
आर्यन खान ने साल 2016 ने अपना स्नातक अमेरिका के लॉस ऐंजल्स (University of Southern California School of Cinematic Arts) में दाखिला लिया और स्नातक की शिक्षा हासिल की | इसी साल अगस्त में आर्यन ने अपना डिग्री लिया है | उसके बाद अपने दोस्तों के साथ इंस्टा पर एक तस्वीर डाली थी जो खूब वायरल हुआ था | University of Southern California’s School of Cinematic Arts की सालाना फ़ीस $ 79 ,063 है |
आर्यन खान करियर:-
आर्यन खान ने साल 2001 में बतौर बाल कलाकार बॉलीवुड की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम किया | पढ़ाई के दौरान ही आर्यन खान ने फिल्म मेकिंग से जुड़ी चीजें सीखना शुरू कर दी थी | साल 2006 में आर्यन खान ने फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में भी बतौर बाल कलाकार कम किया | अभिनय के आलवा आर्यन खान ने अलग-अलग फिल्मों के लिए अपनी आवाज भी दी है | आर्यन खान को फिल्म ‘The Incredibles’ और ‘Hum Hain Lajawab’ में आवाज देने के लिए सर्वश्रेष्ठ डबिंग बाल कलाकार के पुरूस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है | आर्यन खान ने फिल्म Lion King और Simba के लिए भी अपनी आवाज दी है | आर्यन खान ने साल 2010 में महाराष्ट्र ताईक्वांडों प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था | आर्यन खान मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट विजेता हैं |
आर्यन खान के विवाद:-
2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन मुंबई से गोवा जा रही cruise में Narcotics Control Bureau (NCB) टीम ने छापा मारा था | इस क्रूस पर बॉलीवुड के बहुत सारे सितारों के साथ साथ बिजनेस और फैशन वर्ल्ड के भी बहुत सारे लोग पार्टी कर रहे थे। एनसीबी के छापा मारने पर यह बात सामने आई कि इस पार्टी में भारी मात्रा में कोकीन, एमडी, एमडीएमए, ड्रग्स जैसी चीजों का प्रयोग हो रहा था और सभी सेलिब्रिटीज ने ड्रग्स का सेवन भी किया था |
एनसीबी ने जिन लोगों को अपने गिरफ्तार किया है उन लोगों में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का भी नाम शामिल है | एनसीबी ने आर्यन खान को पार्टी में होने की वजह से गिरफ्तार कर लिया है और अभी उनसे पूछताछ की जा रही है |
इसके अलावा आर्यन खान एक MMS को लेकर भी सुर्ख़ियों में आ चुके हैं | इस MMS में आर्यन खान की तरह दिखाई देने वाला एक लड़का था | हालांकि बाद में वीडियो के फेक होने की पुष्टि की गई थी |
Frequently Asked Questions(FAQs):-
आर्यन खान कौन है ?
शाहरुख़ खान के बेटे
आर्यन खान की उम्र कितनी है ?
21 साल
आर्यन खान की हाइट कितनी है ?
5 फुट 11 इंच